ह्यूमन राइट्स आज सिर्फ समाज सेवा नही रह गया है, बल्कि आज ह्यूमन राइट्स ने एक बेहतरीन करियर ऑप्शन का रूप ले लिया है। आज इस क्षेत्र में युवाओं के लिए कई अवसर उपलब्ध है। दरअसल हमारे जन्म के साथ ही प्रकृति ने हमें कुछ मूलभुत अधिकार प्रदान किए है जिनमें सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, समानता का अधिकार और सामाजिक न्याय का अधिकार आते है। लेकिन इन्ही अधिकारों का हनन करके लोगों का शोषण किया जा रहा है। हालांकि मानवता के विकास के साथ ही मानव अधिकारों में भी विकास हुआ है।
ये भी पढ़ें- आर्ट्स से 12वीं करने के बाद कंफ्यूज हैं, तो करें ये बेहतरीन कोर्सेस
आज हर इंसान को अपने अधिकारों को जानना जरूरी है। आज मानवाधिकार को एक करियर विकल्प के रूप में खासी अहमियत मिली हुई है हर साल कई युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है। दुनिया के हर नागरिक को अपने अधिकार मिले है लेकिन फिर भी लोगों के अधिकारों का हनन होता रहता है। लेकिन लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए दुनिया में कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन काम कर रहे है। जिससे इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स के लिए कई अवसर उपलब्ध हुए है। लोगों के मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले लोगों को 'मानवाधिकार कार्यकर्ता' कहा जाता है।
एक मानवाधिकार कार्यकर्ता का काम न सिर्फ आपके अधिकारों की रक्षा करना होता है बल्कि जिन अधिकारों का हनन हुआ है उसके लिए कानूनी रूप से आपको इंसाफ दिलवाना भी है। अगर आप भी लोगों के अधिकारों की रक्षा करना चाहते है तो आपके लिए ये एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है।
इस फील्ड में आने के लिए योग्यता-
अगर आप मानवाधिकार में कोई डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो आपको किसी भी विषय में 12वीं पास होना जरूरी है। हमारे देश के ऐसे कई विश्वविद्यालय है जो मानवाधिकार में डिप्लोमा, डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री करवाते है।
जरूरी स्किल्स-
अगर आप मानवाधिकार के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो डिग्री के साथ ही आपमें दूसरी जरूरी स्किल्स का भी होना जरूरी है। आपमें दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए मजबूत इरादों के साथ ही दृढ़ इच्छाशक्ति का भी होना जरूरी है। इस फिल्ड में आपको कई कानूनी लफड़ों में भी पड़ना पड़ेगा इसलिए इस सब के लिए तैयार रहना जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास एक बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल का होना भी जरूरी है क्योंकि फील्ड में आपको कई तरह के लोगों से बात करनी होती है।
प्रमुख कोर्सेज-
-डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स
-पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स
-मास्टर्स इन ह्यूमन राइट्स
-बैचलर डिग्री इन ह्यूमन राइट्स
जॉब प्रोफाइल-
एक मानवाधिकार कार्यकर्ता को कई काम करने होते है जैसे सोशल जस्टिस, जेंडर जस्टिस, चाइल्ड जस्टिस जैसे क्षेत्रों से डाटा कलेक्ट करना, उनके बारे में रिसर्च करना, रिपोर्ट तैयार करना और उस केस से जुड़े लोगों से मिलना। इसके अलावा अगर किसी के अधिकारों का हनन हो रहा है तो उसके लिए काम करना और जरूरत पड़ने पर कानून की मदद लेना जैसे काम करना होता है।
प्रमुख संस्थान-
-इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
-भारतीय मानवाधिकार संस्थान, नई दिल्ली
-जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
-मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई
जॉब के अवसर-
एक मानवाधिकार प्रोफेशनल के लिए इस क्षेत्र में जॉब के कई अवसर उपलब्ध है। आपको कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन जो मानवाधिकार के लिए काम करते है में अवसर मिल सकते है। इसके अलावा नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन, स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन, नेशनल एंड स्टेट कमीशन ऑन चिल्ड्रन, लेबर वेलफेयर, यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम, यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स कमीशन, एमनेस्टी इंटरनेशनल, एशियन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स डॉक्यूमेंटेशन सेंटर और रेड क्रॉस जैसे संगठनों के लिए काम करने का अवसर मिलता है। इन संगठनों के अलावा भी कई है जो ह्यूमन राइट्स के लिए काम करते है आपको उन लोगों के लिए भी काम करने का अवसर मिल सकता है।
इतनी मिलेगी सैलरी-
एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के लिए इस फील्ड में पैसों की कमी नही है। शुरूआती तौर पर एक मानवाधिकार प्रोफेशनल को 20 से 25 हजार रूपये महीने तक आसानी से मिल जाते है। इसके अलावा अगर आप किसी सरकारी संस्थान से जुड़ते है तो आपको वहां पर भी अच्छी सैलरी मिल सकती है। अगर आप किसी अंतर्राष्ट्रीय संगठन के लिए काम करते है तो आपकी सैलरी लाखों में हो सकती है।
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी