CAT Exam 2022: कैट परीक्षा के लिए रिवीजन कैसे करें, जानिए बेस्ट आइडिया

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेश यानी एमबी भारत के प्रसिद्ध कोर्स में से एक है। हर साल लाखों लोग इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करते हैं और एंट्रेंस टेस्ट देते हैं। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सबसे मुख्य एंट्रेंस टेस्ट कॉमन एडमिशन टेस्ट- कैट होता है। हर साल इस परिक्षा का आयोजन एमबीए कोर्स में प्रवेश देने के लिए किया जाता है। इस साल कैट 2022 की परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर को किया जाना है। जिसके 151 परिक्षा केंद्र भारत के कई शहरों में बनाए गए हैं। हर साल आयोजित होने वाली कैट की परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होते हैं। हर साल परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती ही रहती है। लेकिन इनमें से कुछ ही उम्मीदवार होते हैं जो 99 से अधिक पर्सेंटाइल से पास होते हैं। आइए आपको बताएं की किस प्रकार आप कैट 2022 की परीक्षा की तैयारी करें की आप भी 99 प्लस पर्सेंटाइल तक स्कोर कर सकें और देश के सबसे बड़ संस्थान में प्रवेश ले सकें।

मैनेजमेंट के लिए सबसे अधिक जानें जाने वाले संस्थान जैसे फैक्लटी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जो की दिल्ली में स्थित है और एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च जो कि मुंबई में स्थित है के साथ कई आईआईएम संस्थान है। भारत की इन संस्थानों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कैट की परीक्षा में सबसे अधिक स्कोर करना होता है। जिसके लिए वह खुब मेहनत भी करते हैं। आपके पसंद के और भारत के टॉप संस्थान में प्रवेश लेने के लिए ध्यान देने की जरूरत है कि आपकी परीक्षा की तैयारी कैसे करें। क्योंकि परीक्षा कैट परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी, ऐसे में उम्मीदवारों के पास बहुत कम समय बचा है, लेकिन फिर भी कुछ ट्रिक्स और टिप्स के माध्यम से वह परीक्षा में सबसे अच्छा स्कोर कर सकते हैं आइए आपको उन लास्ट मिनट टिप्स के बारे में बताएं जो आपको आपकी पसंद के संस्थान में प्रवेश दिलाने में सहायता कर सकती है।

CAT Exam 2022: कैट परीक्षा के लिए रिवीजन कैसे करें, जानिए बेस्ट आइडिया

कैट 2022 परीक्षा की तैयारी के लिए टॉप 10 टिप्स

1. अपनी पढ़ाई की सीमा को बढ़ाएं

उम्मीदवार जब मॉक टेस्ट को हल करें तो उन्हें सलाह है कि वह उसे कैट के वास्तविक परीक्षा की तरह समझ के हल करें। इससे वह जल्द बाज में होने वाली गलतियों के बारे में जान पाएंगे और उसके अनुसार विश्लेषण कर उन और अधिक मेहनत कर पाएंगे। परीक्षा के दौरान होने वाली गलतियां भी आपके स्कोर को प्रभावित कर सकती हैं। इन गलतियों से बचने के लिए ये एक अच्छा उपाय है।

2. टाइम मैनेजमेंट और एक्यूरेसी

मैनेजमेंट पढ़ने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे अधिक आवश्यक है। इसी के साथ एक्यूरेसी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है यदि आप परीक्षा में 99 प्लस पर्सेंटाइल लाने की इच्छआ रखते हैं तो आपकों को अपना लक्ष्य 104 स्कोर सेट करना होगा। तभी आप परीक्षा में अपने इच्छा के अनुसार अंक प्राप्त कर पाएंगे।

3. प्रयास की संख्या

कैट 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि वह ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट हल करें, लेकिन उसमें उन्हें ये भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि उनके द्वारा हल किये जा रहे मॉक टेस्ट में वह कितने अंक प्राप्त कर पा रहे हैं। ऐसा करने उन्हें अपने प्रयासों के बारे में पता लगेगा और उसमें रही कमी को वह फिर से समझ एक बेहतर प्रायस कर पाएंगे। आपने मॉक टेस्ट में अच्छा प्रयास किया है कि नहीं इसके बारे में जानने के लिए आपको ये देखने की आवश्यकता है कि कुल प्रश्नों में आपने कितने प्रश्न सही किये हैं। उदाहरण के लिए डीआईएलआर के कुल प्रश्नों की संख्या यदि 22 है और अपने इसमें से 16 प्रश्नों के उत्तर सही दिए हैं तो ये एक अच्छा प्रयास है और आपको इसे और अच्छा करना है ताकि आप कहीं भी चुके ना।

4. दबाव में न रहें

जैसे-जैसे परीक्षा की तिथि नजदीक आती है वैसे-वैसे परीक्षार्थियों पर परीक्षा का दबाव बढ़ने लगता है। जिसके कारण अक्सर ही उम्मीदवार अपना आप खो देते हैं। उम्मीदवारों को शांत रह कर प्रश्नों को हल करना चाहिए। यदि उन्हें लगता है आप किसी प्रश्न को हल नहीं कर पा रहे हैं तो उसे अटके रहने की बजाए अगले प्रश्न को हल करें। शांत रह कर वह परीक्षा में बेहतर स्कोर कर पाएंगे। किसी प्रश्न को हल न कर पाने की वजह से उम्मीदवार उस पर अधिक समय बर्बाद कर देते हैं जिसके कारण आते हुए प्रश्नों को हल करने का समय नहीं रहता है।

5. स्ट्रेटजी एंड ट्रिक्स

उम्मीदवारों को अर्थमैटिक प्रश्नों को हल करने के लिए आसन ट्रिक्स को याद रखने की जरूरत है और ये ध्यान देने की आवश्यकता है कि वह बुनियादी सिद्धांतों की अवधारणा को समझे और उसके अनुसार अपने स्टैटजी तैयार रखें। साथ ही आपको बता दें की परीक्षा में आने वाले गति, दूरी और समय से संबंधित प्रश्नों के साथ प्रतिशत कोस्ट, प्रोफ्टि आदि जैसे प्रश्नों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है व्युत्क्रमानुपाती पद्धति या इन्वर्सली प्रोपोर्शनल मेथड का प्रयोग करें। इसके माध्यम से उम्मीदवार जल्दी से ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल कर पाएंगे।

6. पजल और डीआईएलआर सेट का प्रयोग करें

पजल और डीआईएलआर सेट के प्रयोग से उम्मीदवार परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह कुछ पजलों को चुनाव करें और हर रोज उन्हें सोलव करने का प्रयास करें। कम से कम 2 से 3 पजलों को रोज जरूर हल करें। इससे उम्मीदवारों को फोकर शक्ति बढ़ेगी। इसके साथ डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग यानी डीआईएलआर कैट की परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है और सबसे चुनौतिपूर्ण भी। इसमें अक्सर डेटा चार्ट और ग्राफ से संबंधित प्रश्न आते हैं और वह उम्मीदवारों के लिए मुश्किलें खड़ी करता है। इसलिए उम्मीदवारों को डीआईएलआर के कम से कम 4 सेट रोज हल करने के आवश्यकता है ताकि वह कैट की परीक्षा के समय इस विषय में भी अच्छा स्कोर कर सकें।

7. पिछले साल के प्रश्न पत्र

कैट परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वह पिछले साल की कैट परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को चेक करें। इन प्रश्न पत्रों के माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न के बारे में और कठिनाई के स्तर के बारे में जानकारी मिलती है। जिससे वह आयोजित होने वाली परीक्षा के स्तर का अंदाजा लगा पाएंगे और खुद को अपना सीमाओं को और बढ़ा कर परीक्षा की तैयार कर पाएंगे। काफि बार पूराने प्रश्न पत्रों के प्रश्नों को परीक्षा में रिपीट भी किया जाता है तो ऐसे में भी आपको फायदा हो सकता है।

8. आरसी पैसेज

उम्मीदवारों को आरसी पैसेज पढ़ने से बचना चाहिए क्योंकि ये पैजेस अनुमान के आधार पर उत्तर देने वाले होते हैं। यदि आप उन्हें पढ़ने जाते हैं ताकि प्रश्नों के उत्तर दें तो ऐसे में आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं, और आपको समय बर्बाद करने से बचने की आवश्यकत है।

9. अनुमानों पर उत्तर न दें

परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अनुमानों के आधार पर प्रश्नों के उत्तर न दें क्योंकि इन परीक्षाओं में नेगटिव मार्किंग होती है हर गलत उत्तर पर आपके अंक कट जाते हैं। इसलिए यदि आपको कोई प्रश्न नहीं आता है जो उसके छोड़ दिजिए, केवल उन प्रश्नों के उत्तर दें जो आपको आते हैं।

10. आत्मविश्वास

उम्मीदवार को खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है। उनमें आत्मविश्वास होना चाहिए कि वह परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते हैं ऐसे आप में सकारात्मका बनी रहेगी और आप बिना किसी दबाव और तनाव के अपनी परीक्षा अच्छे से दे पाएंगे।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MB is one of the famous course in India. Every year lakhs of people apply and give entrance test to take admission in this course. Every year the number of candidates appearing for the exam keeps on increasing. But there are only a few of these candidates who pass more than 99 percentile. Let us tell you how to prepare for CAT 2022 exam so that you can also score up to 99 plus percentile and get admission in the biggest institute of the country. CAT exam will be held on 27th November, so candidates have very little time left, but still by following some tricks and tips, they can score the best in the exam. Let us tell you some last minute tips that can help you get admission in the institute of your choice.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+