कैसे बनाएं MTech इन थर्मल इंजीनियरिंग में करियर, जाने कोर्स, कॉलेज, फीस और करियर ऑप्शन के बारे में

एमटेक इन थर्मल इंजीनियरिंग कोर्स 2 साल की अवधि वाला पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है। जिसे संबंधित विषय में बैचलर कोर्स करने वाले उम्मीदावर कर सकते हैं। इस कोर्स में उम्मीदवारों के लिए असान बनाने के लिए सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया है। थर्मल इंजीनियरिंग कोर्स एमटेक करने के बाद उम्मीदवार थर्मल इंजीनियर, सेफ्टी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर जैसे कई पदों पर कार्य कर सालाना 3 से 8 लाख रुपये कमा सकते हैं। एक बार अनुभव प्राप्त होने के बाद उम्मीदवार सालाना 10 20 लाख रुपये तक की वेतन भी प्राप्त कर सकते है।

थर्मल इंजीनियरिंग में एमटेक कोर्स में उम्मीदवारों को एडवांस मैथ्स, थर्मोडायनामिक्स, मास ट्रांस्फर, फ्ल्यूड मैकनिक्स, हीट ट्रांस्फर जैसे विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है। संबंधित विषय में बैचलर और मास्टर कोर्स करने के बाद उम्मीदवार नौकरी कर सकते हैं और चाहें तो वह पीएचडी कोर्स कर प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। आइए आपको इस लेख के माध्यम से कोर्स की योग्यता, कॉलेज, फीस और करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी दें।

कैसे बनाएं MTech इन थर्मल इंजीनियरिंग में करियर, जाने कोर्स, कॉलेज, फीस और करियर ऑप्शन के बारे में

एमटेक थर्मल इंजीनियरिंग: योग्यता

- इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार का मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एयरोनेटिक्ल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स से होना अनिवार्य है।
- अंडग्रेजुएट डिग्री में उम्मीदवार को कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- बैचलर की अंतिम परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी कोर्स के लिए आवेदन कर प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

एमटेक थर्मल इंजीनियरिंग: प्रवेश के प्रकार

थर्मल इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश दो प्रकार से लिया जा सकता है। कोर्स में प्रवेश उम्मीदवार मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर लिया जा सकता है। बैचलर कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को बैचलर में अच्छा प्रदर्शन कर स्कोर प्राप्त करें। मेरिट के आधार पर प्रवेश केवल बैचलर में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्राप्त किया जा सकता है। वहीं प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को गेट या अन्य प्रमुख परीक्षाओं में शामिल होना है और उसमें प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें प्रवेश प्राप्त हो सकता है।

प्रवेश परीक्षाएं

कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को गेट की परीक्षा में शामिल होना है उसके अलावा उम्मीदवार भारत में आयोजित होने वाली अन्य प्रवेश परीक्षाएं जैसे डब्ल्यूजेईई, टीएस पीजीईसीईटी, एसआरएमजेईई और एपी पीजीईसीईटी में शामिल होना अनिवार्य है।

प्रवेश प्रक्रिया

उम्मीदावरों को संस्थान और प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली कंडक्टिंग बॉडी द्वारा निकाले गए आवेदन फॉर्म को भरना है।

रजिस्ट्रेशन

- उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना है और खुद को रजिस्टर करना है।

- रिजिस्ट्रेशन में उम्मीदवारों को व्यक्तिगत जानकारी भर कर लॉगिन क्रिएट करना है।

- क्रिएट किए गए लॉगिन विवरण के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने का कार्य शुरू कर सकते हैं।

- आवेदन फॉर्म में उम्मीदवारों को शैक्षिक जानकारी भरनी है, बैंक विवरण और अन्य संबंधित जानकारी भरनी है।

- जानकारी भरने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करने है और आवेद फॉर्म को सबमिट करना है।

प्रवेश परीक्षा

आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होना हैं, जिसमें प्राप्क अंकों के आधार पर उम्मीदावर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है।

रिजल्ट

प्रेवश परीक्षा में उम्मीदवार के द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें रैंक किया जाता है। उसी रैंक के आधार पर काउंसलिंग में शामिल होना है।

काउंसलिंग प्रक्रिया

प्राप्त रैंक के आधार पर उम्मीदवरा काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करेगा। इस काउंसलिंग प्रोसेस में उम्मीदवारों को सीट अलॉट की जाती है।

वैरिफिकेशन

सीट अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवारों को अलॉटेड संस्थान में वैरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करना है और कोर्स की फीस का भुगतान कर प्रवेश परीक्षा पूरी करनी है।

एमटेक थर्मल इंजीनियरिंग: सिलेबस

उम्मीदवारों को बता दें की थर्मल इंजीनियरिंग में एमटेक कोर्स 2 साल का कोर्स है जिसका सिलेबस इस प्रकार है -

एडवांस हीट एंड मास ट्रांसफर
एडवांस मैथमेटिक्स
एडवांस थर्मोडायनामिक्स
एडवांस फ्ल्यूड मैकेनिक्स
एक्सपैरिमेंटल मैथ्डस इन थर्मल इंजीनियरिंग
गैस ट्रब्यूनिस एंड कंप्रैसर
रैफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशन डिजाइन
मॉडलिंग, सिम्यूनेशन एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन
इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरिंग सिस्टम
प्रोजेक्ट
सेमिनार

एमटेक थर्मल इंजीनियरिंग: कॉलेज और फीस

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक - 70,000 रुपये
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 88,550 रुपये
अन्ना विश्वविद्यालय - 45,220 रुपये
आईआईटी खड़गपुर - 60,000 रुपये
IIT रुड़की - 59,000 रुपये
इंजीनियरिंग कॉलेज, पुणे - 1,09,000 रुपये
आईआईटी मद्रास - 11,200 रुपये
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी - 1,44,000 रुपये
IIEST शिबपुर - उपलब्ध नहीं है
आईआईटी दिल्ली - 1,29,900 रुपये
बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बैंगलोर - 23,300 रुपये
वीजेटीआई मुंबई - 81,750 रुपये
एमएनएनआईटी इलाहाबाद - 59,000 रुपये
निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद - 2,53,200 रुपये
एनआईटी सुरथकल - 1,26,000 रुपये
जीवीपीसीई विशाखापत्तनम - 71,650 रुपये
हिट्स चेन्नई - 1,19,250 रुपये
एनआईटी वारंगल - 89,750 रुपये
एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर - 30,000 रुपये
भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर - 26,600 रुपये
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी - 4.30 लाख रुपये

एमटेक थर्मल इंजीनियरिंग: करियर ऑप्शन

तेजी से बढ़ते थर्मल इंजीनियरिंग के इस क्षेत्र में उम्मीदवार के पास कई बेहतर करियर ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। उम्मीदवारों की सहायता के लिए रोजगार क्षेत्र और जॉब प्रोफाइल की जानकारी नीचे दी गई है। इन प्रोफाइल पर उम्मीदवार कार्य कर सालाना 3 से 8 लाख रुपये तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

रोजगार के क्षेत्र

  • टाटा मोटर्स लिमिटेड
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
  • मारुति सुजुकी मोटर्स लिमिटेड
  • वेस्टस और विस्टोन
  • हुंडई मोटर्स लिमिटेड
  • अशोक लीलैंड
  • टीसीएस लिमिटेड
  • हिंदुस्तान मोटर्स
  • उपकरण उद्योग
  • परमाणु शक्ति स्टेशन
  • प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियां
  • अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

जॉब प्रोफाइल

  • थर्मल इंजीनियर
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर
  • मैंटेनंस इंजीनियर
  • सेफ्टी इंजीनियर
  • प्लांट केमिस्ट
  • कंस्लटेंट
  • प्रोसेस एनालिस्ट
  • फिल्ड सर्विस इंजीनियर
  • रिसर्चर
  • प्रोफेसर/लेक्चरर

उच्च शिक्षा
कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदाव नौकरी के अलावा उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार एमफिल, पीएचडी और एमबीए जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MTech in Thermal Engineering course is a postgraduate course of 2 years duration. Which can be done by the candidates doing Bachelor's course in the related subject. This course is divided into semester system to make it easier for the candidates. After doing M.Tech in thermal engineering course, candidates can earn Rs 3 to 8 lakhs annually by working in various positions like thermal engineer, safety engineer and project engineer.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+