MTech सिविल इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं, जाने कोर्स से संंबधित पूरी डिटेल्स

सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में एमटेक कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषयों में बैचलर की शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है। सिविल इंजीनियरिंग कोर्स 2 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। जिसमें प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है और प्रत्येक सेमेस्टर के बाद एक सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

इस कोर्स में कुल 4 सेमेस्टर है जिसमें सिविल इंजीनियरिंग की एडवांस जानकारी को शामिल किया गाय है। सिविल इंजीनियरिंग में निर्माण, प्रबंध, योजना, डिजाइन आदि को शामिल किया गया है। मुख्य तौर पर बात करें तो सिविल इंजीनियरिंग में उम्मीदवारों को पुल, सड़क, सुरंग, इमारते, बांधों, जल निकास, सीवेज सिस्टम, हवाई अड्डों, बंदरगाहों आदि का निर्माण कार्य शामिल है।

MTech सिविल इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं, जाने कोर्स से संंबधित पूरी डिटेल्स

बैचलर कोर्स करने के बाद एमटेक कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार एमटेक सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं और अपना करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग कोर्स की योग्यता, कॉलेज, फीस, करियर ऑप्शन आदि के बारे में जानकारी देंगे। आइए जाने -

एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग : योग्यता

- सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में एमटेक करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इस कोर्स में प्रवेश संबंधित विषय में अंडर ग्रेजुएट कोर्स यानी बीटेक और बीई कोर्स करने के बाद कर सकते हैं।
- कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को बैचलर में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

- यदि आप आरक्षित श्रेणी से हैं तो आपको कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों को प्रवेश प्राप्त करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।

एमटेक सिविल इंजीनियरिंग : प्रवेश

एमटेक सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें नीचे दी गई प्रवेश प्रक्रिया को देखना है।

प्रवेश प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन - उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्हें कंडक्टिंग बॉडी या संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

- उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर व्यक्तिगत आवश्यक जानकारी, मोबाइल नंबर और ई-मेल के माध्यम से रजिस्टर कर लॉगिन क्रिएट करना है।

आवेदन फॉर्म - रजिस्ट्रेशन के दौरान क्रिएट किए गए लॉगिन विवरण के माध्यम से उम्मीदवारों को लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरना है।

- उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी जैसे, बैंक विवरण, शैक्षिक विवरण और अन्य आवश्यर जानकारी को भरना है।

- शैक्षिक दस्तावेजों को अपलोड करना है और आवेदन शुल्क का भुगतान कर उसे सबमटि करना है और उसका प्रिंट सुरक्षा के लिए लेकर रखना है।

प्रवेश परीक्षा - प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामलि होना है।

- प्रवेश परीक्षा का तिथि से करीब एक सप्ताह पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं, जिसमें परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तिथि, स्थान और दिशा निर्देश दिए होते हैं।

रिजल्ट - प्रवेश परीक्षा के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद छात्रों को उनके प्रदर्शन के अनुसार अंक प्राप्त होते हैं जिसके आधार पर उन्हें रैंक किया जाता है।

काउंसलिंग प्रक्रिया - उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्टर करना होता है। छात्रों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर उन्हें संस्थान में सीट की उपलब्धता के अनुसार सीट अलॉट की जाती है।

वैरिफिकेशन प्रक्रिया - सीट अलॉटमेटं के बाद उम्मीदवार को संबंधित संस्थान में जाकर वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर फीस का भुगतान करना होता है और इस प्रकार प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

प्रमुख प्रवेश परीक्षा

जिस प्रकार बैचलर कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए जेईई की परीक्षा प्रमुख परीक्षाओं में से एक है जिसका आयोजन राष्ट्र स्तर पर किया जाता है उसकी प्रकार मास्टर कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए गेट (GATE) की प्रवेश परीक्षा प्रमुख मानी जाती है। इसके अलावा संस्थान और राज्य स्तर पर कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। उम्मीदवार को बता दें कि हर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्यता अलग होती है। इसलिए उन्हें सलाह है कि वह संस्थान और कंडक्टिंग बॉडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्यता से संबंधित जानकारी जरूर चेक करें।

एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस

आईआईटी कानपुर - 2,14,050 रुपये
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरतकल - 99,926 रुपये
शिव नादर यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा - 1,50,000 रुपये
भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे - 50,000 रुपये
आई.के. गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, जालंधर - 79,150 रुपये
प्रौद्योगिकी कॉलेज, जीबी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंत नगर - 50,798 रुपये
हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, चेन्नई - 1,25,500 रुपये
शूलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन - 1,29,757 रुपये
मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कोलकाता - 81,200 रुपये
वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सांगली - 96,930 रुपये

भारत के अन्य टॉप कॉलेज

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सुरथकल
प्रौद्योगिकी संस्थान, निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद
लखनऊ प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ऊना
सविता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, चेन्नई
रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई
मेडी-कैप्स यूनिवर्सिटी, इंदौर
एपीजी शिमला विश्वविद्यालय, शिमला
विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
ऑल इंडिया श्री शिवाजी मेमोरियल सोसाइटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे
विग्नन विश्वविद्यालय, गुंटूर

एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग : विदेश के कॉलेज

यदि उम्मीदवार विदेश के किसी शैक्षिक संस्थान से एमटेक इन सिवल इंजीनियरिंग कोर्स करने की इच्छा रखते हैं तो वह छात्र नीचे दिए कॉलेजों में से किसी भी कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते है। ये विश्व के टॉप कॉलेजों की श्रेणी में आते हैं। साथ ही साथ लेख में नीचे देश के अनुसार भी संस्थानों की एक लिस्ट दी गई है।

विश्व के टॉप संस्थान

मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT)
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर (NUS)
प्रौद्योगिकी के डेल्फ़्ट विश्वविद्यालय
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (UCB)
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
इंपीरियल कॉलेज लंदन
नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सिंगापुर (NTU)
शिघुआ विश्वविद्यालय
ETH ज्यूरिख - स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
ईपीएफएल
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय

यूके के टॉप एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
ग्लासगो विश्वविद्यालय
बाथ विश्वविद्यालय
लंदन का इंपीरियल कॉलेज
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय
स्वानसी विश्वविद्यालय
लीड्स विश्वविद्यालय
लिवरपूल विश्वविद्यालय
कार्डिफ विश्वविद्यालय

कनाडा के टॉप एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज

वाटरलू विश्वविद्यालय
टोरंटो विश्वविद्यालय
मैकगिल विश्वविद्यालय
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
अल्बर्टा विश्वविद्यालय
डलहौजी विश्वविद्यालय
कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय
पश्चिमी विश्वविद्यालय

एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग : करियर ऑप्शन

इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार पीएचडी या फिर एमफिल कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और शिक्षा में अपना करियर बना कर एक प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। साथ ही जो उम्मीदवार कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी करने के सपना देखते हैं वह नीचे दी गई प्रोफाइल पर नौकरी कर सालाना 5 से 8 लाख रुपये तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

जॉब प्रोफाइल

  1. सिविल इंजीनियर
  2. सिनियर सिविल इंजीनियर
  3. कंस्ट्रक्शन प्लांट इंजीनियर
  4. प्लानिंग इंजीनियर
  5. प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर
  6. कंस्लटेंट
  7. प्रोजेक्ट मैनेजर
  8. कंस्ट्रक्शन मैनेजर
  9. कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजर
  10. रिसर्चर
  11. प्रोफेसर

रोजगार के क्षेत्र

  1. निर्माण कंपनियां
  2. सुविधा इंजीनियरिंग
  3. ढांचागत (सिविल इंजीनियरिंग)
  4. आदित्य बिड़ला समूह
  5. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
  6. जेपी समूह
  7. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
  8. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड
  9. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन
  10. गैमन इंडिया
  11. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  12. एचसीसी
  13. आईवीआरसीएल
  14. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
  15. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
  16. यूनिटेक
  17. एनसीसी
  18. एमएमटीसी लिमिटेड
  19. सिम्पलेक्स इंफ्रा

deepLink articlesकैसे बनाएं BTech पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में करियर, जाने कोर्स, फीस, कॉलेज और करियर स्कोप

deepLink articlesकैसे बनाएं MTech इन क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर, जाने कोर्स, कॉलेज, फीस और करियर ऑप्शन के बारे में

FAQ's
  • MTech करने के बाद किन रोजागर के क्षेत्र
    1. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
    2. एमएमटीसी लिमिटेड
    3. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
    4. एचसीसी
    5. यूनिटेक
    6. जेपी ग्रुप
    7. आदित्य बिड़ला ग्रुप
    8. एनएफएल
    9. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
    10. रिलायंस कंस्ट्रक्शन
    11. एसएपी
    12. आईटीसी
  • MTech सिविल इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करें

    सिविल इंंजीनियरिंग में MTech कोर्स बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग यानी बीटेक और बीई के बाद की जा सकती है। इस कोर्स में प्रवेश लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय से होना आवश्यक है। कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।

  • MTech कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षा कौनसी है?

    मास्टर ऑफ टेक्नोल़जी - MTech कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षा GATE की मानी जाती है। इसके अलावा WBJEE, AMUEEE, PGCET, BHU PET की परीक्षा भी मुख्य परीक्षाओं में शामिल है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MTech course in civil engineering course is a 2 year course, which covers advance knowledge of civil engineering. Civil engineering includes construction, management, planning, design, etc. Mainly speaking, civil engineering involves the construction of bridges, roads, tunnels, buildings, dams, drainage, sewage systems, airports, ports, etc. to the candidates.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+