डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए छत्रों का साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है। डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन 1 साल की अवधि वाला कोर्स है जिसके सिलेबस को समेस्टर सिस्टम के तरह बांटा गया है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र एडमिनिस्ट्रशेन फिल्ड में कार्य कर सकते हैं। हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स मैनेजमेंट कोर्स में स्पेशलाइजेशन कोर्स है जो छात्र 12वीं के बाद कर सकते है। इस कोर्स में छात्रों को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन , हेल्थ मैनेजमेंट आदि के बारे में पढाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र कई संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें वह साल का 2 से 10 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। भारत में कई बड़े संस्थान है जो डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन के छात्रों को नौकरी देते हैं और अच्छे पदों पर नौकरी प्रदान करते हैं।
डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन : योग्यता
- डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।
- आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को कोर्स की अंक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट मिलती है। यानी आरक्षित श्रेणी वाले छात्र 45 प्रतिशत अंकों पर कोर्स के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
- इस कोर्स को करने के लिए छात्र का साइंस स्ट्रीम से होना आवश्यक है।
डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन : प्रेवश प्रक्रिया
डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने में दाखिला छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर ले सकते हैं। भारत के कई संस्थान इस कोर्स में प्रवेश केवस मेरिट के आधार पर करते हैं और कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाते हैं।
मेरटि बेस पर प्रवेश
- संस्थानों द्वारा मेरिट बेस पर प्रवेश छात्रों के 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाता है।
- इन अंकों के आधार पर एक कट ऑफ लिस्ट जारी की जाती है।
- छात्रों द्वारा हालिस अंकों जारी कट ऑफ लिस्ट में है तो वह कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।
प्रवेश परीक्षा के आधर पर दाखिला लेने
- कई संस्थान प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं और आयोजित प्रवेश परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर एक लिस्ट जारी की जाती है।
- जारी इस लिस्ट में जिन छात्रों के नाम शामिल है उन्हें कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
- छात्र इस बात पर जरूर ध्यान दें की वह कोर्स के लिए आवेदन करते समय कोर्स की योग्यता जरूर चेक कर लें।
डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन : प्रवेश परीक्षा
सीएटी - कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
एमएटी - मैनेजमेंट एप्टिट्यूड
एक्सएचटी - जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट
डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन : कॉलेज और फीस
- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन : 14,900 रुपये
- सर्वोदय कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट : 13,700 रुपये
- फैकेल्टी ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली विश्वविद्यालय : 15,600 रुपये
- गोवा मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट : 1.67 लाख रुपये
- मणिपाल विश्वविद्यालय : 1.68 लाख रुपये
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च : 1,665 रुपये
- द इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च : 3.55 लाख रुपये
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज : 48,330 रुपये
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज : 18,750 रुपये
- टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस : 64,500 रुपये
डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन : सिलेबस
- हेल्थ सिचुएशन एंड हेल्थ सर्विस डिलीवरी सिस्टम
- इकोलॉजिकल एंड सोशल इकोनामिक एनवायरमेंट ऑफ हेल्थ
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
- हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन
- हेल्थ मैनेजमेंट
- प्रैक्टिकल फील्ड वर्क इन पीएचसी इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट
- सॉफ्ट स्किल्स
- इंटर्नशिप
डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन : टॉप कोर्स पुस्तकें और लेखक
- स्टैंश फाइंडर 2.0 - टॉम राठ
- मेडिकेट पॉलिटिक्स एंड पॉलिसी - जूडिथ डी. मूर और डेविड जी. स्मिथ
- द क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन ऑफ मेडिसिन - एरिक टोपोल, एम.डी
- द चेकलिस्ट मेनिफेस्टो : हाउ टू गेट थिंग राइट - अतुल गावंडे
- लीडरशिप इज एन आर्ट - मैक्स डिप्री
- बीकमिंग द बेस्ट : वर्ल्ड- क्लास ऑर्गेनाइजेशन थ्रू वैल्यू बेस्ड लीडरशिप - हैरी एम. क्रेमर
- कॉम्प्लिकेशन : ए सर्जेंस नोट ऑन इंपरफेक्ट साइंस - अतुल गांवडे
- द कंफर्ट गार्डन: स्टेट फ्रॉम द ट्रॉमा यूनिट - लॉरी बार्किन
- हाउ डॉक्टर थिंक - जोरोम ग्रूपमैन
डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- नर्सिंग होम एडमिनिस्ट्रेटर : 14 लाख रुपये सालाना
- चीफ नर्सिंग ऑफिसर : 36 लाख रुपये सालाना
- हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजर : 16.5 लाख रुपये सालाना
- मेडिकल अफेयर्स मैनेजर : 22 लाख रुपये सालाना
- हेल्थ केयर प्रोग्राम डायरेक्टर : 28 लाख रुपये सालाना
- टीचर : 2 से 3 लाख रुपये सालाना
- प्रोफेसर : 5 से 6 लाख रुपये सालाना
अन्य जॉब प्रोफाइल
- हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटर
- क्लीनिक रिसर्च मैनेजमेंट
- यूनिट मैनेजर
- हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजर आदि।
टॉप भर्तीकर्ता
- आईसीआईसीआई बैंक
- टाटा
- विप्रो
- इंफोसिस
- गोवा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट
- मैक्स हॉस्पिटल
- अपोलो हॉस्पिटल
- फॉर्टिस हेल्थ केयर लिमिटेड
- एम्स
- केपीएमजी
डिप्लोमा इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन के पढने के फायदे
स्वास्थ्य बीमा
सेवानिवृत्ति की योजना
पेड अवकाश
उचित जीवन बीमा
उच्च वेतन पैकेज
मुफ्त ट्रैवल पैकेज
करियर के व्यापक अवसर
प्राइवेट और सरकारी सेक्टर दोनों में कार्य कर सकते हैं।