इंडियन एयर फोर्स में करियर कैसे बनाएं सम्मान के साथ करियर की उड़ान

वायुसेना में करियर, career indian air force,

By Careerindia Hindi Desk

आज भले ही अधिकतर भारतीय युवा विज्ञान और टेक्नोलॉजी में अपना करियर बना रहे हो लेकिन फिर भी भारतीय सेना का क्रेज कम नही हुआ है। हर साल लाखों युवा भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए कई परिक्षाओं का सामना करते है। लेकिन भारतीय सेना में इंडियन एयर फोर्स का क्रेज सबसे ज्यादा है। आसमान की ऊंचाई और रोमांच से भरे इस करियर में जाने के लिए हर साल कई युवा इसकी तैयारी करते है। आपको बता दें कि एयर फोर्स शुरू से ही एक सम्मानित और चुनौतीपूर्ण करियर विकल्प रहा है। अगर आप भी इंडियन एयर फोर्स की सम्मानित फील्ड में करियर बनाना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है।

तो आइये जानते है कैसे बना सकते है आप इंडियन एयर फोर्स में करियर-

इंडियन एयर फोर्स का इतिहास-
इंडियन एयर फोर्स में जाने से पहले ये जरूरी है कि आप इसके स्वर्णिम इतिहास के बार में भी जान ले। इंडियन एयर फोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में की गई थी इसके फाउंडिंग मेंबर एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी थे। आजादी के बाद से इंडियन एयर फोर्स का तेजी से विकास हुआ है। इंडियन एयर फोर्स ने न सिर्फ भारत-पाक युद्ध में अपनी भूमिका निभाई बल्कि यूनाइटेड नेशन्स के शांति मिशन में भी एयरफोर्स का सराहनीय योगदान रहा है। साल 1972 से 1990 के बीच इंडियन एयर फोर्स ने काफी विकास किया, इस दौरान कई अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट भारतीय वायु सेना का हिस्सा बने है।

इंडियन एयर फोर्स की प्रमुख शाखाएं-
1.फ्लाइंग ब्रांच-
एयर फोर्स की इस शाखा में पायलटों को ट्रेनिंग दी जाती है। अगर आप भी लड़ाकू विमान से आसमान की ऊंचाईंया छूना चाहते है तो फ्लाइंग ब्रांच ज्वाइन करके आप अपना ये सपना पूरा कर सकते है।

2.टेक्निकल ब्रांच-
इस ब्रांच में टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है। अगर आप टेक्निकल का हिस्सा बनते है तो आपको एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, सर्विसिंग और एयरफोर्स स्टेशन पर कम्यूनिकेशन और सिग्नल की जांच आदि के बार में विस्तार से बताया जाता है।

3.ग्रांड ड्यूटी ब्रांच-
एयर फोर्स की इस शाखा का काम वायुसेना को मार्गदर्शन देने का रहता है। ये लोग ह्यूमन और मटीरियल जैसे संसाधनों को मैनेज करने का काम करते है।


एयर फोर्स में जाने का रास्ता-

अगर आप भी एयर फोर्स में जाने का सपना देख रहे है तो इसके लिए आपको एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) का एग्जाम देना होगा। सेना में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए हर साल NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और नेवल एकेडमी की संयुक्त परीक्षा होती है। ये परीक्षा देश में यूपीएससी द्वारा देश के 41 सेंटरों पर आयोजित की जाती है। एनडीए की परीक्षा देने के लिए आपको फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास करना जरूरी है। एनडीए में जान के लिए एक लिखित एग्जाम के साथ ही इंटरव्यू भी होता है। लिखित परीक्षा का पैटर्न वस्तुनिष्ठ टाइप का होता है जिसमें मैथमेटिक्स और जनरल एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाते है।

ट्रेनिंग-
एयर फोर्स में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों फील्ड में भर्ती की जाती है। इसमें बारहवीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के कोर्स उपलब्ध है। आप 12वीं मैथ्स ग्रुप से पास करने के बाद एनडीए एग्जाम में शामिल होकर एयर फोर्स में शामिल हो सकते है। एनडीए में सेलेक्ट होने के बाद तीन वर्षीय कोर्स करवाया जाता है। अगर आप मैथ्स के साथ बीएससी करते है तो आपको एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच से संबंधित ट्रेनिंग ले सकते है। इसके अलावा आप बीकॉम करने के बाद भी एयर फोर्स के एकाउंट डिपार्टमेंट में जा सकते है।

एयर फोर्स के लिए खास योग्यता-
एयर फोर्स में जाने के लिए एजुकेशन के साथ ही आपमें मेहनती और अनुशासित होने का भी गुण होना जरूरी है। इसके अलावा एक एयर फोर्स ऑफिसर को दिमागी रूप से अलर्ट, कठिन परिस्थितियों का सामना करने वाला, लीडरशीप स्किल और जबरदस्त स्टैमिना होना अनिवार्य है। एयर फोर्स में अगर आप एक पायलट के रूप में काम करते है तो आपको लड़ाई के दौरान अपना मानसिक संतुलन बनाए रखना होगा साथ ही ग्राउंड ड्यूटी कर रहे लोगों को भी धैर्य से काम लेना होगा।

रोजगार की संभावनाएं-
इंडियन एयर फोर्स एक ऐसी फील्ड है जिसमें रोजगार की कई संभावनाएं उपलब्ध है। इसकी तीनों शाखाओं फ्लाइंग, टेक्निकल और ग्रांड ड्यूटी में कई पदों पर आपको काम करने का मौका मिलता है। जैसे फ्लाइंग ब्रांच में आप फाइटर पायलट, ट्रांसपोर्ट पायलट और हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में काम कर सकते है। फ्लाइंग ब्रांच में फ्लाइंग ऑफिसर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट, स्क्वाड्रन लीडर, विंग कमांडर, ग्रुप कमांडर, ग्रुप कैप्टन, एयर मार्शल, एयर चीफ जैसे पदों पर आपको काम करने का मौका मिलता है।

सैलरी और फायदें-
एक एयर फोर्स प्रोफेशनल को आकर्षक सैलरी मिलती है। यहां पर शुरूआती तौर पर 40 से 50 हजार रूपये महीने के करीब वेतन और भत्ते मिलते है। इसके अलावा कुछ सालों के एक्सपीरियंस के बाद आपकी सैलरी में काफी वृद्धि हो जाती है। बड़े पदों पर जाने के बाद आसानी से 15 से 17 लाख प्रतिवर्ष तक का पैकेज मिलता है। इसके अलावा एयर फोर्स का हिस्सा बनने के बाद आपको कई फायदें मिलते है। जैसे- 50 लाख का बीमा, हाउसिंग लोन, हॉस्पिटल्स में फ्री इलाज की सुविधा, प्रतिवर्ष 60 दिनों का अवकाश, रेल यात्रा में छूट इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों को अच्छी जगह प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है।

इंडियन एयर फोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इन वेबसाइट पर लॉग इन करे-

-www.careerairforce.nic.in

-www.indianairforce.nic.in

-www.nda.nic.in

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Today even though most of the Indian youths are making their career in science and technology but still the craze of the Indian Army has not diminished. Every year millions of youths face many examinations to make a career in the Indian Army. But the Indian Air Force has the highest craze in the Indian Army. Every year many young people prepare to go to this career filled with height and thrill.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+