पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइनफॉरमैटिक्स 1 साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। इस कोर्स के दौरान, छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान और सांख्यिकी के व्यापक अध्ययन द्वारा एडवांस बायोइनफॉरमैटिक्स के लिए ट्रेन किया जाता है। पीजीडी इन बायोइनफॉरमैटिक्स कोर्स में छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिल नॉलेज भी विशेष रूप से प्रदान की जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइनफॉरमैटिक्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइनफॉरमैटिक्स
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड
• कोर्स फीस- 9,000 से 33,000 तक
• अवरेज सैलरी- 2 लाख से 20 लाख तक सालाना
• जॉब प्रोफाइल- बायोइनफॉरमैटिक्स रिसर्च एनालिस्ट, मॉल्यूकलर बायोलॉजिस्ट,बायोइनफॉरमैटिक्स 'सी' प्रोग्रामर, बायोइनफॉरमैटिक्स ट्रेनर आदि।
• रिक्रूटर्स- जैव प्रौद्योगिकी, जैव चिकित्सा विज्ञान, फार्मास्युटिकल, कृषि क्षेत्र आदि।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइनफॉरमैटिक्स: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
• उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
• ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
• जबकि आरक्षित वर्गों को इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5% अंक की छूट दी जाती है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइनफॉरमैटिक्स: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इकोनॉमिक्स में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। अधिकतर कॉलेज में इस कोर्स में एडमिशन मेरिट लिस्ट यानि की ग्रेजुएशन कें मार्क्स के आधार पर दिया जाता है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइनफॉरमैटिक्स कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
चरण 4 मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
चरण 5 आवेदन पत्र सबमिट करें।
चरण 5 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड
• पेन कार्ड
• 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के मार्कशीट
• जन्म प्रमाण पत्र
• डोमिसाइल
• ट्रांसफर सर्टिफिकेट
• जाति प्रमाण पत्र
• प्रवास प्रमाण पत्र
• चरित्र प्रमाण पत्र
• आवासीय प्रमाण
• विकलांगता का प्रमाण यदि कोई हो।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइनफॉरमैटिक्स: सिलेबस
सेमेस्टर 1
- बायोस्टेटैटिक्स एंड मैथ्मेटिक्स
- मॉर्डन बायोलॉजी एंड बेसिक बायोइनफॉरमैटिक्स
- कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड फंडामेंट्ल्स ऑफ प्रोग्रामिंग
- प्रैक्टिकल
सेमेस्टर 2
- इंट्रोडक्शन टू डाटाबेस एंड प्रोग्रामिंग
- जीनोमिक्स, प्रोटिओमिक्स और स्ट्रक्चरल बायोलॉजी
- प्रैक्टिकल
- प्रोजेक्ट एंड डिसर्टेशन वर्क
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइनफॉरमैटिक्स: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- भारतीय जैव सूचना विज्ञान संस्थान (बीआईटी), नोएडा- फीस 10,500
- स्टेला मॉरिस कॉलेज, चेन्नई- फीस 8,200
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब- फीस 40,200
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई- फीस 60,000
- कालीकट विश्वविद्यालय, मलप्पुरम- फीस 24,000
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइनफॉरमैटिक्स: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवार सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो हर क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के अनुसार सैलरी दी जाती है।
- बायोइनफॉरमैटिक्स रिसर्च एनालिस्ट- सैलरी 5 लाख
- मॉल्यूकलर बायोलॉजिस्ट- सैलरी 5 लाख
- बायोइनफॉरमैटिक्स 'सी' प्रोग्रामर- सैलरी 3 लाख
- टेक्निकल एग्जीक्यूटिव- सैलरी 4.2 लाख
- बायोइनफॉरमैटिक्स ट्रेनर- सैलरी 3.5 लाख
- सिनियर बायोइनफॉरमैटिक्स एनालिस्ट- सैलरी 6 लाख