आज के समय में स्टाइलिश और खूबसूरत कौन नही दिखना चाहता है। लेकिन क्या आप जानते है लोगों के स्टाइलिश दिखने के इसी क्रेज ने कॉस्मेटोलॉजी इंडस्ट्री में जॉब के भरपूर अवसर पैदा किए है। आज हर बड़े से लेकर छोटे शहर में बढ़ते ब्यूटी सैलून, स्पा और कॉस्मेटिक क्लिनिक्स की वजह से इस क्षेत्र को युवा बतौर करियर के रूप में अपना रहे है। अगर आप भी सुंदरता के कद्रदान है और लोगों को खूबसूरत बनाना आपको अच्छा लगता है तो आपके लिए कॉस्मेटोलॉजी का करियर बेहतर साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- जॉब इंटरव्यू में मनचाही सैलरी पाने के 10 टिप्स
आखिर क्या है कॉस्मेटोलॉजी-
लोगों को खूबसूरत बनाने का साइंस ही कॉस्मेटोलॉजी कहलाता है। दरअसल आजकल किसी भी इंसान को खूबसूरत बनाने के लिए कई सारी वैज्ञानिक थेरेपी आ गई है जिनकी बदौलत किसी भी इंसान का स्वरूप बदला जा सकता है। इसमें बालों से लेकर चेहरे तक का ट्रीटमेंट तो किया ही जाता है, इसके अलावा भी इन थेरेपी के जरिए शरीर के बाकी हिस्सों को भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। कॉस्मेटोलॉजी के अन्तर्गत कई और भी ब्रांचेस आती है। जैसे-
-हेयर स्टाइलिस्ट
-इस्थेटिशियन
-ब्यूटी थेरेपिस्ट
-नेल टेक्नीशियन
-शैम्पू टेक्नीशियन
-इलेक्ट्रोलॉजिस्ट
-डर्मेटोलॉजी
कॉस्मेटोलॉजी में करियर बनाने के लिए जरूरी योग्यता-
अगर आप भी कॉस्मेटोलॉजी में करियर बनाना चाहते है तो आपका 12वीं पास होना जरूरी है। अगर आप इसके पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको केमेस्ट्री विषय के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है।
यहां से करें कोर्स-
वैसे तो देश में कई प्राइवेट और सरकारी संस्थान है जो कॉस्मेटोलॉजी में कोर्स करवाते है कुछ प्रमुख संस्थान इस प्रकार है।
-YWCA बूमन्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, दिल्ली
www.worldywca.org
-बूमन्स पॉलीटेक्निक कॉलेज, महारानी बाग, दिल्ली
-Akbar Peerbhoy गर्ल्स पॉलीटेक्निक फोर्स, मुंबई
-एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
-शहनाज हुसैन बूमन्स वर्ल्ड इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी, न्यू दिल्ली
-वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी, हेल्थ एंड मैनेजमेंट
-बूमन्स पॉलीटेक्निक, महारानी बाग, दिल्ली
रोजगार के मौके-
अगर आप कॉस्मेटोलॉजी में कोई प्रोफेशनल कोर्स करते है तो आपको कई कॉस्मेटिक उत्पाद निर्माता कंपनियों में जॉब मिल सकती है। इसके अलावा कॉस्मेटोलॉजी के कई क्षेत्रों जैसे हेयरस्टाइलिंग, स्किन केयर, कॉस्मेटिक्स, मेनीक्योर-पेडीक्योर और इलेक्ट्रोलॉजी से संबंधित क्षेत्रों में जॉब उपलब्ध है। आप चाहे तो किसी ब्यूटी सैलून, स्पा, रिसॉर्ट और होटल आदि में भी एक कॉस्मेटोलॉजी के रूप में रोजगार पा सकते है। इसके अलावा एक प्रोफेशनल और एक्सपीरियंस कॉस्मेटोलॉजिस्ट को फैशन, फिल्म, टेलीविजन और थियटर में भी जॉब मिल सकता है। अगर आप इस फील्ड में टीचिंग करना चाहते है तो कई कॉस्मेटोलॉजी इंस्टीट्यूट में आप एक फैकल्टी के रूप में काम कर सकते है।
सैलरी पैकेज-
अगर आप एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट के रूप में किसी सैलून से नौकरी की शुरूआत करते है तो आप शुरूआती तौर पर 8000 से 10000 हजार रूपये महीने कमा सकते है। इसके अलावा थोड़े से एक्सपीरियंस के बाद आप 1500 से 2000 रूपये हर दिन कमा सकते है।
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी