कक्षा 12वीं के बाद छात्र कई कोर्सेस की जानकारी को जुटाने में लगे रहे हैं। वह ऐसे कोर्से की तलाश में होते हैं जो उनकी पर्सनालिटी के लिए बेहतर हो। कई छात्र आर्ट की क्षेत्र में जाना ताहते हैं जैसे फिल्म मेकिंग, एक्टिंग, मीडिया और प्रोडक्शन आदि। इन कोर्सों में मुख्य रूप से डिग्री कोर्सेस होते हैं ऐसा छात्रों का मानना है लेकिन आपको बता दें इस कोर्स में डिग्री के अलावा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेस भी उपलब्ध हैं जिनमें छात्र प्रवेश ले सकता है। आज हम आपको जिस कोर्स के बारे में बताने जा रहे है वो कोर्स है डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं और वह चाहें तो उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और चाहे तो नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई जॉब ऑप्शन हैं। इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के ये कोर्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जो भी छात्र फिल्मों बनाने में दिलचस्पी रखते हैं वह इस कोर्स के माध्यम से अपने सपनों की उठान भर सकते हैं। ये कोर्स अपने सपनों को पूरा करने के का एक कदम साबित हो सकता है। आइए कोर्स से जुड़ी और अन्य बातों के बारे में जान सकें।
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग कोर्स 1 साल का कोर्स है जिसे छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के साथ स्क्रिनराइटिंग, स्क्रिनप्ले, एडिटिंग आदि सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र साल का 3 से 6 लाख तक कमा सकते हैं। अनुभव के साथ सैलरी में बढ़ौतरी भी होती है। इस कोर्स की फीस 20 हजार से 3 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान के आधार पर निर्भर करती है। संस्थान की रैंकिंग के साथ- साथ इस कोर्स की फीस संस्थान के प्राइवेट और सरकारी होने पर भी निर्भर करती है।
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग कोर्स : योग्यता
फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स को कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं।
छात्र को मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करनी होगी।
इस कोर्स को किसी भी स्ट्रीम का छात्र कर सकता है।
कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं तभी वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग : सिलेबस
- फिल्म डाइमेंशन एंड पैकेजिंग
- फिल्म फॉर मोशन पिक्चर
- शूटिंग फॉर्मेट
- टाइप्स ऑफ फिल्म कैमरा
- स्पेशल सिनेमैटोग्राफी
- प्रोसेसिंग एंड प्रिंटिंग
- मोशन पिक्चर कैमरा
- वेरियस कैमरा टेस्ट
- टाइप्स ऑफ डिजिटल फिल्ममेकिंग
- सिनेमा प्रोजेक्शन
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग : स्किल्स
- क्रिएटिविटी एंड इन्नोवेशन
- नॉलेज ऑफ फोटोग्राफी
- परफेक्शन
- पेशेंट एंड कंसंट्रेशन
- लीडरशिप स्किल्स
- टीम वर्किंग स्किल्स
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग : जॉब प्रोफाइन और वेतन
प्रोडक्शन असिस्टेंट : सालाना 2.30 लाख
मोशन कंट्रोल ऑपरेटर : सालाना 3.85 लाख
कैमरा ऑपरेटर : सालाना 3.69 लाख
कैमरामैन : सालाना 3.80 लाख
डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी : सालाना 5.70 लाख
वीडियो एडिटर : सालाना 3.24 लाख
वीडियोग्राफी : सालाना 4 लाख
डायरेक्टर : सालाना 5 लाख
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग : टॉप भर्तीकर्ता
दूरदर्शन
एक्सेल एंटरटेनमेंट
मीडियागीक्स
बालाजी टेलीविजन
फिल्मक्राफ्ट एंटरटेनमेंट
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग : संबंधित कोर्स
सिनेमैटोग्राफी में डिप्लोमा
संस्थान - लोयोला कॉलेज
फीस - 24,164 रुपये
एनसीवीटी डिप्लोमा इन फिल्म एडिटिंग-नॉन लीनियर एडिटिंग
संस्थान - एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन
फीस - 20,000 रुपये
एनसीवीटी डिप्लोमा इन डिजिटल सिनेमैटोग्राफी
संस्थान - एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन
फिस - 25,000 रुपये
एनसीवीटी डिप्लोमा इन स्क्रीनप्ले
संस्थान - एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन
फीस - 18,000 रुपये
डिप्लोमा इन कैमरा एंड लाइटनिंग टेक्निक्स
संस्थान - एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन
फीस - 50,000 रुपये
डिप्लोमा इन मीडिया एंड प्रोडक्शन मैनेजमेंट
संस्थान - महात्मा ज्योति राव फूल विश्वविद्यालय
फीस - 50,000 रुपये
डिप्लोमा इन फिल्म और टेलीविजन राइटिंग
संस्थान - महात्मा ज्योति राव फूल विश्वविद्यालय
फीस - 50,000 रुपये
डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग एंड साउंड रिकॉर्डिंग टेक्निक
संस्थान - भारतीय विद्या भवन की फिल्म, टीवी और एनिमेशन अध्ययन
फीस - 70,000 रुपये
डिप्लोमा इन डिजिटल फोटोग्राफी
संस्थान - विश्व डिजाइन विश्वविद्यालय
फीस - 30,000 रुपये
डिप्लोमा इन फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन
संस्थान - डेविंसी मीडिया कॉलेज
डिप्लोमा इन फिल्म निर्माण
संस्थान - CREO वैली स्कूल ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन
फीस - 75,000 रुपये
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग
संस्थान - मुंबई विश्वविद्यालय
फीस - 15,000 रुपये
डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग आर्ट्स
संस्थान- Seacom स्किल्स विश्वविद्यालय
फीस- 1,800 रुपये
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग : टॉप कॉलेज और फीस
- द व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म, टेलीविजन एंड मीडिया, मुंबई : 24,00,000 रुपये
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई : 20,000 रुपये
- एलपीयू जालंधर : 3,04,000 रुपये
- आंध्र विश्वविद्यालय : 3,45,000 रुपये
- जद इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई : 1,80,000 रुपये
- मैसूर विश्वविद्यालय : 58,000 रुपये
- एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
- मुंबई विश्वविद्यालय : 44,000 रुपये
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग : स्कोप
डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग करने के बाद छात्र चाहें तो इंटर्नशिप करके नौकरी कर सकते हैं और चाहें तो आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें की इस तरह के कोर्सों में छात्रों के लिए इंटर्नशिप करना जरूरी मानी जाती है। क्योंकि इसमें आप फिल्ड पर उतर के कार्य के बारे में सीखते हैं और कोर्स के दौरान पाए हुए ज्ञान का प्रयोग कर सकते हैं। तो इस कोर्स को करने के बाद आप चाहें तो ऊपर दिए अन्य कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं और चाहें तो इसी विषय में डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं। उच्च शिक्षा के कोर्स की सूची कुछ इस प्रकार है।
- बीए इन फिल्म मेकिंग एंड टेलिविजन
- बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स
- बीए ऑनर्स इन फिल्म मेकिंग एंड डिजिटल प्रोडक्शन
- बीए इन क्रिएटिव आर्ट्स (फिल्म)
- बीए इन एक्टिंग
- बीए इन स्क्रिनराइटिंग
- एमए इन फिल्म स्टडीज
- एमए इन क्रिएटिव आर्ट्स एंड क्रिएटिव डॉक्यूमेंट्री
- मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स