डिप्लोमा इन एनिमेशन 1 से 2 साल का कोर्स है। मुख्य रूप से इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। लेकिन कुछ संस्थान है जो इस 1 साल से ज्यादा की अवधि के लिए भी ऑफर करते हैं। इस कोर्स को कक्षा 10 वीं और 12वीं के बाद किया जा सकता है। कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 5 हजार से 2 लाख तक की हो सकती है। कोर्स की फीस संस्थान के फीस स्ट्रक्चर पर आधारित होती है। इस कोर्स में प्रवेश मेरिट और एंट्रेंस बेस दोनों ही तरीकों से लिया जा सकता है। डिप्लोमा इन एनिमेशन कोर्स करने के बाद आप कई अच्छे और उच्च पदों पर कार्य कर साल का 2 से 10 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को ग्राफिक डिजाइनिंग, कोरल ड्रा, बेसिक ऑफ एनिमेशन और माया 3D मैक्स डिजाइनिंग आदि जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। आइए जाने कोर्स के बारे में अन्य महत्वपूर्ण बाते।
डिप्लोमा इन एनिमेशन : योगयता
एनिमेशन में डिप्लोमा करने की इच्छा रखने वाले छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं।
इसके लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है।
छात्रों को कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स को कर सकता है।
कोर्स में प्रेवश मेरिट और एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से लिया जा सकता है।
डिप्लोमा इन एनिमेशन : प्रवेश प्रक्रिया
मेरिट बेर पर कोर्स में प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। इसके लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। ताकि वह मेरिट बेस पर कोर्स में प्रवेश ले सकें।
संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट में छात्र के प्रदर्शन को देखा जाता है। जारी रिजल्ट के आधार पर जो छात्र क्वालिफाइ करते हैं उन्हें कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
एंट्रेंस टेस्ट के नाम-
- एनआईडी प्रवेश परीक्षा
- यूसीईडी
- सीईईडी
- सैट इंडिया
- निफ्ट प्रवेश परीक्षा
- एआईईडी
- एनएटीए
- डब्लूएलसीआई एप्टीट्यूड टेस्ट
डिप्लोमा इन एनिमेशन : कॉलेज
1. मैसूर विश्वविद्यालय : 7035 रुपये
2. ब्रेनज़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन : 80,000 रुपये
3. आईफा मल्टीमीडिया : 65,000 रुपये
4. कंप्यूटर ग्राफिक्स के इंटरनेशनल एसोसिएशन : 1,25,000 रुपये
5. एएएफटी स्कूल ऑफ एनिमेशन : 68,000 रुपये
6. एकीकृत शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान
7. सेंट जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
8. ग्रीनवे इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
9. वोग इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, बैंगलोर
10. एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर
11. विश्वकर्मा क्रिएटिव- I कॉलेज, पुणे
12. विंग्स क्रिएशन कॉलेज ऑफ आर्ट, मीडिया एंड डिज़ाइन, बैंगलोर
13. एनआईएमएस विश्वविद्यालय, जयपुर : 42,750 रुपये
14. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, बैंगलोर : 99,000 रुपये
15. एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, दिल्ली : INR 1,72,000
16. एमएटीएस विश्वविद्यालय, रायपुर : 18,000 रुपये
17. पर्ल अकादमी, नई दिल्ली: 5,23,000 रुपये
डिप्लोमा इन एनिमेशन : कोर्स सिलेबस
सेमेस्टर 1
1. विषय- ग्राफिक डिजाइन
- एडोब इलस्ट्रेटर
- एडोब डिजाइन
- एडोब फोटोशॉप
- कोरल ड्रा
सेमेस्टर 2
2. विषय- 2डी और 3डी एनिमेशन
- एनिमेशन की मूल बातें
- ऑडियो-वीडियो एडिटर
- डायनामिक्स
- मडबॉक्स
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- माया 3डी मैक्स
- न्यूक, जेड ब्रश, एविड
सेमेस्टर 3
3. विषय- विजुअल इफ्कट्स
- ग्राफिक्स
- मैट पेंटिंग
- कैमरा ट्रैकिंग
- संयोजन
- साउंड फोर्ज
- रोटोस्कोप
- एडिटिंग
- न्यूक
सेमेस्टर 4
विषय - वेब डिज़ाइन
- फ्लैश
- जावास्क्रिप्ट
- एचटीएमएल
- ड्रीमवेवर
- सीएसएस
डिप्लोमा इन एनिमेशन : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- एनिमेटर : 2.4 से 3.5 लाख रुपये सालाना
- ग्राफिक डिजाइनर : 2 लाख से 3.5 लाख रुपये सालाना
- वेब डिजाइनर : 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपये सालाना
- एडवरटाइजिंग मैनेजर : 2 से 5 लाख रुपये सालाना
- वीडियो एडिटर : 2.5 से 4 लाख रुपये सालाना
- साउंड इफेक्ट एडिटर : 2 से 2.5 लाख रुपये सालाना
- टेक्निकल इलस्ट्रेटर : 2 से 3.5 लाख रुपये सालाना
- मल्टीमीडिया प्रोग्राम : 2.7 से 4 लाख रुपये सालाना
- मल्टीमीडिया डिजाइनर : 2 से 3 लाख रुपये सलाना
- आर्ट डायरेक्टर : 3.5 से 5.5 लाख रुपये सालाना
- कार्टूनिस्ट : 2 से 3 लाख रुपये सालना
- कैरक्टर एनिमेटर : 2 से 3.5 लाख रुपये सालाना
- विजुअल डेवलपमेंट आर्टिस्ट : 3 से 4 लाख रुपये सालाना
- टेक्सचर आर्टिस्ट : 2 लाख रुपये सालाना
- इफेक्ट एनिमेटेड : 2.5 लाख रुपये सालाना
- कैरेक्टर रीडर : 2 लाख रुपये सालाना
- फ्लैश एनिमेटर : 2 लाख रुपये सालाना
डिप्लोमा इन एनिमेशन : स्कोप
डिप्लोमा इन एनिमेशन करने के बाद छात्र कई क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं। वह ऊपर दिए पदों के लिए आवेदन कर साल का 2 से 5 लाख कमा सकते हैं। जैसे- जैसे अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी में भी बढ़ौतरी होती है। एनिमेशन के क्षेत्र में इस कोर्स को करने वाले छात्रों के लिए नौकरी के कई अवसर उपलब्ध है। इसके अलावा यदि आप एनिमेशन के क्षेत्र में आगे पढ़ाई करना चाहते हैं और उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं।