Career In Master in Physiotherapy (MTP) 2023: मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (एमपीटी) में कैसे बनाएं करियर

फिजियोथेरेपी मुख्य तौर पर जोड़ो के दर्द और संबंधित बीमारियों के लिए है जिसमें एक फिजियोथेरेपिस्ट का कार्य जोड़ो से संबंधित परेशानी के और दर्द को कम करने में सहायता करते हैं। जिसमें वह प्राकृतिक टेक्निक्स के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रोगियों की सहायता करते हैं। फिजियोथेरेपी में निम्न स्तर के कोर्स है जैसे सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स पोस्टग्रेजुएट यानी मास्टर कोर्स। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये कोर्स बैचलर के बार किया जा सकता है।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (एमपीटी) कोर्स 2 साल का कोर्स है, जिसमें कई तरह के स्पेशलाइजड कोर्स ऑफर करता है, अपनी इच्छा और पसंद के अनुसार स्पेशलाइजेशन चुन सकते हैं। स्पेशलाइज कोर्स से संबंधित जानकारी लेख में नीचे दी गई है। कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है। मेडिकल संबंधित कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रमुख परीक्षा नीट की देनी होती है। क्योंकि ये विषय मास्टर लेवल का है इसके लिए छात्रों को नीट पीजी की परीक्षा में शामिल होना होगा।

Career In Master in Physiotherapy (MTP) 2023: मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (एमपीटी) में कैसे बनाएं करियर

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कोर्स के से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कोर्स की योग्यता, कॉलेज, कोर्स की फीस, सिलेबस और करियर ऑप्शन आदि जानकारी देंगे। आइए कोर्स के बारे में विस्तार से जाने-

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स की योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी यानी बीपीटी कोर्स की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- बीपीटी कोर्स की अंतिम परीक्षा देने वाला या रिजल्ट का इंतजार कर रहा उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- बीपीटी में उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही 6 महीने की इंटर्नशिप होना भी अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवार के लिए 5 प्रतिशत की कुछ मिलती है यानी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए 45 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी : प्रवेश

एमपीटी कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को बता दें की कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है।

मेरिट आधार पर प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को बीपीटी की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर स्कोर प्राप्त करना है। ताकि संस्थान द्वारा निकाली जाने वाली मेरिट लिस्ट के माध्यम से उम्मीदवार कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को संस्थान, राज्य और राष्ट्र स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अच्छा स्कोर प्राप्त करना है। ताकि वह अपनी पसंद के संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी : स्पेशलाइजेशन कोर्स

  1. एमपीटी कार्डियोपल्मोनरी साइंसेज
  2. एमपीटी कम्युनिटी फिजियोथेरेपी
  3. एमपीटी गेरिट्रिक्स
  4. एमपीटी न्यूरोसाइंसेस
  5. एमपीटी अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकालजी
  6. एमपीटी आर्थोपेडिक्स
  7. एमपीटी पीडियाट्रिक
  8. एमपीटी पीडियाट्रिक और वुमन हेल्थ
  9. एमपीटी स्पोर्ट्स साइंस

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी : सिलेबस

प्रथम वर्ष

  • डेवलपमेंट ऑफ द फिजियोथैरेपी प्रोफेशन
  • इंट्रोडक्शन ऑफ बॉयोस्टैटिसटिक्स एंड रिसर्च मेथाडोलॉजी
  • बेसिक प्रोबेबिलिटी एंड सेंपलिंग डिसटीब्यूशन
  • रिस्पांस एंड एडॉपिशन ऑफ वेरियस सिस्टम टू एक्सरसाइज एंड ट्रेनिंग
  • ईएमजी बायोफीडबैक
  • इंस्ट्रूमेंटेशन न्यूरोमस्कुलर इलेक्ट्रिक स्टीमयूलेशन
  • बायोमैकेनिक्स आफ टिशु एंड स्ट्रक्चर ऑफ द मस्क्यूलोस्केलेटल सिस्टम

द्वितीय वर्ष

  • क्लिनकल सिंप्टोमेटोलॉजी पैथॉफिजियोलॉजी एंड पथोमैकेनिक्स ऑफ मस्क्यूलोस्केलेटल कंडीशन
  • एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ऑफ द नर्वस सिस्टम
  • एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी आफ कार्डियोवैस्कुलर एंड रेस्पिरेट्री सिस्टम
  • हेल्थ एंड इलनेस - लेवल ऑफ हेल्थ एंड फिटनेस
  • नॉरमल मोटर डेवलपमेंट
  • चाइल्ड केयर इंजन
  • वैल्यू एजुकेशन
  • हेल्थ इकोनॉमिक्स
  • योगा थेरेपी
  • लीडरशिप एंड ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
  • अप्लाइड क्लिनिकल न्यूट्रिशन, बिजनेस डेवलपमेंट एंड हेल्थ केयर
  • अल्टरनेटिव एंड पैलिएटिव केयर ड्राई नीडलिंग
  • वुमेन हेल्थ इन एक्सरसाइज क्लिनिकल फिजियोलॉजी
  • प्रेजेंटेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एक्यूप्रेशर टेक्निक।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी : कॉलेज और फीस

1. श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय, चेन्नई - 1.25 लाख रुपये
2. एम.एस. रमैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर - 87,000 रुपये
3. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, पंजाब - 2 लाख रुपये
4. गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा - 1.5 लाख रुपये
5. बीसीएफ कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी केरल - 2.31 लाख रुपये
6. जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान - 1.35 लाख रुपये
7. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ - 2.1 लाख रुपये
8. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय नई दिल्ली - 1.9 लाख रुपये
9. महात्मा गांधी विश्वविद्यालय मेघालय - 1.6 लाख रुपये
एमयूएचएस - महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नासिक - 25 हजार रुपये
10. जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर - 1.31 लाख रुपये
11. हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, दिल्ली - 1.32 लाख रुपये
12. निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर - 1.5 लाख रुपये
13. मणिपाल विश्वविद्यालय कर्नाटक - 7.04 लाख रुपये
14. एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा - 2.32 लाख रुपये
15. अन्नामलाई विश्वविद्यालय तमिलनाडु - 1.24 लाख रुपये
16. जगन्नाथ विश्वविद्यालय जयपुर - 1.5 लाख रुपये

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी : करियर ऑप्शन

एमपीटी कोर्स पूरा कर उम्मीदवार चाहें तो पीएचडी कर किसी कॉलेज और विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर अपना करियर एक शिक्षक के तौर पर बना सकते हैं। इसके अलावा जो उम्मीदवार कोर्स पूरा कर नौकरी की इच्छा रखते हैं वह उम्मीदवार नौकरी करने की इच्छा रखते हैं वह फिजियोथेरेपिस्ट, अक्यूपंक्चरिस्ट, ऑस्टियोपैथ, लीड फिजियोथेरेपिस्ट, चीफ फिजियोथेरेपिस्ट, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, स्पोर्ट्स फिजियो रिहैबिलिटेटर, लेक्चरर, थेरेपी मैनेजर, रिसर्च असिस्टेंट, एक्यूपंक्चरिस्ट, एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं और सालना 3 से 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आइए आपको जॉब प्रोफाइल के अनुसार सैलरी के बारे में बताएं।

फिजियोथेरेपिस्ट - 3 से 4 लाख रुपये सालाना
सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट - 4 से 5 लाख रुपये सालाना
चीफ फिजियोथेरेपिस्ट - 4 से 6 लाख रुपये सालाना
अक्यूपंक्चरिस्ट - 3 से 4 लाख रुपये सालाना
लीड फिजियोथेरेपिस्ट - 8 लाख रुपये सालाना
ऑस्टियोपैथ - 9 से 10 लाख रुपये सालाना

टॉप भर्तीकर्ता

  1. भारत का रक्षा मंत्रालय
  2. सरकारी और प्राइवेट अस्पताल
  3. क्लिनिक
  4. अपोलो अस्पताल
  5. फर्स्ट फिजियो क्लिनिक
  6. कार्निया स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली
  7. डीआरएस फिजियो और वेलनेस
  8. फोर्टिस अस्पताल
  9. कोलंबिया एशिया
  10. स्पेक्ट्रम फिजियो सेंटर
  11. बीएचईएल
  12. सार्थक हेल्थ केयर
  13. पेन-फ्री फिजियोथेरेपी क्लिनिक
  14. हेल्प एज इंडिया
  15. स्कूल और कॉलेज
  16. होसमत अस्पताल
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Career In Master in Physiotherapy (MTP) 2023: Physiotherapy is mainly for joint pain and related diseases in which the work of a physiotherapist helps in reducing joint related discomfort and pain. In which he helps patients by using modern technology along with natural techniques. There are low level courses in Physiotherapy like Certificate Course, Diploma Course, Undergraduate Degree Course Postgraduate i.e. Master Course.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+