कक्षा 12वीं के छात्र जो किस न किसी कला में निपुर्ण होते है वह अक्सर अपने आगे के करियर को लेकर दुविधा में रहते हैं। वह अक्सर ही अपने पैशन को प्रोफेशन में बदलना चाहते हैं। उन छात्रों के लिए क्रिएटिव क्षेत्रों में कई कोर्सेस उपलब्ध है जो वह कर सकते हैं। उसी तरह क्रिएटिव क्षेत्र में दिलच्सपी रखने वाले छात्र अक्सर ही अपने अपनी हॉबी को करियर बनाएं या किसी अन्य कोर्स में प्रवेश लें को लेकर चिंता में रहते हैं। अगर आज के समय की बात करें तो ये युग क्रिएटिव लोगों का युग है इस समय में लोगों रचनात्मक वस्तुओं और अपने भीतर की रचनात्मकता का प्रयोग करके अपना नाम बना रहें है। ऐसे छात्र जो क्रिएटिव हैं आर्ट्स में दिलच्सपी रखते हैं वह छात्र विजुअल आर्ट्स के एक विषय मुर्तिकला में डिप्लोमा कोर्स करते हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट को पंसद करने वाले छात्रों के लिए तो ये एक बेहतरीन कोर्स है। क्योंकि आर्ट से प्यार करने वाले लोग हर वो कार्य पसंद करते हैं जिनमें खूबसूरत आकर्षित चीजों का निर्माण किया जा सकता है। आइए आपको डिप्लोमा इन स्कल्पचर कोर्स के बारे में विस्तार से बताएं।
डिप्लोमा इन स्कल्पचर
डिप्लोमा इन स्कल्पचर (मूर्ति कला) फाइन आर्ट्स में पढ़ाने वाला कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 2 साल की है। जिसे कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसमें कोर्स को विजुअल आर्ट्स में रखा जाता है। इस कोर्स में छात्रों को मूर्ति निर्माण की तकनिको के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को कला का इतिहास, ड्राविंग, मॉडलिंग, डिजाइंनिंग और स्कल्पचर की बुनियादी पहलु से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाती थी। इस कोर्स की फीस की बात करें तो 20 हजार से लेकर 1 लाख के बीच हो सकती है। कोर्स की फिस संस्थान पर आधारित होती है। सरकारी के मुकाबले प्राइवेट संस्थानों की फीस अक्सर ही कम होती है। आइए कोर्स से संबंधित अन्य बातों के बारे में जाने।
डिप्लोमा इन स्कल्पचर : योग्यता
स्कल्पचर में डिप्लोमा करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकता है।
डिप्लोमा इन स्कल्पचर : कोर्स सिलेबस
ग्रुप 1 (थ्योरी)
हिस्ट्री ऑफ आर्ट
एंटीक स्टडी
ग्रुप 2 (प्रैक्टिकल)
ड्राविंग (मेमोरी)
ड्राविंग (प्रोस्पेक्टिव)
मॉडलिंग (हेड स्टडी)
स्कल्पचर डिजाइन (सी)
स्कल्पचर (एम)
डिप्लोमा इन स्कल्पचर : कॉलेज
- जामिया मिलिया इस्लामिया - जामिया, नई दिल्ली
- इप्कोवाला - संतराम कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, वल्लभ विद्यानगर
- कन्नड़ विश्वविद्यालय, हम्पी
- दक्षिणी कला और डिजाइन संस्थान - एसआईएडी, कांचीपुरम
डिप्लोमा इन स्कल्पचर : रोजगार के क्षेत्र
- आर्ट गैलरी
- म्यूजिम
- आर्टीफेक्च शॉप
- गेमिंग कंपनी
- टॉय शॉप एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
- नेशनल हैरिटेज साइट
डिप्लोमा इन स्कल्पचर : जॉब प्रोफाइल
आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर
3D टेक्सरिंग आर्टिस्ट
क्ले मॉडलर
इंटीरियर डिजाइनर
डिप्लोमा इन स्कल्पचर : स्कोप
डिप्लोमा इन स्कल्पचर : स्कोप
स्कल्पचर में डिप्लोमा करने के बाद के छात्रों के पास कई स्कोप होते हैं। वह कोर्स पूरा करने के बाद चाहें तो ऊपर दी गई नौकरीयों के लिए आवेदन कर सकते हैं और चाहें तो अपना खुद का एक बिजनस भी खोल सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र नीच दिए कोर्सेस के लिए आवेदन कर आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
बैचलर इन फाइन आर्ट्स
बैचलर इन विजुअल आर्ट्स
एमए इन स्कल्पचर
एमवीए
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन स्कल्पचर