डिप्लोमा इन नर्सिंग में करियर (Career in Diploma in Nursing After 12th)

डिप्लोमा इन नर्सिंग तीन साल की अवधि के साथ एक फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स है जो कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है। बता दें कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद कुछ छात्र बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग जैसे कोर्स करते हैं तो कुछ छात्र नर्सिंग में डिप्लोमा करना पसंद करते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको डिप्लोमा इन नर्सिंग से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।

12वीं के बाद करें डिप्लोमा इन नर्सिंग का कोर्स
  • कोर्स का नाम- डिप्लोमा इन नर्सिंग
  • कोर्स का प्रकार- डिप्लोमा
  • कोर्स की अवधि- 3 साल
  • एलिजिबिलिटी- 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होना।
  • एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड
  • कोर्स फीस- 20,000 से 95,000 तक
  • अवरेज सेलरी- 2 लाख से 5 लाख तक
  • जॉब प्रोफाइल- हेड नर्सिंग सर्विस, नर्सिंग इन चार्ज, नर्सिंग असिस्टेंट, इमरजेंसी नर्स, आदि।
  • टॉप रिक्रूटर्स- नर्सिंग होम, मेडिकल राइटिंग, एडमिनिसट्रेशन, हेल्थ केयर सेंटर, आदि।

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नर्सों की अहम भूमिका होती है। नर्स के करियर को आगे बढ़ाने के लिए, छात्रों के लिए कुछ गुणों और पहलुओं को रखना महत्वपूर्ण है जो उन्हें क्षेत्र में कुशल बनाते हैं। डिप्लोमा इन नर्सिंग कोर्स में छात्रों थ्योरिटिकल और फील्डवर्क दोनों ही प्रकार की नॉलेज दी जाती है जिससे कि छात्रों इस क्षेत्र के बारे में गहराई से ज्ञान प्राप्त हो सके। हालांकि, इस कोर्स के अंतिम सेमेस्टर में छात्रों को 6 महीने की इंटर्नशिप करना आवश्यक है।

डिप्लोमा इन नर्सिंग: एडमिशन प्रोसेस

डिप्लोमा इन नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्रों को संबंधित संस्थानों में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से समय रहते आवेदन करना आवश्यक है।

डिप्लोमा इन नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

• 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
• एंट्रेंस एग्जाम स्कोर शीट (यदि लागू हो)
• ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
• कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
• प्रोविजनल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट आकार के 5 रंगीन फोटोग्राफ
• जाति / जनजाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र।

डिप्लोमा इन नर्सिंग: एलिजिबिलिटी
• छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों और उससे अधिक के साथ किसी भी स्ट्रीम में अपनी 12वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है।
• सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले छात्र भी इस कोर्स में एडमिशन लेने के योग्य है।
• जिन छात्रों को जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं है, उनके पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा निर्धारित न्यूनतम 6 से 9 महीने के लिए नर्सिंग में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
• इस कोर्स में एडमिशन मुख्यत मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है न कि एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर।

डिप्लोमा इन नर्सिंग: सिलेबस

फर्स्ट ईयर
• एनाटॉमी एंड साइकोलॉजी
• माइक्रोबायोलॉजी
• साइकोलॉजी
• सोशियोलॉजी
• फंडामेंटल ऑफ नर्सिंग
• फर्स्ट एड
• पर्सनल हाइजीन
• कंप्यूटर एजुकेशन
• प्रोफेशनल ट्रेंड्स एंड एडजेस्टमेंट

सेकंड ईयर
• मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग 1
• कम्युनिकेबल डिजीज
• इयर, नोज एंड थ्रोट
• स्किन
• मेंटल हेल्थ एंड साइकेट्रिक नर्सिंग
• कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग 1
• कंप्यूटर एजुकेशन
• इंट्रोडक्शन रिसर्च
• एडमिनिस्ट्रेशन एंड वार्ड मैनेजमेंट

थर्ड ईयर
• मिडवाइफरी एंड जिनकोलॉजिकल नर्सिंग
• कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग 2
• पीडियाट्रिक नर्सिंग
• न्यूट्रिशन
• एनवायरमेंटल हाइजीन
• मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग 2
• हेल्थ इकोनॉमिक्स
• एजुकेशनल मेथड एंड मीडिया फॉर टीचिंग इन प्रैक्टिस ऑफ नर्सिंग
• इंर्टनशिप

डिप्लोमा इन नर्सिंग: जॉब्स और करियर स्कोप

डिप्लोमा इन नर्सिंग का कोर्स पूरा करने के बाद छात्र सरकारी व प्राइवेट दोनों क्षेत्र में नौकरी के एप्लाई कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन नर्सिंग: टॉप रिक्रूटर्स
नर्सिंग होम, मेडिकल राइटिंग, एडमिनिसट्रेशन, हेल्थ केयर सेंटर, आदि।

डिप्लोमा इन नर्सिंग: जॉब प्रोफाइल और वेतन
• हेड नर्सिंग सर्विस
प्रति वर्ष औसत वेतन 4,00,000 तक
• नर्सिंग असिस्टेंट
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,50,000 तक
• कम्युनिटी हेल्थ नर्स
प्रति वर्ष औसत वेतन 3,50,000 तक
• नर्सिंग इन चार्ज
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,00,000 तक
• इमरजेंसी नर्स
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,00,000 तक
• इंफेक्शन कंट्रोल नर्स
प्रति वर्ष औसत वेतन 3,00,000 तक

डिप्लोमा इन नर्सिंग: फ्यूचर स्कोप

डिप्लोमा इन नर्सिंग कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र नर्सिंग में ही हायर स्टडीज के लिए निम्नलिखित कोर्स में आवेदन कर सकते हैं।
• बी.एससी. (नर्सिंग)
• पोस्ट बेसिक बी.एससी. (नर्सिंग)
• एमएससी (नर्सिंग)
• पीएच.डी. (नर्सिंग)

भारत में डिप्लोमा इन नर्सिंग के लिए टॉप कॉलेज की सूची निम्नलिखित है

• एसआरएम प्रौद्योगिकी संस्थान, कांचीपुरम
• महात्मा ज्योति राव फूल विश्वविद्यालय, जयपुर
• सिंघानिया विश्वविद्यालय, राजस्थान
• वेंकटेश्वर नर्सिंग कॉलेज, चेन्नई
• सुरबी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, तमिल नाडु
• शक्ति कॉलेज ऑफ नर्सिंग, तमिल नाडु
• अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बिहार
• थोरैसिक और संवहनी रोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, चेन्नई

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Diploma in Nursing is a full time diploma course with a duration of three years which can be done after passing 12th standard. To take admission in this course, you must have passed with minimum 50% marks from a recognized board. Let us inform that after passing 12th class, some students do courses like B.Sc Nursing, Post Basic B.Sc in Nursing, while some students prefer to do diploma in nursing.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+