सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी (Certificate Course in Photography After 10th,12th)

कक्षा 12वीं के बाद छात्र निम्नलिखित कोर्सेस देख रहे होते हैं ताकि वह चुन सकें कि वह किस विषय में अध्ययन करना चाहते हैं और किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। कई छात्र अकादमी कोर्सेस के साथ कुछ अन्य कोर्सेस करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र ऐसे विषय के बारे में सोचते हैं जिसकी स्किल्स वह सीख सकें। मुख्य तौर पर वह ऐसे कोर्स ढुंढ रहे होते हैं जो उन्हें पसंद जिनका उन्हें शौक है। आज के युग की बात करें तो ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा जिसे फोटोग्राफी का शौक नहीं होगा। स्मार्टफोन की इस दुनिया में सभी लोग इधर उधर खूबसूरत चीजे देख कर उनकी फोटो लेना चाहते हैं। हम सभी चाहते हैं कि हम प्रोफेशनल की तरह फोटो लें। यदि आप भी उन्ही लोगों में से एक हैं जिन्हें फोटोग्राफी का शौक है तो ये कोर्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इस कोर्स के माध्यम से न सिर्फ फोटोग्राफी एक हॉबी की तरह सीखेंगे बल्कि आप इसके बा इस कोर्स में अपनी करियर भी बना सकते हैं। इसी के साथ आपको बता दें इस क्षेत्र में कई अच्छे करियर ऑप्शन हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी कोर्स 6 महीने के ऑफलाइन कोर्स है। ऑनलाइ मोड में ये कोर्स कुछ घंटों और महीनों का होता है। कोर्स की अवधि संस्थान पर आधारित है कि वह कितने महीने का कोर्स ऑफर करता है। इस कोर्स में छात्रों को फोटोग्राफी के एंगलों, एडिटिंग, टेक्निक्स, फोकस और ऑटो एंड मैनुअल मोड के बारे में ज्ञान देते हैं। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 8 हजार से 1.30 लाख तक जा सकती है। ये बात संस्थान और उसकी रैंकिंग पर निर्भर करता है। इसी के साथ संस्थान सरकारी है कि प्राइवेट इस बात पर भी कोर्स की फीस निर्भर करती है। इस कोर्स को करने के बाद आप 3 से 8 लाख तक सालाना कमा सकते हैं। कोर्स की खास बात ये है कि ये कोर्स आप अपनी अन्य पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी (Certificate Course in Photography After 10th,12th)

सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी : योग्यता

फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट कोर्स छात्र कक्षा 10 वीं और 12 वीं के बाद कर सकतें है।

किसी भई स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स को कर सकता है।

मुख्य तौर पर ज्यादातर संस्थान हैं जो कक्षा 12वीं के बाद ही इस कोर्स में प्रवेश देते हैं।

सर्टिफिकेट इन फोटोग्राफी : टाइप्स

  1. फैशन फोटोग्राफी
  2. पोर्ट्रेट फोटोग्राफी
  3. ट्रैवल फोटोग्राफी
  4. फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी
  5. प्रोडक्ट फोटोग्राफी
  6. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी

सर्टिफिकेट इन फोटोग्राफी : सिलेबस

  • प्रिंसिपल ऑफ फोटोग्राफी
  • वर्किंग विद आईएसओ एंड एक्सपोजर
  • एपर्चर एंड शटर स्पीड
  • ऑटो एंड मैन्युअल फोकस
  • फ्रेमिंग एंड कंपोजिशन
  • डेप्थ ऑफ फिल्ड
  • आउटडोर फोटोग्राफी
  • पोर्ट्रेट एंड प्रोडक्ट फोटोग्राफी
  • फंडामेंटल ऑफ फोटो एडिटिंग
  • स्टूडियो लाइटनिंग टेक्निक


सर्टिफिकेट इन फोटोग्राफी : कॉलेज एंड फीस

  1. डिपार्टमेंट ऑफ फिल्म टीवी एनिमेशन स्टडीज, भारतीय विद्या भवन : 55000 रुपये
  2. पर्ल अकैडमी वेस्ट केंपस : 4,30,000 रुपये
  3. आरके फिल्म एंड मीडिया अकैडमी : 70,000 रुपये
  4. एनआरएआई स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन : 30,000 रुपये
  5. जगन्नाथ यूनिवर्सिटी : 55000 रुपये
  6. एजेकेएल मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर : 70000 रुपये
  7. सेंटर ऑफ रिसर्च इन आर्ट ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन : 80,000 रुपये
  8. सर जेजे इंस्टीट्यूट आफ अप्लाइड आर्ट : 45000 रुपये
  9. कालिंदी कॉलेज : 12000 रुपये
  10. श्री अरबिंदो सेंटर फॉर आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन : 3,00,000 रुपये
  11. स्कूल आफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी : 30,000 रुपये
  12. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन : 25,0000 रुपये
  13. इंटरनेशनल मीडिया इंस्टीट्यूट 80,000 रुपये
  14. रघु राय सेंटर फॉर फोटोग्राफी : 2,00000 रुपये
  15. जेवियर इंस्टीट्यूट आफ कम्युनिकेशन : 1,20,000 रुपये
  16. इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ विजुअल इफेक्ट एंड : 10,000 रुपये
  17. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज :6,000 रुपये

सर्टिफिकेट इन फोटोग्राफी : डिस्टेंस लर्निंग कॉलेज और फीस

  1. एएएफपी (AAFT), नोएडा : 58,000 रुपये
  2. नेशनल एकेडमी ऑफ फोटोग्राफी, कलकत्ता : 7,000 से 11,000 रुपये
  3. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली : 1 से 4 लाख रुपये

सर्टिफिकेट इन फोटोग्राफी : ऑनलाइन कोर्स, संस्थान और फीस

फोटोग्राफी मास्टर : क्लास 1.1 कंपलीट गाइड ऑफ फोटोग्राफी
संस्थान - Udemy
अवधि- 13.5 घंटे
फीस - फ्री

कैमरा एक्स्पोज़र एंड फोटोग्राफी
संस्थान - कोर्सेरा
अवधि- 18 घंटे
फीस - फ्री

फोटोग्राफी मास्टर : क्लासेस एंड कंपलीट गाइड टू फोटोग्राफी
संस्थान - Udemy
अवधि- 23.5 घंटे
फीस - 455 रुपये

इंट्रोडक्शन टू डिजिटल फोटोग्राफी
संस्थान - एलिसन
अवधि- 1.5 से 3 घंटे
फीस - फ्री

फोटोग्राफी टेक्निक्स : लाइट कंटेंट एंड शेयरिंग
संस्थान - कोर्सेरा
अवधि- 24 घंटे
फीस - फ्री

फंडामेंटल्स ऑफ फोटोग्राफी
संस्थान - क्रिएटिवलाइव
फीस - फ्री

फंडामेंटल्स ऑफ डीएसएलआर फोटोग्राफी क्लास ऑनलाइन
संस्थान - स्किलशेयर
अवधि- 1 घंटा 20 मिनट
फीस - फ्री

बिगनर विद न कैनन एसएलआर डिजिटल फोटोग्राफी
संस्थान - Udemy
अवधि- 1 घंटा
फीस - 819 रुपये

प्रोफेशनल फोटोग्राफी कोर्स
संस्थान - न्यू यॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी
फीस - फ्री

फ्री फोटोग्राफी कोर्स
संस्थान - एमआइटी
अवधि- 15 हफ्ते
फीस - फ्री

ऑनलाइन फंडामेंटल्स ऑफ फोटोग्राफी
संस्थान - क्रिएटिवलाइव
अवधि- 24 घंटे
फीस - 4311 रुपये

फोटोग्राफी मास्टरक्लासेस 2.0 कंपलीट गाइड टो फोटोग्राफी
संस्थान - Udemy
अवधि- 21 घंटे
फीस - फ्री

सर्टिफिकेट इन फोटोग्राफी : जॉब प्रोफाइल और वेतन

ग्राफिक डिजाइनर : 3 लाख से 10 लाख तक सालाना
वेब डिजाइनर : 3.50 से 7 लाख तक सालाना
2D और 3D एनिमेटर : 2.50 लाख से 10 लाख तक सालाना
लेक्चरर : 2 लाख से 7 लाख तक सालाना
3D मॉडलेर : 2.50 लाख से 8 लाख तक सालाना

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Certificate course in Photography is a 6 month offline course and a few hours to month in online mode. Student can opt this course after class 10th and 12th. One can earn around 3 to 8 lakh annually after completing this course.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+