सर्टिफिकेट इन एनिमेशन (Certificate Course in Animation After 10th, 12th)

कक्षा 10वीं में प्रवेश लेते ही छात्र अपने करियर को लेकर चिंतित होने लगते हैं, क्योंकि उनकों आगे अपनी पसंद के विषयों को चुनना होता जिसके लिए छात्र बहुत अधिक पढ़ाई करते हैं। इसी के साथ कक्षा 12वीं के बाद छात्र अपने करियर की ओर एक कदम लेते हैं जिसके आधार पर वह अपने पसंद के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं। आज हम आपकों बताने जा रहे हैं ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जो कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के बाद किया जा सकता है और इस कोर्स से आपकी करियर की चिंता भी छोड़ी कम हो जाती है क्योंकि आपके हाथों में एक इन हैंड स्किल्स होती है। यदि आप ग्राफिक, एनिमेंशन और एडिटिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो, उनके लिए सर्टिफिकेट इन एनिमेशन कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कोर्स के माध्यम से एनिमेशन के क्षेत्र में छात्र अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों के पास अच्छे करियर ऑप्शन है। एनिमेशन का क्षेत्र समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है और इसी वजह से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी अधिक हैं। आइए इस कोर्स से जुड़ी अन्य बातों के बारे में जाने।

सर्टिफिकेट इन एनिमेंशन कोर्स 3 से 6 महीने के कोर्स है। जिसे छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद किया जा सकता है। सर्टिफिकेट कोर्स इन एनिमेशन करने वाले छात्रों को इस कोर्स में टेक्सचरिंग, बेसिक ऑफ 2D एंड 3D एनीमेशन, कंपोजिंग एंड एडिटिंग और बेसिक फोटोशॉप जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र साल का करीब 2 से लाख तक आराम से कमा सकते हैं। यदि इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 20 हजार से 60 हजार तक हो सकती है। कोर्स की फीस मुख्य रूप से संस्थान पर आधारित होती है।

सर्टिफिकेट इन एनिमेशन (Certificate Course in Animation After 10th, 12th)

सर्टिफिकेट इन एनिमेशन : योग्यता

किसी भी कोर्स की तरह इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को पहले कोर्स की योग्यता के बारे में जानना जरूरी है, जो कि कुछ इस प्रकार-

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है।

किसी भी स्ट्रीम के छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र को कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है।

इस कोर्स में प्रवेश छात्र सीधे तौर पर और मेरिट बेस पर ले सकते हैं।

सर्टिफिकेट इन एनिमेशन : सिलेबस

  • बेसिक ऑफ 2D एंड 3D एनीमेशन
  • डिजिटल ग्राफिक एंड डिजिटल एनीमेशन
  • कैरक्टर एंड एनीमेशन एंड बॉडी डिजाइन
  • परफॉर्मेंस एनिमेशन- बेसिक एंड एडवांस
  • टेक्सचरिंग
  • कंपोजिंग एंड एडिटिंग
  • बेसिक फोटोशॉप

सर्टिफिकेट इन एनिमेशन : टॉप कॉलेज

  1. मिनर्वा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून : 30,000 रुपये
  2. साफ्ट अकादमी ऑफ मीडिया आर्ट्स, हैदराबाद : 30,000 रुपये रप
  3. एरिना एनिमेशन, बैंगलोर : 50,000 रुपये
  4. जी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट, कोचीन : 45,000-63,000 रुपये

एनिमेशन कोर्स करने के लिए स्किल्स

  • अच्छा अवलोकन कौशल
  • रचनात्मकता
  • ड्राइंग/स्केचिंग कौशल
  • धैर्य और एकाग्रता
  • चरित्र में ढलने की क्षमता
  • संचार कौशल (टीम के साथ बातचीत करने के लिए)
  • विवरण के लिए आँख
  • कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर कौशल
  • टीमवर्क कौशल

सर्टिफिकेट इन एनिमेंशन : जॉब प्रोफाइल और वेतन

  1. ग्राफिक डिजाइनर : 3 से 4 लाखा सालाना
  2. वीडियो एडिटर : 3 से 4 लाख सालाना
  3. वेब डिजाइनर : 2 से 3 लाख सालाना
  4. मोशन ग्राफिक आर्टिस्ट : 4 से 5 लाख सालाना
  5. 2D एंड 3D एनीमेटेर : 2 से 4 लाख सालाना
  6. कैरेक्टर डिजाइनर : 1 से 3 लाख
  7. स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट : 3 लाख सालाना

सर्टिफेकट इन एनिमेशन : टॉप भर्तीकर्ता

फिल्म इंडस्ट्री
एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री
न्यूज एंड मीडिया
गेमिंग कंपनी
प्रोजक्शन हाउस

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Certificate in Animation is a 3 to 6 month course for class 10th and 12th students. This course is a best option for those who likes to do creative things like, animation, drawing, photoshop, or have interest in this areas. One can earn around 2 to 3 lakh annually after this course.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+