सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म (Certificate in Journalism After 12th)

कक्षा 12वीं के बाद छात्र अक्सर ही इस दुविधा में रहते हैं कि वह क्या करें और किस विषय में प्रवेश लें और किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। ये समय छात्रों के लिए एक चिंता का समय होता है। छात्रों के पास कई ऑप्शन होते है जिसमें वह प्रवेश ले सकते हैं। भारत में डिग्री के अलावा कई संस्थान है जो कई अच्छे और फेमस विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाते हैं। उन्हीं कोर्सेस में से एक कोर्स है सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म। मास कम्युनिकेशन कोर्स का सबसे मुख्य विषय है। इस कोर्स की हाल के समय में सबसे अधिक डिमांड हैं। इन कोर्स के माध्यम से छात्र न्यूज और टीवी में जाकर काम कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म कोर्स 1 साल का सर्टिफिकेट लेवल का कोर्स है जो कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स की परीक्षा सेमेस्टर और वार्षिक तौर पर आयोजित की जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र मीडिया फिल्ड में अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स की फीस 5 हजार से शुरू होकर 2 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस कुछ संस्थान में ज्यादा होती है। कोर्स की फीस संस्थान के प्राइवेट और सरकारी होने से होती है, इसी के साथ संस्थान की रैंकिंग पर भी कोर्स की फीस निर्भर करती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र सालाना 2 से 4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म (Certificate in Journalism After 12th)

सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म कोर्स योग्यता

जर्नलिज्म में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।

किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म में प्रवेश मेरिट बेस पर होता है इस के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में अच्छें अंक होने चाहिएं। मेरिट के साथ कुछ समस्थान प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करवाते हैं।

सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म प्रवेश

इस कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट बेस भी ले सकते हैं और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भी। कुछ संस्थान है जो कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर छात्रों को कोर्स में दाखिला दे देते हैं, तो वहीं कुछ संस्थान है जो कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन करते हैं। उन कुछ प्रवेश परीक्षा का के नाम कुछ इस प्रकार हैं।

एमयू ओईटी
सीईटी
आईपीयू सीईटी

सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म : सिलेबस

सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म कोर्स 1 साल का कोर्स है जिसेम सेमेस्टर सिस्टम के तहत दो सेमेस्ट में बांटा गया है और उनका सिलेबस कुछ इस प्रकार है।

सेम्स्टर 1

रिर्पोटिंग एंड एडिटिंग फॉर प्रिंट मीडिया
इंट्रोडक्शन टू इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन
कम्युनिकेशन थ्योरिज
इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन, मीडिया लॉ एंड एथिक्स
एलिमेंट ऑफ फोटोग्राफी
कल्चरल एजुकेशन

सेमेस्टर 2

कंटेंपरेरी कम्युनिकेशन स्टडीज
बेसिक एनिमेशन एंड वेब डिजाइनिंग
ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म : टेलीविज़न एंड वीडियो
इंट्रोडक्शन टू ग्राफिक प्रिंट
फिल्म स्टडीज

सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म कोर्स के लिए कॉलेज

  1. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय INR 3,000
  2. दयानंद ब्रजेंद्र स्वरूप कॉलेज INR 5,000
  3. देव समाज कॉलेज फॉर विमेन INR 1,300
  4. यशवंत महाविद्यालय
  5. लिंगराज कॉलेज
  6. जमशेदपुर महिला कॉलेज INR 1,600
  7. जया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस INR 30,000
  8. मंदसौर विश्वविद्यालय INR 30,200
  9. सेमी। कॉलेज INR 6,000
  10. राजर्षि साहू लॉ कॉलेज INR 8200
  11. एसडीएम कॉलेज

सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म : जॉब प्रोफाइल

न्यूज रिपोर्टर : एक न्यूज रिपोर्टर का कार्य फिल्ड पर जाकर स्टोरी कवर करना होता है ताकी उसे पब्लिक के लिए ब्रॉडकास्ट किया जा सके। इस के साथ उन्हें आर्टिकल लखने होते हैं और खबरों की सही जानकारी क्लेक करनी होती है।
वेतन : 2.5 से 3 लाख

मीडिया रिसर्च : मीडिया रिसर्चर का कार्य ऑनलाइन, ब्लॉग, न्यूज संगठनों के माध्यम से सुलभ जानकारी को एकत्र करके उनका मुल्यांकन करना होता है।
वेतन : 2.5 लाख सालाना

स्क्रीनराइटर : स्क्रीनराइटर का काम टीवी और फिल्म के स्क्रिप्ट लिखना होता है। इसके साथ वह कई आर्टिकल भी लिखते हैं।
वेतन : 2.5 लाख सालाना

प्रूफ्रीडर : प्रूफ्रीडर का कार्य लोगों को लिखी कॉपी को पढ़ना और उसे वेरिफाई करना होता है।
वेतन : 2.20 लाख सालाना

कंटेंट डेवलपर : कंटेंट डेवलपर का कार्य कंटेंट को एपडेट करना और वेबसाइट के लिए आर्टिकल बनाना होता है।
वेतन : 2.5 लाख सालाना

टॉप भर्तीकर्ता

  • रिसर्च एंड एजुकेशन इंस्टिट्यूट
  • न्यूज एंड टीवी चैनल
  • ऑल इंडिया रेडियो
  • प्रेस एंड प्रिंटिंग फर्म
  • फैशन इंडस्ट्री
  • वेबसाइट
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Mass Communication is a very vast field to make a career in. In this area Journalism is a very famous course to go for after 12th. Their are many institute which offer certificate course in journalism after class 12th.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+