आर्ट भारत में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला कोर्स में से एक है। आर्ट एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जिसमें कई तरह की कला समाहित है। भारत में करीब एक हजार से ज्यादा कॉलेज होंगे जो छात्रों को आर्ट से जुड़े कोर्स करवाते हैं। इन कोर्स में डिग्री और डिप्लोमा के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स भी शामिल हैं। आर्ट के क्षेत्र में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला कोर्स है पेंटिग। इस समय कई ऐसे संस्थान है जो छात्रों को पेंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। जिन छात्रों को आर्ट बनाने में दिलचस्पी है, रंगों का इस्तेमाल जानते हो और क्रिएटिव सोच रखते है उन छात्रों को लिए ये एक अच्छा कोर्स हो सकता है। छात्र इन सर्टिफिकेट कोर्स को अपनी अन्य पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं। इससे उनकी पेंटिंग स्किल्स और अधिक डेवलप होंगी और इसके बाद वह एड़वांस कोर्सेस के लिए आवेदन कर उच्च शिक्षा इसी क्षेत्र में पूरी कर एक सफल आर्टिस्ट बन सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन पेंटिंग 1 साल का प्रोग्राम है। जिसे छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। ये कोर्स छात्र अपनी अन्य डिग्री की पढ़ाई के साथ भी कर सकता है। इस इस कोर्स के माध्यम से छात्र कई तरह की कला के बारे में सीखते हैं। रंगों के प्रयोग किस तरह किया जाना चाहिए, अलग- अलग प्रकार के रंगों से किस तरह अलग तरह की पेंटिंग बनाई जा सकती है और विशेष पेंटिंग टेक्निक्स क्या है आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं। आइए कोर्स के बारे में और अधिक जाने।
सर्टिफिकेट इन पेंटिंग कोर्स की योग्यता
पेंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकता है।
सर्टिफिकेट इन पेंटिंग कोर्स सिलेबस
इंट्रोडक्शन टू लर्निंग लुक एट द विजुअल आर्ट
कंपोजीशन
स्पेस
फोर्म
टोन
कलर
सब्जेक्ट मैटर
ड्राइंग एंड इट्स परपज
लुकिंग एट प्रिंट
सर्टिफिकेट इन पेंटिंग : कॉलेज
आर्टेमिसिया कॉलेज ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन - ACAD
इंदौर, मध्य प्रदेश
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय - बीएचयू
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय - इग्नू
मैदान गढ़ी, नई दिल्ली, दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय ललित कला अकादमी - IFAA
इंदौर, मध्य प्रदेश
जामिया मिलिया इस्लामिया - JMI
ओखला, दिल्ली
उत्तर पूर्व सीमांत तकनीकी विश्वविद्यालय - एनईएफटीयू
अरुणाचल प्रदेश
सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन
सर्टिफिकेट इन पेंटिंग कोर्स के बाद स्कोप
जिन छात्रों को पेंटिंग में दिलचस्पी है और वह इस क्षेत्र में पूरी तरह से अपना करियर बनाने चाहते हैं तो वह छात्र कोर्स पूरा होने के बाद उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। जिसके कोर्सेस कुछ इस प्रकार हैं।
बीएफए इन पेंटिंग
एमएफए इन पेंटिंग
एमवीए इन पेंटिंग
पीडी डिप्लोमा इन पेंटिंग
पीएचडी इन पेंटिंग
सर्टिफिकेट इन पेंटिंग के बाद जॉब प्रोफाइल
आर्टिस्ट
विजुलाइजिंग प्रोफेशनल
ऑर्ट क्रिटिक
डिजाइन ट्रेनर
ऑर्ट प्रोफेशनल
सर्टिफिकेट इन पेंटिंग के बाद जॉब क्षेत्र
एकेडमिक इंस्टीट्यूट
फिल्म इंडस्ट्री
ओल्ड आर्टीफैक्ट म्यूजियम्स
आर्ट्स कंटेंट राइटिंग
न्यूज एंड मीडिया इंडस्ट्री
ऑर्ट एंड गैलरी सेंटर
मैगजीन पब्लिकेशन हाउसेस