भारत में कई छात्र हैं जो मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं। मैनेजमेंट कोर्स को हायर सैलरी वालें कोर्सेस की गिनती में आता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र अपने पसंद के मैनेजमेंट कोर्स में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। सबको लगता है कि मैनेजमेंट कोर्सेस केवल बीए और एमए लेवल पर किया जा सकता है लेकिन आपको बता दें कि मैनेजमेंट कोर्सेस में कई सर्टिफिकेट कोर्स हैं जो छात्र कक्षा 12वीं के बाद भी किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इन सर्टिफिकेट कोर्सेस के माध्यम से छात्र आगे की पढाई भी मैनेजमेंट में कर सकते हैं। इस मैनेजमेंट कोर्सेस में से एक कोर्स है ऑफिस मैनेजमेंट का कोर्स जो छात्र कक्षा 10 वीं और 12वीं के बाद सर्टिफिकेट लेवल पर कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद से छात्र बीबीए, बीए इन ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स भी कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन ऑफिर मैनेजमेंट कोर्स छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं इस कोर्स की अवधि कुछ घंटों से लेकर 1 साल तक की हो सकती है। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि शिक्षण संस्थान पर आधारित होती है कि वह कितने समय का कोर्स ऑफर करना चाहता है ये उसके प्रोग्राम पैर्टन पर निर्भर करता है। इस कोर्स में ऑफिस मैनेजमेंट से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है। ऑफिस को कैसे मैनेज किया जाता है, उसकी प्लानिंग और सिक्योरिटी और सेफ्टी के साथ काम को कैसे प्लान किया जाए आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में छात्रों की मैनेजमेंट स्किल्स को डेवलप होती है। आइए जाने कोर्स से जुड़ी अन्य बातें।
सर्टिफिकेट इन ऑफिस मैनेजमेंट
ऑफिस मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स लेवल का कोर्स है। जिसकी अवधि कुछ घंटों से लेकर 1 साल तक की हो सकती है। ऑफिस मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स केरने के दो ऑप्शन है, वह ये कोर्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ में कर सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। इस कोर्स की फीस 2000 से शुरू होकर 40, हजार तक जा सकती है। ऑनलाइन कोर्स और ऑफलाइन कोर्स की फीस अलग- अलग होती है। कोर्स की पूरी तरह से संस्थान आधारित होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र चाहें तो नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि वह चाहें तो उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी करने पर छात्र साल का करीब 1 लाख से 4 लाख तक कमा सकते हैं। अनुभर के आधार पर सैलरी में भी बढ़ौतरी होती है।
सर्टिफिकेट इन ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स की योग्यता
ऑफिस मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए छात्रों के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है। ताकि वह कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।
सर्टिफिकेट इन ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स : प्रवेश प्रक्रिया
- ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में सर्टिफिकेट इन ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए छात्रों को संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़कर भरना है।
- सारी जानकारी भरने के बाद छात्रों को मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
- इसके बाद छात्रों को कोर्स का आवेजन शुल्क/ फीस भर के सबमिट करना है।
- मुख्य तौर पर इन कोर्सेस में प्रवेश मेरिट बेस पर किया जाता है।
ऑफलाइन मैनेजमेंट कोर्स: कॉलज और फीस
- सर्टिफिकेट कोर्सेज इन ऑफिस मैनेजमेंट, गुजरात यूनिवर्सिटी : 1500 रुपये
- सर्टिफिकेट कोर्सेज इन ऑफिस मैनेजमेंट सीओएम16, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी : 2100 रुपये
- सर्टिफिकेट इन ऑफिस मैनेजमेंट, एसएएम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल : 900 से 5000 रुपये
- न्यू दिल्ली वाईएमसीए
- आईएचएम चेन्नई- इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन
- लोयोला कॉलेज
ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑफिस मैनेजमेंट
1). ऑफिस मैनेजमेंट
संस्थान का नाम : लर्नडायरेक्ट
कोर्स फीस : £17.79
2). प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट
संस्थान का नाम : एमिटी प्रोएक्स
कोर्स फीस 12,000 रुपये
3). ऑफिस मैनेजमेंट स्किल्स - लेवल 3 कोर्सेज
संस्थान का नाम : डिस्टेंस, लर्निंग सेंटर
कोर्स की फीस : £250.00
4). सर्टिफिकेट III इन ऑफिस मैनेजमेंट
संस्थान का नाम : एमआई कॉलेज फ्रंट
कोर्स फीस : 1450 से 1700 रुपये
5). ऑफिस मैनेजमेंट
संस्थान का नाम : ओपन लर्निंग
कोर्स की फीस : मुफ्त