सर्टिफिकेट इन फाइनेंस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन (Certificate Course in Finance Accounting And Taxation)

सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन कोर्स 6 महीने से 1 साल का तक का कोर्स है। मुख्य रूप से ये कोर्स 6 महीने का होता है लेकिन भारत के कुछ संस्थान इस कोर्स को 1 साल की अवधि के लिए भी ऑफर करते हैं। इस कोर्स में छात्र को फाइनेंस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन से संबंधित विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 4 से 12 हजार तक की हो सकती है और कोर्स पूरा करने के बाद फाइनेंस अकाउंटिंग और टैक्सेशन के क्षेत्र में छात्र 2 से 8 लाख रुपये तक सालाना कमा सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को एमसीए, आईएफआरएस बीएफएसआई, क्विकबुक पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, टैली आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

सर्टिफिकेट इन फाइनेंस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन (Certificate Course in Finance Accounting And Taxation)

सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन : योग्यता

इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है।

कोर्स में आवेदन केवल बीकॉम, बीएएफ और बीबीआई वाले छात्र कर सकते हैं।

कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए छात्र के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। इस कोर्स को करने के लिए छात्र का कॉमर्स पढ़ा हुआ होना आवश्यक है।


सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन : सिलेबस

मॉड्यूल 1 - ऑफिस टूल
मॉड्यूल 2 - एडवोकेट एक्सेल
मॉड्यूल 3 - फंडामेंटल ऑफ अकाउंटिंग
मॉड्यूल 3 - फाइनलाइजेशन ऑफ अकाउंटिंग
मॉड्यूल 4 - टैली विद जीएसटी
मॉड्यूल 5 - डायरेक्ट टैक्स
मॉड्यूल 6 - कॉस्ट मैनेजमेंट एंड ऑडिटिंग
मॉड्यूल 7 - पेरोल कॉम्प्लीयंस विद टैली
मॉड्यूल 8 - एमसीए
मॉड्यूल 9 - आईएफआरएस
मॉड्यूल 10 - बीएफएसआई
मॉड्यूल 11 - क्विक बुक
मॉड्यूल 12 - पर्सनैलिटी डेवलपमेंट

सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन : कॉलेज

  1. महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया, उत्तर प्रदेश
  2. रामाकृष्ण मिशन शिल्पमंदिरा प्यूटर सेंटर, पश्चिम बंगाल
  3. नलबरी कॉमर्स कॉलेज, असम
  4. काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम, मुंबई
  5. एकेबी इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट, हरियाणा

सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  1. टैक्स पॉलिसी एनएलएस के तौर पर आप साल का 3 से 4 लाख रुपये कमा सकते हैं।
  2. अकाउंटेंट के पद पर आप साल का 2.5 लाख से 3 लाख रुपये कमा सकते हैं।
  3. कॉरपोरेशन टैक्सेशन असिस्टेंट के पद पर आप 2 से 3 लाख सालाना कमा सकते हैं।
  4. असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आप सालाना 5 से 6 लाख रुपये कमा सकते हैं।
  5. मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर सालाना 6 से 8 लाख रुपये तक कमाये जा सकते हैं।
  6. रेवेन्यू एजेंट के तौर पर आप साल का 3 से 6 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं।
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Commerce is a vast field to make a career in. Other then MBA and CA there are many other subject student can study. One of them is Finance Accounting and Taxation. There are many certificate course available in this course student can peruse after class 12th and UG.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+