भारत में कुल बैंक 97,605 है, जिनमें से 12 सार्वजनिक क्षेत्र बैंक, 22 निजी क्षेत्र बैंक, 44 विदेशी बैंक, 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 1,484 शहरी सहकारी बैंक और 96,000 ग्रामीण सहकारी बैंक है। इन बैंकों में काम करने के लिए छात्रों बहुत पढ़ाई और महनत करते हैं। कई छात्र बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन छात्रों को बता दें इस क्षेत्र में करियर के कई अच्छें अवसर हैं। इसके लिए छात्रों को बैंकिंग की पढ़ाई करनी भी आवश्यक है। डिग्री के अलावा भारत में कई ऐसे संस्थान हैं जो बैंकिगं मं सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। इन कोर्सेस के माध्यम से ये छात्र बैंकिंग में अपना करियर बना के साल का 2 से 4 लाख रुपये कमा सकते हैं। भारत के कई टॉप संस्थान हैं जो इस कोर्स में प्रवेश छात्र को मेरिट बेस पर देते हैं। आइए इस कोर्स के बारे में और अधिक विस्तार में जाने।
सर्टिफिकेट इन बैंकिंग कोर्स 6 महीने से 1 साल का कोर्स है, जो छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इस कोर्स में छात्रों को बिजनेस अकाउंटिंग, कस्टमर सर्विसेज, लॉ फॉरमेशन एंड कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ बिजनेस और इकोनॉमिक्स मैनेजमेंट आदि के बारे मे ज्ञान दिया जाता है। इसी के साथ बैंकिंग सिस्टम के बारे में भी सिखाया जाता है। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 3 हजार रुपये से शुरू होकर 20 हजार तक जा सकती है। इस कोर्स को करने के बाद बैंक में कई प्रोफाइल पर छात्र 1 लाख से 4 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। अनुभव के साथ सैलरी में भी बढ़ौतरी होती है।
सर्टिफिकेट इन बैंकिंग : योग्यता
बैंकिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।
- सर्टिफिकेट इन बैंकिंग : सिलेबस
- इंट्रोडक्शन टू बिजनेस अकाउंटिंग
- कस्टमर सर्विसेज
- फंडामेंटल्स ऑफ बिजनेस स्टैटिसटिक्स
- इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग
- इंट्रोडक्शन टू बिजनेस कम्युनिकेशन
- इंट्रोडक्शन टू इकोनॉमिक्स
- मैनेजमेंट
- बेसिक प्रिंसिपल ऑफ लॉ
- फॉरमेशन एंड कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन
- गवर्नेंस एंड एथिकल इश्यूज
सर्टिफिकेट इन बैंकिंग : टॉप कॉलेज और फीस
सोफिया महिला कॉलेज, मुंबई
कोर्स की फीस : 2,500 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज : 1.9 लाख सालाना
जनता महाविद्यालय, चंद्रपुर
कोर्स की फीस : 5,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज : 2.1 लाख सालाना
महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, मेघालय
कोर्स की फीस : 4,500 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज : 1.37 लाख सालाना
पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज, जयपुर
कोर्स की फीस : 6,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज : 2 लाख सालाना
शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर
कोर्स की फीस : 6,500 रुपये
प्लेसमेंच पैकेज : 1.5 लाख सालाना
रांची विश्वविद्यालय, झारखंड
कोर्स की फीस : 3,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज : 2.3 लाख सालाना
विनायकराव पाटिल महाविद्यालय, औरंगाबाद
कोर्स की फीस : 4,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज : 1.1 लाख सालाना
बैंकिंग संस्थान, मलावी
कोर्स की फीस : 4,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज : 2.4 लाख सालाना
संत मुक्ताबाई आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, जलगांव
कोर्स की फीस : 5,500 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज : 1.3 लाख सालाना
एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, झारखंड
कोर्स की फीस : 3,500 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज : 1.9 लाख सालाना
सर्टिफिकेट इन बैंकिग : जॉब प्रोफाइल
सेल्स एग्जीक्यूटिव : 3 लाख रुपये सालाना
अकाउंट असिस्टेंट : 2.5 लाख रुपये सालाना
अकाउंटेंट : 3 लाख रुपये
जूनियर एग्जीक्यूटिव : 2 लाख रुपये
सेल्स मैनेजर : 4 लाख रुपये
सर्टिफिकेट इन बैंकिंग कोर्स टॉप भर्तीकर्ता
- एसबीआई
- एचडीएफसी
- आईएसबीसी
- सहकारी बैंक
- विप्रो टेक्नोलॉजीज
- विप्रो
- इंफोसिस
- टाटा मोटर्स
- ईएक्सएल सर्विसेज
- टाटा मोटर्स
- सीएमसी लिमिटेड
- टीसीएस
- जारो एजुकेशन
- एचडीएफसी बैंक
- सैप लैब्स
- कॉन्सेन्ट्रिक्स
- टेक महिंद्रा
- कार्वी ग्रुप
सर्टिफिकेट इन बैंकिंग कोर्स में स्कोप
सर्टिफिकेट इन बैंकिंग करने के बाद छात्रों के पास कई ऑप्शन होते हैं जिसमें छात्र चाहे तो आगे पढ़ाई कर सकते हैं और चाहें तो ऊपर दी गई जॉब प्रोफाइल दी गई कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ आगे पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र अंडरग्रेजुएट डिग्री के लिए आवेनद कर सकते हैं। छात्र बीकॉम और बीबीए डिग्री के लिए आवेदन कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।