कैसे बनाएं MTech इन क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर, जाने कोर्स, कॉलेज, फीस और करियर ऑप्शन के बारे में

इंजीनियरिंग कोर्स में उम्मीदवरा कई तरह के कोर्स कर सकते हैं। जिसमें डिप्लोमा कोर्स, अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के साथ-साथ आगे चल कर पीएचडी कोर्स भी शामिल है। किसी विषय में कक्षा 12वीं के बाद बीटेक या बीई की डिग्री प्राप्त करने वाला उम्मीदवार कई एमटेक और एमई कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने योग्य माना जाता है।

शिक्षा जितनी ज्यादा हो उसके उतने लाभ भी होते हैं। उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर भी अधिक होते हैं। आज इस लेख के माध्यम में से क्लाउड कंप्यूटिंग में एमटेक कोर्स के बारे में बताएंगे। आपको जानकारी देंगे की क्लाउड कंप्यूटिंग में एमटेक कैसे किया जा सकता है उसकी क्या योग्यता है, कौनसे कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है, साथ ही साथ इसके बाद क्या करियर ऑप्शन है। आइए जाने-

कैसे बनाएं MTech इन क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर, जाने कोर्स, कॉलेज, फीस और करियर ऑप्शन के बारे में

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?

क्लाउड कंप्यूटिंग का सीधे तौर पर संबंध कंप्यूटर सिस्टम, संसाधनों, डाटा स्टोरेज और इसकी कंप्यूटिंग से संबंधित है। इसके माध्यम से आप सुसंगतता प्राप्त कर सकते हैं। ये महत्वपूर्ण संसाधनों को साझा करने के लिए निर्भर होती है।

क्लाउड कंप्यूटिंग में एमटेक कोर्स

एमटेक इन क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स 2 साल का पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है। कोर्स को अन्य सभी कोर्स के जैसे सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया है। कोर्स पूरा कर उम्मीदवार नौकरी कर सालाना 3 से 12 लाख रुपये कमाने योग्य होते हैं। शुरुआती वेतन कम होता है लेकिन जैसे -जैसे इस कार्य में आपकी पकड़ बनती जाती है वैसे-वैसे वेतन में वृद्धि होती जाती है। लेकिन यदि आपको संस्थान द्वारा प्लेसमेंट प्राप्त होती है तो ये आपके लिए और फायदेमंद होता है क्योंकि ऐसे में आपको वेतन पैकेज अच्छा प्राप्त होता है।

क्लाउड कंप्यूटिंग में एमटेक कोर्स में उम्मीदवारों को नेटवर्क मेनेजमेंट, प्लटफॉर्म एक्पर्टिस, डाटाबेस, नेटवर्क सिक्योरिटी, क्लाउड एनावयरमेंट आदि जैसे कई निम्नलिखित विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है। आइए आपको कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी दें।

एमटेक इन क्लाउड कंप्यूटिंग : योग्यता

- क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स में मास्टर करने के इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश प्राप्त करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंडरग्रेजुएट कोर्स करना अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को बीटेक, बीई, बीएससी, एमसीए, एमएससी जैसे कोर्स की जानकारी प्राप्त होना अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अंडरग्रेजुएट कोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- आरक्षित श्रेणी के इच्छुक उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छुट प्राप्त है यानी उन्हें कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।

एमटेक इन क्लाउड कंप्यूटिंग : प्रवेश

कोर्स में प्रवेश प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इन प्रवेश परीक्षा का आयोजन संस्थान, राज्य और राष्ट्र स्तर पर किया जाता है। जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें प्रवेश प्राप्त होता है। इंजीनियरिंग में मास्टर कोर्स करने के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षा गेट (GATE) की होती है। इसके अलावा कई अन्य प्रवेश परीक्षा जैसे डब्ल्यूजेईई, एपी पीजीईसीईटी, टीएस पीजीईसीईटी आदी हैं।

प्रवेश प्रक्रिया

- कोर्स में प्रवेस प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाने वाली कंडक्टिंग बॉडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और खुद को रजिस्टर करना है।

- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी आदि जैसी आवश्यक जानकारी भर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। (आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर तय किया जाता है।)

- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसके माध्यम से उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं।

- प्रवेश परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी किया जाता है। इस रिजल्ट में उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के अनुसार रैंक किया जाता है।

- रैकं के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया या व्यक्तिगत इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है (ये संस्थान आधारित होता है) ।

- काउंसलिंग प्रक्रिया में उम्मीदवारों को संस्थान में सीट अलॉट की जाती है। जिसकी वैरिफकेशन की प्रक्रिया संस्थान में जाकर पूरी करनी होती है।

एमटेक इन क्लाउड कंप्यूटिंग : कॉलेज और फीस

भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स में मास्टर कोर्स ऑफर करने वाले कई टॉप संस्थान हैं जिसमें 6 आईआईटी संस्थान भी शामिल है। आइए आपको सभी टॉप कॉलेज और उनकी फीस के बारे में जानकारी दें।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मुंबई - 50,000 रुपये
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली - 59,150 रुपये
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गुवाहाटी - 51,700 रुपये
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर - 33,184 रुपये
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), चेन्नई - 50,000 रुपये
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की - 59,200 रुपये
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS), पिलानी - 2,50,000 रुपये
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर - 21,500 रुपये
एनआरआई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुंटूर- 28,000 रुपये
आदर्श कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, उड़ीसा - 28,000 रुपये
अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, राजस्थान - 70,000 रुपये
बाबू बनारसीदास राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (NITM), लखनऊ - 1,40,000 रुपये
भरत विश्वविद्यालय, तमिलनाडु - 1,00,000 रुपये
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे - 85,000 रुपये
जीडी गोयनका विश्वविद्यालय, दिल्ली एनसीआर - 1,50,000 रुपये
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, महाराष्ट्र - 80,000 रुपये
आईटीएम विश्वविद्यालय, गुड़गांव - 1,00,000 रुपये
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान - एनआईटी राउरकेला, उड़ीसा - 91,000 रुपये
मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपाल - 2,00,000
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई - 1,60,000 रुपये

एमटेक इन क्लाउड कंप्यूटिंग : करियर ऑप्शन

क्लाउड कंप्यूटिंग में एमटेक कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं, जिसमें वह अपना करियर की शुरुआत कर सकते हैं और एक बेहतरीन भविष्य की तरफ आगे बढ़ सकते हैं। आइए आपको बताएं -

रोजगार के क्षेत्र

  • एक्सेंचर
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड
  • अमेज़न इंक
  • विप्रो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
  • आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • सैप लैब्स इंडिया
  • एरिक्सन इंक.
  • इन्फोसिस लिमिटेड
  • ओरेकल

जॉब प्रोफाइल

  • क्लाउड इंजीनियर
  • क्लाउड आर्किटेक्चर
  • क्लाउड सॉफटवेयर इंजीनियर
  • क्लाउड सिक्योरिटी एनालिस्ट
  • क्लाउड कंस्लटेंट
  • क्लाउड ऑटोमेशन इंजीनियर
  • क्लाउड एडमिनिस्ट्रेटर
  • प्रोग्राम एनालिस्ट
  • सॉफटवेयर डेवलपर
  • प्रोफेसर या लेक्चरर

ऊपर दिए गए इन पदों पर कार्य कर उम्मीदवार शुरुआती वेतन 3 से 9 लाख रुपये तक का प्राप्त कर सकता है और एक अच्छे करियर की शुरुआत कर सकता है। साथ ही साथ भारतीय कंपनियों के अलावा विदेश की कंपनियों में भी नौकरी प्राप्त कर सकता है।

उच्च शिक्षा

एमफिल
पीएचडी

deepLink articlesकक्षा 12वीं के बाद बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कैसे करें, जाने क्या है करियर स्कोप

deepLink articlesजानिए कितने प्रकार की होती है इंजीनियरिंग

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MTech in Cloud Computing course is a 2 year postgraduate course. The course is divided into semester system like all other courses. After completing the course, candidates are eligible to earn Rs 3 to 12 lakhs annually by doing a job. In M.Tech course in cloud computing, candidates are exposed to many of the following topics such as network management, platform expertise, database, network security, cloud environment, etc. Let us give you other information related to the course.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+