कक्षा 12वीं के बाद छात्र कई कोर्सेस की डिटेल्स खंगालने में लग जाते हैं। ये जानने के लिए कि वह किस कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं। इन कोर्ससे के माध्यम से छात्र अपनी स्किल्स के साथ अपनी नॉलेज को भी बढ़ा सकते हैं और साथ ही साथ वह ये भी जान सकते हैं कि वह किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। इन सर्टिफिकेट कोर्से की सबसे अच्छी बात ये है कि ये आप अपने डिग्री कोर्से के साथ भी इन कोर्सेस को साइड बाय साइड कर सकते हैं। इससे हमरी पढ़ाई पर किसी भी प्रकार कोई असर नहीं होता है बल्कि हमरी चीजे समझने की नॉलेज और अधिक बढ़ती है। इन कोर्से के माध्यम से छात्रों के पास करियर ऑप्शन और बढ़ जाता है। इसी के साथ वह अपने रेज्यूमे भी अच्छा बना सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्स कोर्स 6 महीने से 2 साल का कोर्स है इस कोर्स को करने बाद छात्र मानव अधिकारों को समझ कर उनकी जरूरत के लिए आवाज उठा सकते हैं। मुख्य रूप से ये कोर्स ऑफलाइन मोड में है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र मानव अधिकारों के इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्स कोर्स में कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स की फीस की बात करे तो ये 2000 से 8000 तक जा सकती है। कोर्स की फीस पूरी तरह संस्थान आधारित होती है। इसी के साथ संस्थान की फीस संस्थान की रैंकिंग कोर्स की अवधि और उसके सरकारी और प्राइवेट होने पर आधारित होती है। सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्स कोर्स में छात्रों को यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स, डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स, स्पेसिफिक ह्यूमन राइट्स, चिल्ड्रंस राइट, राइट ऑफ माइनॉरिटी, राइट्स ऑफ दलित्स, राइट्स ऑफ ट्राईबल्स और राइट ऑफ अनोर्गनाइज्ड लेबर के बारे में पढ़ाया और समझाया जाता है।
सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्स : योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
इस कोर्स में प्रेवश लेने के छात्रों को कक्षा 12वीं में केवल पास करना अनिवार्य है और वह कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
कोर्स करने के लिए छात्र को कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्स : टॉप कॉलेज और उनकी फीस
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) : 2000 रुपये
दयानंद कॉलेज ऑफ लॉ : 3000 रुपये
स्वामी शुकदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (एसएसपीजीसी) : 2000 रुपये
यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय : 2500 रुपये
गौतम बुद्ध गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज : 3000 रुपये
सर्टिफिकेट इन : कोर्स सिलेबस
ये कोर्स 6 महीने से 2 साल का कोर्स है जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है। आइए जाने-
- अंडरस्टैंडिंग ह्यूमन राइट
- ह्यूमन राइट्स : मीनिंग एंड डेवलपमेंट ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न
- सिविल एंड पॉलीटिकल राइट्स
- यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स
- इकोनामिक, सोशल एंड कल्चरल राइट
- ह्यूमन राइट ऑफ ग्रुप
- राइट्स ऑफ माइनॉरिटी
- राइट्स ऑफ माईग्रेंट्स
- चाइल्ड राइट
- विमन राइट
- राइट्स ऑफ रिफ्यूजी
- स्पेसिफिक ह्यूमन राइट्स फूड, शेल्टर एंड हेल्थ
- राइट टू डेवलपमेंट
- मेजर ह्यूमन राइट
- राइट टू सेल्फ डिटरमिनेशन
- द यूएन मशीनरी चार्टर
- नेशनल इंस्ट्रक्शन एंड लॉ
- ट्रीटी बॉडी रीजनल अरेंजमेंट
- नॉन- गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन
- ह्यूमन राइट्स : चैलेंज ऑफ ग्लोबलाइजेशन
- ह्यूमन राइट कंसर्न एंड इमर्जिंग ट्रेंड्स
- फ्रीडम स्ट्रगल एंड सिविल लिबर्टीज मूवमेंट
- ह्यूमन राइट : हिस्टोरिकल ट्रेडीशन
- इंडियन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑब्लिगेशन
- डायरेक्टिव प्रिंसिपल
- कांस्टीट्यूशनल विजन : फंडामेंटल राइट
- ह्यूमन राइट कमीशन : नेशनल
- ह्यूमन राइट कमीशन : स्टेट
- ह्यूमन राइट इनफोर्समेंट : रोल ऑफ जुडिशरी
- ह्यूमन राइट मूवमेंट
- ह्यूमन राइट इन एवरीडे लाइफ
- कंस्यूमर राइट एंड प्रोटेक्शन
- ह्यूमन राइट एंड पुलिस
- एसेसिंग राइट ऑफ वूमेन
- द राइट ऑफ द चाइल्ड
- राइट्स ऑफ दलित ट्राईबल एंड अनोर्गनाइज्ड लेबर
- राइट्स आफ विमेन
- राइट्स एंड डिसएबल
- राइट ऑफ माइनॉरिटी
- राइट्स ऑफ दलित एंड ट्राईबस
- राइट्स ऑफ चिल्ड्रन
- राइट्स : टेररिज्म एंड फंडामेंटल राइट
- ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट
- ह्यूमन राइट्स : सेटट एंड सोसाइटी
- इमेर्जिंग ट्रेंड मीडिया इंटरनेशनल ग्लोबलाइजेशन
सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्स : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- सोशल वर्कर : 1 लाख सालाना
- फंडरेजर : 1.80 लाख सालाना
- ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट : 1.50 लाख सालाना
- ह्यूमन राइट कैंपेनर : 1.20 लाख सालाना
- ह्यूमन राइट मैनेजर : 4 लाख सालाना
टॉप भर्तीकर्ता
- गैर सरकारी संगठन
- बहुराष्ट्रीय कंपनियां
- फर्म
- बिजनेस ग्रुप