कक्षा 12वीं के छात्र अपनी डिग्री के साथ कुछ ऐसे कोर्सेस की तलाश में होते हैं जिसेस वह अपनी स्किल्स और नॉलीज बढ़ा सकते हैं। इस समय कई संस्थान है जो भारत में कई सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर कर रहे हैं। वह छात्र जो आगे चल कर लॉ करने की इच्छा रखते हैं या कानून के क्षेत्र में अपनी नॉलेज बढ़ाने के साथ वह इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं वह छात्र साइबर लॉ में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। कानून की पढ़ाई में दिलचस्पी रखने वाले छात्र सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ कर सकते हैं इससे इस क्षेत्र में उनका ज्ञान बढ़ेगा और वह इस क्षेत्र के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे। इस कोर्स की एक खास बात ये है कि छात्र इस कोर्स को अपनी अन्य शिक्षा और कामों के साथ भी इस कोर्स को असानी से किया जा सकता है। इस कोर्स में साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तार में जान सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ
सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 साल की होती है। इस कोर्स को छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड दोनों में कर सकते हैं। ये भारत की टॉप लॉ इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जाता है। ऑनलाइन में इस कोर्स की डिमांड कोरोना के बाद से और ज्यादा बढ़ी है क्योंकि इस दौर में छात्र ऑनलाइन एजुकेशन की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। साइबर लॉ में सर्टिफिकेट कोर्स की बात करे तो इस कोर्स की फीस 7 हजार से 30 हजार तक की हो सकती है। ऑनलाइन मोड में इस कोर्स की फीस कम होती है। कोर्स की फीस संस्थान के फीस स्ट्रक्चर के साथ उसकी रैंकिंग और संस्थान के प्राइवेट और सरकारी होने पर भी आधारित होती है। आइए कोर्स से जुड़ी अन्य बातों के बारे में जाने। इस कोर्स में साइबर क्राइम से किस प्राकर से निपटा जाए और उस पर किस तरह के एक्शन लिए जाते हैं के बारे में विस्तार में ज्ञान दिया जाता हैं। हर व्यक्ति के उसकी प्राइवेसी महत्वपूर्ण हैं। इसका हनन होने पर आप साइबर लॉ का सहारा ले सकते हैं। आज के समाज मे जहां हम सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं वहां साइबर लॉ की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है। कोर्स को करने के बाद आप साल का 2 से 6 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ : कोर्स योग्यता
किसी भी कोर्स को करने से पहले उस कोर्स की योग्यता के बारे में जानना जरूरी है। उसी तरह इस कोर्स को करने के लिए भी आपकों कोर्स की योग्यता जानना जरूरी है जो इस प्रकार है-
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र इस कोर्स को कर सकता है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है।
सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ : कोर्स अवधि
साइबर लॉ में सर्टिफिकेट लॉ ऑनलाइन मोड में कुछ घंटों से लेकर 6 महीने तक का कोर्स हो सकता है।
ऑफलाइन मोड में इस कोर्स की अवधि 3 महीने से 6 महीने की हो सकती है।
सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ : टॉप ऑनलाइन कोर्स
सर्टिफिकेट ऑन साइबर लॉ
संस्थान का नाम : इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट
कोर्स की अवधि : 3 महीने
कोर्स की फीस : 7,500 रुपये
साइबर लॉ एक्सपोर्ट
संस्थान का नाम : इंटरनेशनल फॉरेंसिक साइंस
कोर्स की फीस : 25 हजार रुपये
साइबर क्राईम एंड साइबर लॉ बाय डॉक्टर पवन दुग्गल
संस्थान का नाम : Udemy
कोर्स की अवधि : 1.5 घंटे
कोर्स की फीस : 1,600 रुपये
सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ इन कॉरपोरेट प्रैक्टिस
संस्थान का नाम : सिंबोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग
कोर्स की अवधि : 6 महीने
कोर्स की फीस : 8,400 रुपये
ऑफलाइन साइबर लॉ सर्टिफिकेट कोर्स
सर्टिफिकेट साइबर लॉ
संस्थान का नाम : गोपालदास झमात्मल आडवाणी लॉ कॉलेज भारती विद्यापीठ न्यू लॉ कॉलेज
कोर्स की अवधि : 6 महीने
कोर्स की फीस : 15 हजार रुपये
ऑनलाइन सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ : कॉलेज
- भारतीय विधि संस्थान, नई दिल्ली
- सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग, पुणे
- राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनयूजेएस), कोलकाता
- जगरलामुडी चंद्रमौली कॉलेज ऑफ लॉ, गुंटूर
- भारती विद्यापीठ न्यू लॉ कॉलेज, पुणे
- गोपालदास जमातमाल आडवाणी लॉ कॉलेज, मुंबई
- इग्नू, नई दिल्ली
- डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय, राजस्थान
- गुरु काशी विश्वविद्यालय, पंजाब
सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ : स्कोप
सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ करने के बाद छात्र कई संस्थानों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन जॉब प्रोफाइन के लिए आप आवेदन कर सकते हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई है। साइबर लॉ में कोर्स करने के बाद छात्र आगे की शिक्षा में कई अन्य कोर्स कर सकते हैं। आइए उसके बारे में जाने-
- बीए इन आर्ट्स
- बीए एलएलबी
- डिप्लोमा इन साइबर लॉ
- पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ
सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- साइबर लॉयर : सालाना 3.5 लाख रुपये
- लीगल एडवाइजर : सालाना 5.9 लाख रुपये
- रिसर्च असिस्टेंट : सालाना 2 से 3 लाख रुपये
- नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर : सालाना 3.5 लाख रुपये
- साइबर कंसलटेंट : सालाना 6 लाख रुपये