डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया (Career in Diploma in Multimedia After 12th)

मल्टीमीडिया के बढ़ते इस दौर में छात्रों के लिए छात्रों के पास कई अच्छे कोर्स है जो वह कर सकते हैं। कक्षा 12वीं क बाद छात्र ऐसे कोर्स की तलाश में होते हैं जिससे वह अपनी स्किल्स भी डेवलप कर सकते है और नौकरी कर पैसा भी कमा सकते है। ऐसे में डिप्लोमा कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है। मल्टीमीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए छात्र डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया कोर्स कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से आपको इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं।

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया कोर्स कक्षा 12वीं के बाद किए जाने वाला कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की हो सकत है। कोर्स की अवधि संस्थान पर आधारित है कोर्स पैटर्न पर भी। कोर्स करने के बाद छात्र अच्छे पदों पर बड़ी कंपनियों में कार्य कर सकते हैं। डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया अंडरग्रेजुएट लेवल कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को 2D, 3D, सिनेमा 4D, ग्राफिक डिजाइन, वेब और विजुअल इकेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इसी के साथ संचार के लिए टेक्स, ग्राफिक्स, ध्वनि, एनिमेशनस वीडियो आदि का उपयोग भी सिखाया जाता है। कोर्स की फिस की बात करें तो कोर्स की फीस 40 हजार से 1.25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र 1 लाख से 3 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। आइए कोर्स के बारे में विस्तार से जाने।

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया (Career in Diploma in Multimedia After 12th)

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया : योगय्ता

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को कोर्स की योग्यता के बारे में जानना जरूरी है। जो इस प्रकार है-

कोर्स करने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।

किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

कोर्स करने के लिए छात्र के कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत अंकों की छूट मिलती है।

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया : प्रवेश प्रक्रिया

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को नीचे दिए कॉलेजों की आधिाकरिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना है। छात्रों को बता दें की इस कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा के दोनों के माध्यम से दिया जाता है। ये संस्थान आधारित है कि आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी की प्रवेश मेरिट बेस पर होगा।

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया : कॉलेज और फीस

  1. एएएफटी स्कूल ऑफ एनिमेशन नोएडा, यूपी : 68,000 रुपये
  2. सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  3. निम्स विश्वविद्यालय जयपुर, राजस्थान : 42,750 रुपये
  4. आईफा मल्टीमीडिया बैंगलोर : 65,000 रुपये
  5. ग्रीनवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज देहरादून, उत्तराखंड
  6. एकीकृत शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद, तेलंगाना
  7. BrainZ डिजाइन संस्थान वस्त्रपुर, अहमदाबाद : 80,000 रुपये
  8. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ कंप्यूटर ग्राफिक्स हैदराबाद, तेलंगाना : 1,25,000 रुपये
  9. मैसूर विश्वविद्यालय, कर्नाटक : 7,035 रुपये

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया : सिलेबस

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया 1 साल की अवधि वाला कोर्स है। इस एक साल की अवधि वाले कोर्स को समेस्टर सिस्टम के तहत 4 समेस्टर में बांटा गया है। जिसका सिलेबस के कुछ इस प्रकार है।-

समेस्टर 1

  • एडोब फोटोशॉप
  • एडोब इन डिजाइन
  • एडोब इलस्ट्रेटर
  • कोरल ड्रॉ

समेस्टर 2

  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • बेसिक ऑफ एनिमेशन
  • माया, 3Ds मैक्स
  • ऑडियो वीडियो एडिटिंग
  • डायनामिक्स
  • न्यूक, जेडब्रश, एविड
  • मडबॉक्स

समेस्टर 3

  • ग्राफिक
  • आफ्टर इफैक्ट्स
  • एडिटिंग
  • मैट पेंटिंग
  • कैमरा टेकिंग
  • कंपोजिशन
  • साउंड फॉर्ज
  • रोटोस्कोप
  • न्यूक

समेसट्र 4

  • एचटीएमएल
  • सीएसएस
  • जावास्क्रिप्ट
  • फ्लैश
  • ड्रीमविवर्स

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया : टॉप भर्तीकर्ता

  1. एडवरटाइजिंग
  2. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
  3. वेब इंडस्ट्री
  4. फैशन एंड इंटीरियर डिजाइनिंग
  5. प्रिंट न्यूज मीडिया
  6. पब्लिशिंग इंडस्ट्री
  7. ई-लर्निंग
  8. कार्टून प्रोडक्शन


डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया : जॉब प्रोफाइल

  1. टेक्निकल इलस्ट्रेटर के तौर पर आप साल का 1.6 से 3.4 लाख तक कमा सकते हैं।
  2. मल्टीमीडिया डिजाइनर के तौर पर आप 1.8 से 3.6 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं।
  3. एनीमेशन आर्टिस्ट के तौर पर आप साल का 1 लाख से 1.8 लाख रुपये तक कमा सकते है।
  4. 3D ग्राफिक डिजाइनर क तौर पर आप साल का 1.8 लाख रुपये से 3.6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
  5. मल्टीमीडिया प्रोग्राम के तौर पर आप साल का 1.8 लाख रुपये से 3.6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया : स्कोप

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया कोर्स करने के बाद छात्र ऊपर दिए पदों और संस्थानों के लिए कार्य कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ यदि छात्र कोर्स पूरा करने के बाद आगे इसी क्षेत्र में पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं तो वह उच्च शिक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। वह नीचे दिए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. बी.एससी इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया
  2. बीए इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया
  3. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स
  4. बैचलर ऑफ ग्राफिक एंड वेब डिजाइन
  5. बीए इन फिल्म मेकिंग एंड एनिमेशन
  6. बी.एससी इन एनिमेशन एंड बीएफएक्स
  7. एडवांस डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Diploma in Multimedia course is a course to be done after class 12th. The duration of this course can be from 1 to 2 years. The duration of the course is based on the institute and also on the course pattern. Diploma in Multimedia is an undergraduate level course. In this course, students are taught about 2D, 3D, Cinema 4D, Graphic Design, Web and Visual ect. Along with this, the use of text, graphics, sound, animation video etc. is also taught for communication.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+