ऑप्टोमैट्री में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और जॉब के बारे में

हेल्थ केयर सेक्टर में डिप्लोमा कोर्स की अवधि अन्य विषयों के डिप्लोमा कोर्स के अधिक होती है। मेडिकल सेक्टर में डिप्लोमा कोर्स 2 से 3 साल के होते हैं। इन कोर्स में विषय की पूरी समझ छात्रों के लिए आवश्यक होती है जिसकी वजह से कोर्स की अवधि अन्यों के मुकाबले अधिक होती है। जो छात्र हेल्थ केयर सेक्टर में करियर बनना चाहते हैं खास तौर पर पैरामेडिकल के सेक्टर में उन छात्रों को बता दें कि इस क्षेत्र में उनके लिए कई तरह के डिग्री कोर्स के साथ डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध है जिसे पूरा कर वर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। पैरामेडिकल के निम्न कोर्सेस में एक कोर्स है ऑप्टोमैट्री में डिप्लोमा।

कोर्स के बारे में जानने से पहले छात्रों को ये जानना आवश्यक है कि ऑप्टोमैट्री है क्या? तो आपको बता दें कि ऑप्टोमैट्री एक प्रोफेशनल होते हैं तो आंखों सें संबंधित संरचनाओं और आंखों से संबंधित रोगों का उपचार उनकी देखभाल आदि में हमारी सहायता करते हैं। जो छात्र हेल्थ केयर में विषेश रूप से आखों से संबंधित क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं उन छात्रों के लिए ये कोर्स एक बेहतरीन ऑप्शन है। आइए आपको कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी दें।

ऑप्टोमैट्री में डिप्लोमा कोर्स 3 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स की फीस 7 हजार से 2 लाख तक जा सकती है। फीस मुख्य रूप से संस्थान के प्राइवेट और सरकारी होने के साथ उसकी रैंक पर भी आधारित होती है। इसके अलावा इस कोर्स को पूरा कर छात्र सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी कर साल का 2 से 5 लाख रुपये तक कमा सकते है। जॉब प्रोफाइल और भर्तीकर्ता की जानकारी छात्रों की सहायता के लिए लेख में नीचे दी गई है।

ऑप्टोमैट्री में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और जॉब के बारे में

डिप्लोमा इन ऑप्टोमैट्री : योग्यता

- ऑप्टोमैट्री में डिप्लोमा करने के इच्छुक छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी यानी की पीसीबी विषय पढ़ा होना आवश्यक है।
- इसके अलावा अंग्रेजी विषय का ज्ञान भी छात्र को लिए महत्वपूर्ण है।
- कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- कक्षा 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र और देने वाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कोर्स करने के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

डिप्लोमा इन ऑप्टोमैट्री : प्रवेश परीक्षा

1. एजेईई
2. नीट
3. एमएनएस प्रवेश परीक्षा

डिप्लोमा इन ऑप्टोमैट्री : कॉलेज और फीस

1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली - 743 रुपये
2. श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय, चेन्नई - 1,00,000 रुपये
3. एसआरएम यूनिवर्सिटी कट्टनकुलथुर कैंपस कांचीपुरम - 76,250 रुपये
4. भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय पुणे - 75,000 रुपये
5. एनआईएमएस यूनिवर्सिटी, जयपुर - 74,000 रुपये
6. शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा - 1,30,000 रुपये
7. मणिपाल विश्वविद्यालय, मणिपाल - 1,26,000 रुपये
8. विनायक मिशन यूनिवर्सिटी, सलेम - 45,000 रुपये
9. तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद - 30,200 रुपये
10. डॉ एनटीआर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, विजयवाड़ा - 33,750 रुपये
11. श्री गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय, गुड़गांव - 1,50,000 रुपये
12. पैरामेडिकल कॉलेज, दुर्गापुर - 1,48,000 रुपये
13.एमिटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव - 1,01,000 रुपये
14. गलगोटिया यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा - 60,000 रुपये
15. असम डाउन टाउन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी - 75,000 रुपये
16. डॉ. डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे - 70,734 रुपये
17. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ - 67,000 रुपये
18. ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर - 50,000 रुपये
19. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली - 59,500 रुपये

डिप्लोमा इन ऑप्टोमैट्री : डिस्टेंस कॉलेज

कई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा तो रखते हैं लेकिन किसी कारण से रेगुलर कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। वह छात्र जो ऑप्टोमैट्री में डिप्लोमा करना चाहते हैं वह इस कोर्स को डिस्टेंस मोड में भी पूरा कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। डिस्टेंस मोड में कोर्स ऑफर करने वाले संस्थानों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है -

1. इग्नू, दिल्ली
2. निम्स यूनिवर्सिटी
3. तकनीकी संस्थान की घाटी
4. अलीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, अलीगढ़
5. एमआईपीएस, उज्जैन

डिप्लोमा इन ऑप्टोमैट्री : सिलेबस

ऑप्टोमैट्री में डिप्लोमा तीन साल की अवधि का प्रोग्राम है इस कोर्स के सिलेबस को हम यहां साल के अनुसार आपके साथ शेयर करने वाले हैं। कोर्स का सिलेबस इस प्रकार है।

प्रथम वर्ष
जनरल एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और पैथोलॉजी
बायोकेमेस्ट्री
ऑक्यूलर एनाटॉमी
ओफ्थाल्मिक ऑप्टिक्स
जरनल ऑप्टिक्स
जरनल एंड ऑकुलर माइक्रोबायोलॉजी
ऑक्यूलर फिजियोलॉजी
फिजियोलॉजिकल एंड विजुअल ऑप्टिक्स
फंडामेंटल ऑफ कॉन्टैक्ट लैंसेज
इंट्रोडक्शन टो एकेडमिक राइटिंग

द्वितीय वर्ष
क्लीनिकल ऑप्टोमेट्री - जनरल एग्जामिनेशन 1
ऑक्यूलर फार्मोकोलॉजी
क्लीनिकल ऑप्टोमेट्री - इंस्ट्रूमेंटेशन
कांटेक्ट लेंस फिटिंग
ऑक्यूलर पैथोलॉजी
क्लिनिकल ऑप्टोमेट्री - जनरल एग्जामिनेशन 2
एसेसमेंट एंड मैनेजमेंट ऑफ बायनोकूलर विजन
कॉन्टैक्ट लेंस केयर एंड कॉन्प्लिकेशन
क्लीनिकल मेथाडोलॉजी एंड स्टैटिसटिक्स

तृतीय वर्ष
बिजनेस मैनेजमेंट फॉर ऑप्टोमेट्री प्रैक्टिस
ओफ्थाल्मिक डिस्पेंसरी
क्लिनिकल प्रैक्टिस 1
कॉन्टैक्ट लेंस क्लिनिक प्रैक्टिक्स 1
क्लिनिकल प्रैक्टिस 2
कांटेक्ट लेंस क्लिनिकल प्रैक्टिस 2
कम्युनिटी हेल्थ ऑप्टोमेट्री
बेसिक फिजियोलॉजी एंड कम्युनिकेशन
रिसर्च प्रोजेक्ट

डिप्लोमा इन ऑप्टोमैट्री : जॉब प्रोफाइल

1. सेल्स एग्जीक्यूटिव
2. ऑप्टोमेट्री टेक्नीशियन
3. प्रोफेसर
4. लैब टेक्नीशियन
5. ऑफिस असिस्टेंट
6. विजन कंसलटेंट
7. ऑप्टोमेट्री रिसर्चर
8. ऑप्टोमेट्रिस्ट असिस्टेंट
9. कस्टमर केयर एसोसिएट
10. प्राइवेट प्रैक्टिशनर
11. ट्रेनी ऑप्टोमेट्रिस्ट
12. असिस्टेंट न्यूट्रिशन ऑफिसर/ डाटा

प्रोफाइल के अनुसार वेतन

सेल्स एग्जीक्यूटिव - 3 लाख रुपये सालाना
ऑप्टोमेट्री टेक्नीशियन - 2.80 लाख रुपये सालाना
प्रोफेसर - 9 लाख रुपये सालाना
लैब टेक्नीशियन - 2.5 से 3.5 लाख रुपये सालाना
ऑफिस असिस्टेंट - 1.8 से 2.5 लाख रुपये सालाना

डिप्लोमा इन ऑप्टोमैट्री : भर्तीकर्ता

1. मेडट्रॉनिक
2. स्ट्राइकर
3. स्क्रिप्स स्वास्थ्य
4. एमवे
5. मैक्स हेल्थकेयर
6. फोर्टिस
7. मेदांता
8. टाटा स्मारक
9. अपोलो
10. एकेडमिक इंस्टीट्यूशन
11. ऑप्टिकल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री
12. पब्लिक हेल्थ सेंटर
13. डिफेंस सर्विस
14. आई केयर सेंटर
15. गवर्नमेंट अस्पताल

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articlesऑक्यूपेशनल थेरेपी में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में

deepLink articlesबीएससी इन फिजिशियन असिस्टेंट कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Optometry is a professional, then we help us in the treatment of eye related structures and eye related diseases, their care etc. Diploma in Optometry is a course of 3 years duration. The fees for this course can go from 7 thousand to 2 lakhs. The fees are mainly based on the rank of the institute apart from being private and government. Apart from this, after completing this course, students can earn up to 2 to 5 lakh rupees a year by doing jobs in government and private hospitals.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+