पूरे विश्व में सबसे ज्यादा जिस भाषा को महत्व दिया जाता है वह भाषा है अंग्रेजी। इसी के साथ भारत में अंग्रेजी भाषा का सबसे ज्यादा महत्व है। इस देश में हर भाषा का महत्व है लेकिन मुख्य तौर पर अपनी प्राथमिक भाषा के साथ छात्र अंग्रेजी पढ़ना अधिक पसंद करते हैं। आपको अंग्रेजी आने जरूरी है ताकि आप नौकरी के सेक्टर में अपनी पहचान बना पाएं। समय के साथ इस भाषा की और डिमांड बढ़ती जा रही है। अंग्रेजी भाषा में डिग्री कोर्सेस के अलावा डिप्लोमो कोर्स भी उपलब्ध हैं। यदि आपका सपना किसी और विषय में पढ़ना है लिकेन उतना ही जरूरी आपका इस भाषा को पढ़ना भी है तो आप अपनी अन्य शिक्षा के साथ भी इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं। डिप्लोमा इन इंग्लिश कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप कई पदों पर कार्य कर सकते हैं। आप अन्य विषयों के साथ इस कोर्स को करने के बाद आपके पास करियर ऑप्शन और अधिक बढ़ जाते हैं। आइए कोर्स से जुड़ी अन्य बाते जाने।
डिप्लोमा इन इंग्लिश कोर्स 1 साल का कोर्स है जिसे 2 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। छात्रों के पास कोर्स करने के लिए दो ऑप्शन हैं जिसमें वह डिप्लोमा इन इंग्लिश को रेगुलर और डिस्टेंस मोड में कर सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस संस्थान के अनुसार होती है। हर संस्थान का अपना फीस स्ट्रक्चर होता है। उसी के अनुसार कोर्स की फीस तय की जाती है। इस कोर्स की फीस करीब 1 हजार से 90 हजार तक हो सकती है। कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं जिसके बारे में हम आज आपको इस लेख के माध्यम से बातएंगे।
डिप्लोमा इन इंग्लिश : योग्यता
इंग्लिश भाषा में डिप्लोमा करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना जरूरी है।
कक्षा 12वीं छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास करना आवश्यक है।
डिप्लोमा इन इंग्लिश : प्रवेश प्रक्रिया
अंग्रेजी भाषा में डिप्लोमा में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर ले सकते हैं। मेरिट बेस पर प्रवेश में छात्रों के कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। प्रवेश परीक्षा में छात्रों को संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होता है, जिसके आधार पर छात्रों को संस्थान में प्रवेश दिया जाता है।
डिप्लोमा इन इंग्लिश : सिलेबस
डिप्लोमा के इस 1 साल के कोर्स को 2 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है-
सेमेस्टर 1
इंट्रोडक्शन टू द स्टडी ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज
स्ट्रक्चर ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज
इंस्ट्रक्शनल मेथाडोलॉजिस और इंग्लिश लैंग्वेज
समेस्टर 2
स्टडी इन इंग्लिश ग्रामर
टीचिंग इंग्लिश प्राइमरी एंड सेकेंडरी लेवल
टीचिंग एंड लर्निंग ऑफ इंग्लिश थ्रू कंस्ट्रक्शंस
डिप्लोमा इन इंग्लिश : कॉलेज और फीस
डिप्लोमा इन इंग्लिश कोर्स छात्र दो मोड में कर सकते हैं। ये कोर्स छात्र रेगुलर और डिस्टेंस में किया जा सकता है। जिसके कॉलेज और उनकी फीस की सूची कुछ इस प्राकर है-
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी : 6,000 रुपये
- दूरस्थ शिक्षा निदेशालय रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता : 5,300 रुपये
- सिम्बायोसिस के अंग्रेजी भाषा शिक्षण संस्थान, पुणे : 21,000 रुपये
- इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय, खैरागढ़ : 3,860 रुपये
- जगदीशप्रसाद झाबरमल तिबरेवाला विश्वविद्यालय, राजस्थान : 40,000 रुपये
- केरल विश्वविद्यालय, त्रिवेंद्रम : 1,100 रुपये
- केआईआईटी लैंग्वेद स्कूल, उड़ीसा : 40,000 रुपये
- एमजीएम विश्वविद्यालय, औरंगाबाद : 1.5 लाख रुपये
- नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, नोएडा : 30,000 रुपये
- राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागराज विश्वविद्यालय, नागपुर : 12,280 रुपये
- महिलाओं के लिए प्रोविडेंस कॉलेज, तमिलनाडु : 28,253 रुपये
- पीटी. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय : 5,740 रुपये
- रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता : 17,550 रुपये
- एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई : 35,000 रुपये
- स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ : 28,000 रुपये
- सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग (एससीडीएल), नोएडा : 35,000 रुपये
- तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ, पुणे : 15,000 रुपये
- मैसूर विश्वविद्यालय, मैसूर : 11,000 रुपये
- चंगु काना ठाकुर कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़
- सीएमआर विश्वविद्यालय, बैंगलोर
- थसीम बीवी अब्दुल कादर कॉलेज, रामनाथपुरम
- दलाई लामा इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजुकेशन, बंगलौर
- सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल
- मैसूर सिटी मिनरिटी फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, मैसूर
- अरिहंत समूह संस्थान, पुणे
डिस्टेंस मोड कॉलेज और फीस
कीलरॉय कॉलेज : 495 रुपये
इग्नू : 3,000 रुपये
सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग (एससीडीएल), नोएडा : 35,000 रुपये
डिप्लोमा इन इंग्लिश : विदेश के कॉलेज
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूके : 18,10,384 रुपये
ऑकलैंड विश्वविद्यालय, न्यूजीलैंड : 18,00,945 रुपये
ओटागो विश्वविद्यालय, न्यूजीलैंड : 15,70,358 रुपये
मैसी विश्वविद्यालय, न्यूजीलैंड
यूनिवर्सिटी कॉलेज कॉर्क, आयरलैंड : 14,18,456 रुपये
ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी, यूके : 12,98,355 रुपये
स्टर्लिंग विश्वविद्यालय, यूके : 16,54,689 रुपये
डिप्लोमा इन इंग्लिश : स्कोप
इस कोर्स को करने के बाद छात्र पढाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसे के साथ नौकरी की इच्छा रखने वाले छात्र कोर्स पूरा करने के बाद नीचे दिए प्रोफाइल पर कार्य कर सकते हैं।
- कंटेंट राइटर
- कॉपीराइटर
- ट्रांसलेटर
- वेब कंटेंट मैनेजर
- न्यूजपेपर जर्नलिस्ट
- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
- आर्ट एडमिनिस्ट्रेटर
- टीचर
- इंफॉर्मेशन ऑफिसर
- सोशल मीडिया मैनेजर
- मैगजीन जर्नलिस्ट
- रिकॉर्ड्स मैनेजर
डिप्लोमा इन इंग्लिश : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
टीचर : सालाना 3 से 4 लाख रुपये
कंटेंट राइटर : 3 से 4 लाख रुपये
एसोसिएट कम्युनिटी मैनेजर : सालाना 3 से 4 लाख रुपये
टेक्निकल अकाउंट मैनेजर : सालाना 5 से 6 लाख रुपये
ट्रांसलेटर : सालाना 4 से 5 लाख रुपये
कॉरिलेशन स्पेशलिस्ट : सालाना 4 से 5 लाख रुपये