आईटी सेक्टर इस हमेशा से ही सबेस आगे रहा है। समय के साथ इस सेक्टर का मांग और अधिक बढ़ने लगती है। आईटी हब में कार्य करने की इच्छा रखे वाले उम्मीदवार इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रवेश प्राप्त करते हैं ताकि एक पेशेवर के तौर पर आगे चल कर कार्य कर सकें और सालाना 10 लाख रुपये तक का वेतन प्राप्त कर सकें। फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) में एमटके 2 साल की अवधि का कोर्स है जिसे करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय मे अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की डिग्री होना अनिवार्य है।
अगर इस सेक्टर की मांग की बात करें तो इसका सबसे अच्छा उदाहरण है गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु। जिन्हें आज आईटी हब के तौर पर जाना जाता है। आईटी की शिक्षा प्राप्त कर उम्मीदवार ज्यादातर इन शहरों से ही अपने करियर की शुरुआत करने की इच्छा रखते हैं।
इस सेक्टर में उच्च शिक्षा प्राप्त करना आपके लिए लाभकारी होता है। क्योंकि जितनी अधिक आपकी किसी विषय को लेकर शिक्षा होगी उतना ही ज्ञान आपके पास उस विषय का होगा। जिसका प्रयोग आप अपने कार्यक्षेत्र में कर पाएंगे। इसलिए कई उम्मीदवार इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई या बीटेक कोर्स कर एमटेक कोर्स करने के लिए जाते हैं। इससे उनके रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।
एमटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी)
इफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) में एमटके कोर्स की अवधि 2 साल की है। ये पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे समेस्टर सिस्टम में 4 सेमेस्टरों में बांटा गया है। इस कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है। कोर्स में उम्मीदवारों को ऑपरेटिंग सिस्टम, डीबीएमएस, डाटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम, कंप्यूटर नेवर्किंग और सॉफ्टरवेयर मेनेजमेंट जैसे कई कोर्स की जानकारी दी जाती है। साथ ही साथ लैब वर्क को भी कोर्स में शामिल किया गया है।
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) में एमटके 2 साल की अवधि का कोर्स है आइए आपको आज इस लेख के माध्य्म से एमटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कोर्स की जानकारी विस्तार से दें जिसमें कोर्स की पात्रता, कॉलेज, फीस, प्रोफाइल और रोजगार के क्षेत्रों की भी जानकारी शामिल की गई है। आइए जाने -
एमटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी): पात्रता
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एमटेक कोर्स करने के इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बीई और बीटेक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
- बीई, बीटेक कोर्स में उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी में पास होना अनिवार्य है, जिसमें उन्हें कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान है जिसके अनुसार उन्हें प्रवेश के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत प्राप्त होना चाहिए।
नोट - किसी भी संस्थान के लिए आवेदन करने से पहले संस्थान द्वारा जारी योग्यता की जांच करें। हर संस्थान की कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने की अलग पात्रता होती है।
एमटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी): प्रवेश
कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के मास्टर कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। एमटेक कोर्स में प्रवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण परिक्षाओं में गेट (GATE) की परीक्षा शामिल होती है। जिसके लिए हर साल उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले कई उम्मीदवार आवेदन करते हैं। अन्य प्रवेश प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार है-
एपी पीजीईसीईटी
ओजेईई
टीएएनसीईटी
डब्ल्यूजेईई
एमटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी): टॉप कॉलेज
भारत में कई टॉप संस्थान है जो एमटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स में डीग्री ऑफर करते हैं। जिस तेजी के साथ ये सेक्टर बढ़ रहा है, कई संस्थान ऐसे भी है जिन्होंने अब इस कोर्स को शुरू कर दिया है। फिलहाल इस लेख में हम आपको भारत के टॉप कॉलेज के बारे में बताएंगे। आइए जाने -
एनआईआरएफ रैंक कॉलेज और फीस
आईआईटी खड़गपुर (पांचवीं एनआरएफ रैंक) - 2,31,500 रुपये
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 10,00,000 रुपये
एनआईटी सुरथकल (33 एनआईआरएफ रैंक) - 1,00,355 रुपये
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 7,73,000 रुपये
डीटीयू नई दिल्ली (62 एनआईआरएफ रैंक) - 1,66,000 रुपये
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 6,50,000 रुपये
PSGCT कोयम्बटूर (85 एनआईआरएफ रैंक) - 1,54,000 रुपये
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 7,00,000 रुपये
बीआईटी रांची (85 एनआईआरएफ रैंक) - 2,31,000 रुपये
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 6,47,000 रुपये
आईआईआईटी इलाहाबाद (103 एनआईआरएफ रैंक) - 2,80,400 रुपये
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 8,20,000 रुपये
अन्य टॉप कॉलेज
एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद
बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, प्रयागराज
भाभा प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
भारत प्रौद्योगिकी संस्थान, मेरठ
बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ
नरैना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कानपुर
राम विश्वविद्यालय, कानपुर
सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, लखनऊ
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ
आंध्र विश्वविद्यालय (एयू), विशाखापत्तनम
भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर, श्रीनगर
दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड पैरामेडिकल साइंसेज, दिल्ली
एमटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी): करियर ऑप्शन
मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के पास कई तरह के करियर ऑप्शन होते हैं। वह उच्च शिक्षा में एमफिल या पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं और एक प्रोफेसर के तौर पर करियर बना सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी भी कर सकते हैं। भारत के साथ-साथ आईटी की मांग विदेश की कंपनियों में बढ़ रही है। उम्मीदवारों के पास इस क्षेत्र में कई रोजगार के अवसर उपलब्ध है और दिन पर दिन आईटी सेक्टर की मांग भी बढ़ती जा रही है। आइए आपको बताएं की कोर्स पूरा कर आप किन कंपनियों में कार्य कर सकते हैं और किन प्रोफाइल पर कार्य कर सकते हैं।
जॉब प्रोफाइल
- कंप्यूटर प्रोग्रमिंग
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- टेक्निकल कंस्लटेंट
- आईटी स्पेशलिस्ट
- पीएचपी डेवलपर
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
- टेस्टिंग इंजीनियर
- सिस्टम एनालिटिक्स
- प्रोग्राम मैनेजर
- आईटी टेक्निकल कंटेंट डेवलपर
- क्वालिटि एनालिस्ट
- प्रोजेक्ट लीडर
- सिस्टम डिजाइन
- सिस्टम एडमिनिस्टर
- नेटवर्किंग इंजीनियर
- डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर
- प्रोफेसर और लेक्चरर
ऊपर दिए गए पदों पर कार्य कर उम्मीदवार सालाना अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें वह 3 लाख रुपये से 10 लाख रुपये सालाना प्राप्त कर सकते हैं। यदि उन्हें ये पद प्लेसमेंट के माध्यम से प्राप्त होत हैं तो उन्हें इससे अच्छा पैकेज भी प्राप्त होता है क्योंकि भारत की कई टॉप कंपनियां है जो इंस्टीट्यूट्स में प्लेसमेंट ड्राइव चलाती है, जिसका प्लेसमेंट पैकेज भी बहुत अच्छा होता है।
रोजगार क्षेत्र
- सरकारी क्षेत्र
- कॉलेज / विश्वविद्यालय
- अकादमी सस्थान
- बैंकिंग क्षेत्र
- शैक्षिक संस्थान
- आईटी कंपनियां
- सॉफ्टवेयर विकास कंपनियां
- हार्डवेयर / सॉफ्टवेयर विकास कंपनियां
- एयरटेल
- वोडाफोन
- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
- सरू सेमीकंडक्टर टेक लिमिटेड
- एक्सेंचर
- बीएसएनएल
- विप्रो
- आईबीएम
- कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजीज
- सिस्को सिस्टम्स
- सीमेंस
- यूनिसिस
- सस्केन संचार
- एचसीएल