बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर - बीआर्क एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम की अबधि 5 साल की है। 5 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 10 सेमेस्टर में बांटा गया है। इसमें छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रकैटिकल नॉलेज दी जाती है। जो छात्र इस कोर्स को करने में रूचि रखते हैं उन्हें इसमे बिल्डिंग डिजाइन, सोशियोलॉजिकल और सिस्टमैटिक पहलूओं के बारे में सीखाया जाता है। जो भी छात्र कंस्ट्रक्शन, बिल्डिंग, डिजाइनिंग और मैपिंग में दिलचस्पी रखते हैं उन छात्रों के लिए ये कोर्स एक बेहतरी ऑप्शन है। बीआर्क के पास आपके पास नौकरी के कई अच्छे विकल्प होते हैं। इस इंडस्ट्री में छत्रों के लिए बहुत स्कोप है। बीआर्क के लिए आवेदन छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। लेकिल इके कोर्स को करने से पहले छात्रों को इसके बारे में जानना जरूरी है।
बीआर्क योग्यता
बीआर्क में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कोर्स योग्यता के बारे में सारी जानकारी होनी जरूरी है।
छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है। एससी और एसटी या अन्य आरक्षित श्रेणी के लिए कक्षा 12वीं में 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। इस कम अंक वाला छात्र कोर्स के आवेदन के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से 10+3 डिप्लोमा करने वाला छात्र जिसके 50 प्रतिशत अंक है वो बीआर्क के लिए आवेदन कर सकता है।
यदि किसी छात्र नें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का डिप्लोमा किया है कक्षा 10वीं के बाद और गणित उसका मुख्य विषय रहा है और परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक है तो वह छात्र भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
टॉप बीआर्क प्रवेश परीक्षा
एनएटीए (NATA): आर्किटेक्ट फील्ड में सबसे जानी मानी प्रवेश परीक्षा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर है। एनएटीए परीक्षा साल में दो बार आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा का आयोजन काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा किया जाता है।
जेईई मेंस पेपर 2 (JEE MAIN PAPER 2): जेईई परीक्षा हर साल नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा आयोजित करवाई जाती है। छात्र चाहें तो जेईई पेपर 1 और 2 दोनों में शामिल हो सकते हैं लेकिन बीआर्क में प्रवेस लेने की इच्छा रखने के वालों छात्रों को बता दें की जेईई मेंस पेपर 2 ही बीआर्क में प्रवेश के लिए होता है। इससे छात्र बड़े NITs, IITs, GFTIs में दाखिला ले सकते हैं।
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT): एएटी के योग्य होने के लिए छात्र को पहले जेईई एडवांस को पास करना होगा तभी इसे उन आईआईटी में प्रवेश मिलेगा जो बीआर्क कोर्स ऑफर करते हैं।
बीआर्क के लिए स्किल्स
1. नॉलेज ऑफ डिजाइनिंग स्किल्स
2. एनालिटिकल स्किल्स
3. कम्युनिकेशन स्किल्स
4. एबिलिटी टू टेक इनीशिएटिव
5. क्रिटिकल थिंकिंग
6. एबिलिटी टू पे अटेंशन टो डीटेल्स
7. रीजनिंग एबिलिटी
8.नॉलेज ऑफ कंस्ट्रक्शन
बीआर्क सिलेबस
एडवांस विजुअल रिप्रेजेंटेशन
एन्शन्ट सिविलाइजेशन
अप्लाइड क्लाइमेटोलॉजी
अप्लाइड मैथमेटिक्स
आर्किटेक्चर डिजाइन स्टूडियो-फंक्शनली कांपलेक्स
आर्किटेक्चर डिजाइन स्टूडियो- हेरिटेज कांटेक्ट
आर्किटेक्चर डिजाइन स्टूडियो- हाउसिंग
आर्किटेक्चर डिजाइन स्टूडियो- रेजिडेंटल
आर्किटेक्चर डिजाइन स्टूडियो- रूरल कॉन्टैक्ट
आर्किटेक्चर डिजाइन स्टूडियो- अर्बन कांटेक्ट
आर्किटेक्चर डिजाइन थीसिस
आर्किटेक्ट अर्बनिज्म इन एशिया
बिहेवियर आर्किटेक्ट
बिल्डिंग इकोनॉमिक्स
बिल्डिंग मैटेरियल्स एंड कंस्ट्रक्शन
बिल्डिंग
क्लासिकल एंड अर्ली मिडिवल पीरियड
कंप्यूटर सिमुलेशन एंड मॉडलिंग
कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
इलेक्ट्रिकल, एचवीएसी फायर सेफ्टी एंड बिल्डिंग ऑटोमेशन
एनवायरमेंटल साइंस
फंडामेंटल आर्किटेक्चर स्टूडियो
ऐस्टीमेशन कॉस्टिंग एंड स्पेसिफिकेशन
हाय एंड लेट मेडिकल पीरियड
हिस्ट्री ऑफ आर्किटेक्ट एंड ह्यूमन सेटलमेंट
हिस्ट्री ऑफ आर्किटेक्ट एंड ह्यूमन सेटलमेंट लेट मेडिकल एंड अर्ली मॉडर्न आर्किटेक्ट
इंटीरियर आर्किटेक्ट एंड स्पेस प्रोग्राम
इंट्रोडक्शन टू लैंडस्केप डिजाइन
इंट्रोडक्शन टू स्ट्रक्चर
इंट्रोडक्शन टू डिजाइन
लैंडफार्म्स सर्वे
लाइटिंग वेंटिलेशन एंड एकॉस्टिक
मॉडल एंड पोस्ट मॉडर्न एरा
प्रोफेशनल प्रैक्टिस
आरसीसी स्ट्रक्चर
स्टील स्ट्रक्चर
स्ट्रक्चरल एनालिसिस
स्ट्रक्चरल मैकेनिक्स
आर्किटेक्ट विजुअल रिप्रेजेंटेशन
बीआर्क के बाद जॉब प्रोफाइल और इनकम
प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट 5 लाख सालाना
आर्किटेक्चर डिजाइनर 6 लाख सालाना
प्रिंसिपल आर्किटेक्ट 18.50 लाख सालाना
इंटीरियर डिजाइनर 4 लाख सालाना
असिस्टेंट प्रोफेसर 6 लाख सालाना
सीनियर इंटीरियर डिजाइनर 7.50 लाख सालाना
सीनियर प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट 10 लाख सालाना
प्रोजेक्ट मैनेजर 9.50 लाख सालाना
डिजाइन मैनेजर 10 लाख सालाना
इंटीरियर आर्किटेक्ट 5.50 लाख सालाना
अर्बन प्लानर 5.50 लाख सालाना
सीनियर प्रिंसिपल आर्किटेक्ट 19.40 लाख सालाना
लैंडस्केप आर्किटेक्ट 5 लाख सालाना
डिजाइन आर्किटेक्ट 4 लाख सालाना
आर्किटेक्चर इंडस्ट्री में टॉप भर्तीकर्ता
आर्किटेक्चर इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बड़ी कंपनियां जो बीआर्क के छात्रों को नौकरियां प्रदान करती हैं।
आर्किटेक्ट हफीज कांट्रेक्टर
गौरसन्स इंडिया
दार अल हांदासाही
सी पी कुकरेजा एसोसिएट्स
आरएसपी आर्किटेक्ट्स लिमिटेड
ऑस्कर और पोन्नी आर्किटेक्ट्स
आर्कोप
केंभवी आर्किटेक्चर फाउंडेशन
शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी लिमिटेड
शिल्पा आर्किटेक्ट्स
डीएलएफ
क्रिस्टोफर चार्ल्स बेनिंगर आर्किटेक्ट्स
राज रेवाल एसोसिएट्स
सोमाया और कलप्पा कंसल्टेंट्स