Career Options In Arts after 12th Class आज के समय में अधिकतर भारतीय छात्र साइंस और टेक्नोलॉजी के पीछे भाग रहे है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नही है कि आर्ट्स जैसे विषय में करियर की कम ऑपर्चुनिटी है। आज हम आपको आर्ट्स जैसे विषय के बेहतरीन करियर विकल्प के बारे में बताने जा रहे है।
ये भी पढ़ें- कॉस्मेटोलॉजी: सुंदरता से भरपूर करियर
आर्ट्स एक ऐसा विषय है जिसमें हमेशा से ही करियर की बेहतरीन ऑपर्चुनिटी रही है। अगर आपने आर्ट्स विषय के साथ 12वीं पास किया है और आप कन्फ्यूज है कि अब क्या करना है क्या नही तो आज हम आपको आर्ट्स फिल्ड के बेहतरीन करियर ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे है। समय के साथ आर्ट्स में भी कई नए करियर विकल्प विकसित हुए है जिनमें न सिर्फ आपका भविष्य बेहतर हो सकता है बल्कि आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिल सकती है।
तो आइये जानते है 12वीं के बाद आर्ट्स के बेहतरीन करियर विकल्पों के बारे में-
1.सोशल वर्क-
सोशल वर्क एक ऐसी फिल्ड है जिसमें पैसे के साथ आपको आत्मसंतुष्टि भी मिलती है। आज हमारे देश में एनजीओ की संख्या लगातार बढ़ रही है, कई इंटरनेशनल एनजीओ भी भारत में अपना काम बढ़ा रहे है ऐसे में इस फिल्ड में जॉब के कई अवसर उपलब्ध हुए है। अगर आपको भी किसी की मदद करने से खुशी होती है तो आपके लिए सोशल वर्क एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। 12वीं पास करने के बाद आप इसके बैचलर कोर्स और ग्रेजुएशन के बाद आप इसके मास्टर्स कोर्स में प्रवेश ले सकते है। इस फिल्ड में आपको सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के बीच काम करना सिखाया जा सकता है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-दिल्ली यूनिवर्सिटी
-भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
-अदिति महाविद्यालय
-इसके अलावा हर बड़े-छोटे शहर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसके कोर्स उपलब्ध है।
2.डिजास्टर मैनेजमेंट-
लगातार बढ़ रही प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं ने इस फिल्ड में डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए कई अवसर पैदा किए है। इस फिल्ड के प्रोफेशनल का काम आपदा के शिकार लोगों की जिंदगी बचाना और उनकी जिंदगी पटरी पर लाना है। अगर आप भी मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करना चाहते है तो आपके लिए ये एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। आप 12वीं आर्ट विषय से करने के बाद इसके बैचलर कोर्स में प्रवेश ले सकते है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, नई दिल्ली
-इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), नई दिल्ली
-नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, दार्जिलिंग
-सेंटर फॉर सिविल डिफेंस कॉलेज, नागपुर
-सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट, पुणे
-डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, भोपाल
3.वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी-
अगर आपको वाइल्ड लाइफ में इंट्रेस्ट है और आप इनको अपने कैमरे में कैद करने का शौक रखते है तो आपके लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। जो लोग आर्ट्स विषय से 12वीं करने के बाद कंफ्यूज है और अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते है तो आपके लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एक अच्छा करियर हो सकता है। आप 12वीं के बाद इसके कई तरह के कोर्स में एडमिशन ले सकते है। बीए इन फोटोग्राफी कर सकते है, इसके अलावा इसके कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी किए जा सकते है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-दिल्ली स्कूल ऑफ फोटोग्राफी
-भारतीय विद्यापीठ स्कूल ऑफ फोटोग्राफी
-वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
-इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलेपमेंट इन एजुकेशन एंड एडवांस्ड स्टडीज, अहमदाबाद
-जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
-कॉलेज ऑफ आर्ट्स, दिल्ली
-एजेके मास कम्युनिकेशन सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
4.ज्वेलरी डिजाइनिंग-
अगर आपको ज्वेलरी का शौक है और आपको लगता है कि आप इस फिल्ड में कुछ अलग कर सकते है तो आपके लिए ज्वेलरी डिजाइनिंग का करियर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। दरअसल भारत एक ऐसा देश है जहां ज्वेलरी पहनने का रिवाज हजारों सालों से रहा है तो इस फिल्ड में हमेशा से ही कई सारे जॉब्स उपलब्ध रहे है। हमारे देश में ज्वेलरी की लगातार डिमांड के चलते ऐसी कई इंडस्ट्रीज़ ज्वेलरी के क्षेत्र में बिजनेस कर रही है या करना चाहती है। अगर आप भी इस फिल्ड में आना चाहते है तो इसके कई सारे कोर्स है जो किए जा सकते है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वेलरी, मुंबई
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वेलरी, रायपुर
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
5.एंथ्रोपोलॉजी-
अगर आप भी मानव की उत्पत्ति और विकास में खास रूचि रखते है तो आपके लिए एंथ्रोपोलॉजी का करियर अच्छा साबित हो सकता है। इस कोर्स में मानव विकास के इतिहास और वर्तमान का अध्ययन किया जाता है। एंथ्रोपोलॉजी में जीव विज्ञान, मानविकी और भौतिक विज्ञान की जानकारियों का अध्ययन करके मानव के विकास की नई जानकारी खोजी जाती है। अगर आप भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट रखते है तो आर्ट्स से 12वीं करने के बाद इसका कोर्स कर सकते है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-पंजाब यूनिवर्सिटी
-दिल्ली यूनिवर्सिटी
-यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे
-यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता
-कर्नाटक यूनिवर्सिटी
6.इवेंट मैनेजमेंट-
अगर आपको पार्टिया मनाना, लोगों को इंवाइट करना और जश्न मनाना पसंद है तो आपके लिए इवेंट मैनेजमेंट में एक बेहतरीन करियर हो सकता है। आपको बता दें कि इवेंट मैनेजमेंट ग्लोबल स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है और इस फिल्ड में सिर्फ देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी अच्छा करियर साबित हो सकता है। आर्ट्स विषय के साथ 12वीं करने के बाद आप इसके डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
-इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
-एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन एंड इवेंट, जबलपुर
7.मैनेजमेंट-
अधिकतर लोगों का मानना है कि मैनेजमेंट की पढ़ाई सिर्फ कॉमर्स वाले स्टूडेंट ही कर सकते है लेकिन हम आपको बता दें कि मैनेजमेंट की पढ़ाई कोई भी कर सकता है। खासकर आर्ट्स वालों के लिए मैनेजमेंट में एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। 12वीं के बाद आप इसके बैचलर कोर्स जैसे बीबीए और ग्रेजुएशन के बाद आप इसके एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते है। मैनेजमेंट में कोर्स करने के बाद आपके पास कई बेहतरीन करियर विकल्प होते है, आप किसी कंपनी में अच्छे पैकेज पर जॉब कर सकते है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
-क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
-एसआरएम यूनिवर्सिटी
-एमिटी यूनिवर्सिटी
8.मीडिया एंड एनिमेशन-
अगर आपको भी जर्नलिज्म, फिल्म इंडस्ट्री, ब्रांड प्रमोशन, राइटिंग और एनिमेशन आदि में इंट्रेस्ट है तो आपके लिए मीडिया और एनिमेशन में बेहतरीन करियर हो सकता है। अगर आपके पास क्रियेटिव स्किल है तो आप इस फिल्ड में अच्छा कर सकते है। आजकल मीडिया और एनिमेशन के क्षेत्र में लगातार प्रोफेशन की मांग के चलते आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इस फिल्ड में बैचलर और मास्टर्स लेवल पर कई तरह के कोर्स होते है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली
-रवीन्द्र भारती यूनिवर्सिटी
-फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
9.ट्रेवल एंड टूरिज्म-
अगर आपको घूमने फिरने के साथ ही नई-नई जगहों की जानकारी एकत्रित करना अच्छा लगता है तो आपके लिए ट्रेवल एंड टूरिज्म का करियर बेहतरीन साबित हो सकता है। भारत में लगातार विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ने से इस फिल्ड में लगातार प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी है। अगर आप भी इस फिल्ड में करियर बनाना चाहते है तो आप इसके किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट
-एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म
-स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
10.लैंग्वेज-
ग्लोबलाइजेशन की वजह से दुनिया के अलग-अलग देशों के बीच बिजनेस के साथ ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ा है। जिस वजह से इस फिल्ड में लैंग्वेज पर पकड़ रखने वाले प्रोफेशनल्स की मांग बहुत बढ़ गई है। अगर आप भी किसी फॉरेन लैंग्वेज को सीखकर इस फिल्ड में करियर बनाना चाहते है तो आपके पास नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होंगे जिनमें अच्छी खासी सैलरी भी है। आप आर्ट्स विषय से 12वीं पास करने के बाद फॉरेन लैंग्वेज के किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
यहां से कर सकते है कोर्स-
-जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
-पंजाब यूनिवर्सिटी
-भारतीय विद्या भवन
-लिटरेचर और कल्चर स्टडीज
-स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेज
-दिल्ली यूनिवर्सिटी
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी