बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स- BVA इन अप्लाइड आर्ट्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। ये कोर्स 3 साल का है। 3 साल के इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। हर साल में दो सेमेस्टर होते हैं। जिनके अंत में परिक्षा का आयोजन करवाया जाता है। जो भी छात्र विजुअल आर्ट और क्रिएटिव कार्यों में रूचि रखते हैं और इसमें अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। उन छात्रों के लिए ये कोर्स एक बेहतरीन कोर्स है। छात्र इसमें विजुअल आर्ट के सभी पहलुओं का ज्ञान लेते हैं। इस कोर्स में छात्र को स्कल्पचर, ड्राविंग, ग्राफिक्स आदि की पूर्ण जानकारी दी जाती है। इसमें छात्रों को काफी कुछ सीखने के मिलता है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से 1 लाख तक जा सकती है। इस कोर्स की फीस संस्थान और कॉलेज आधारित है। काफि बार कॉलेज की रैंकिंग का भी कोर्स की फीस पर प्रभाव होता है। छात्र कोर्स पूरा करने के बाद 3 से 6 लाख रूपए तक आराम से कमा सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों के पास कई करियर स्कोप हैं। आज के समय में विजुअल आर्ट दिन पर दिन अपनी जगह और णजबुत करता जा रहा है। हर दिन इस क्षेत्र में छात्रों के लिए नौकरी के अवसर बढ़ते डा रहे हैं।
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
बीवीए इन अप्लाइड कोर्स करने के लिए छात्रों को कोर्स योग्यता के बारे में जानना जरूरी हैं। जो कुछ इस प्रकार है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट मिलती है। यानी उन छात्रों को 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाने आवश्यत है।
इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम का छात्र प्रवेश ले सकता है।
बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स इन अप्लाइड आर्ट्स प्रकार
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स कोर्स फुल टाइम और डिस्टेंस मोड दोनों तरह से किया जा सकता है।
फुल टाइम कोर्स
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स फुल टाइम कोर्स को रेगुलर कोर्स के नाम से भी जाना जाता है। रेगुलर से इस कोर्स को करने के काफी फायदे हैं। सबसे पहले को कोर्स की क्लास रोज होती हैं। रेगुलर कॉलेज में समय-समय पर किसी न किसी प्रकार की गतिविधियां होती ही रहती हैं जो छात्रों को डेवलप होने के कई अवसर प्रदान करवाती है।
डिस्टेंस मोड
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स डिस्टेंस मोड यानी ओपन से भी किया जा सकता है। इस कोर्स को में छात्रसारी पढ़ाइ घर पर रह कर सकते हैं। उन्हें केवल परीक्षा के लिए ही जाना होता है। वैस ओपने कोर्स में हफ्ते में एक बार क्लास होती है। लेकिन ये छात्र की इच्छा पर निर्भर करता है कि वो क्लास लेना चाहता है कि नहीं।
बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स इन अप्लाइड आर्ट्स प्रवेश प्रक्रिया
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से किया जा सकता है।
मेरिट बेस
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स कोर्स में मेरिट के आधार पर दाखिला लेने के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस कोर्स में मेरिट बेस पर दाखिला लेने के लिए कॉलेज या संस्थान द्वारा जारी की जाने वाली कट ऑफ छात्रों के 12वीं के अंकों के आधार पर बनाई जाती है। मेरिट बेस पर दाखिला लेने के लिए छात्रों को संस्खान द्वारा जारी कट ऑफ के अनुसार दाखिला मिलता है। इस लिस्ट में जारी अंकों के आधार पर छात्र अपनी पसंद के संस्थान में दाखिला ले सकते हैं या फिर कट ऑफ के अनिसार अलॉट हुए संस्थान में प्रवेश ले सकता है।
प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस टेस्ट)
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स में कई संस्थान प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भी प्रवेश लिया जा सकता है। इसमें छात्र को प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। इस तरह परीक्षा में उसके अच्छे प्रदरिशन में जारी रैंकिंग के अनुसार छात्र को कॉलेज अलॉट किया जाता है। कई संस्थान प्रवेश परीक्षा के अलावा इंटरव्यू राउंड भी आयोजित किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में पार हुए छात्रों को शॉर्ट लिस्ट कर इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू पा करने वाले छात्र को संस्थान या कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आमंत्रित किया दाता है।
आवेदन प्रक्रिया
मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर दाखिला लेने के लिए छात्रों को कॉलेज और संस्थान के आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन करने के लिए छात्रों को संस्थान और कॉलोज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां दिए गए पंजीकरण लिंक पर किल्क करके छात्रों को अपना लॉगिन विवरण डनरेट करना होगा। लॉगिन विवरण के माध्यम से छात्रों को लॉगिन कर आगे आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मांगी गई सारी जानकारी फार्म में भरनी होगी। फार्म के अगले चरण में छात्रों को मांगी गए दस्तावेजों को अपलोड करना है और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करने कर फार्म सबमिट करना है। छात्रओं को सलाह है कि वह अंतिम सबमिट करने से पहले एक बार अपना आवेदन पत्र पूरी तरह से जांत जरूर लें।
टॉप प्रवेश परीक्षा के नाम
बीएचयू यूईटी
एमएच एएसी सीईटी
जेएनएएफएयू (डवारपलाल नेहरू यूनिवर्सिटी आर्किटेस्चर एंड फाइन आर्ट्स एग्जाम)
दिल्ली यूनिवर्सिटी बीए एंट्रेंस एग्जाम
बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स इन अप्लाइड आर्ट्स सिलेबस
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स कोर्स 3 साल का अंजरग्रेजुएट कोर्स है जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसका सिवेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
इंग्लिश 1: क्रिएटिव राइटिंग
हिस्ट्री ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर
फंडामेंटल ऑफ डिजाइन
रेस्टर ग्राफिक्स
फंडामेंटल ऑफ ड्राइंग
सेमेस्टर 2
इंग्लिश टू कन्वरसेशन स्किल्स
हिस्ट्री ऑफ एंड आर्किटेक्चर 2
आर्किटेक्चर ड्राइंग 1
वेक्टर ग्राफिक
डिजाइन विद टाइप
सेमेस्टर 3
इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो 1
मटेरियल कल्चर 1
आर्किटेक्चर ड्राइंग 2
क्रिएटिव प्लानिंग
एनवायरमेंटल एक्ट
सेमेसटर 4
मैटेरियल कल्चरल 2
इंटीरियर सर्विस 1
मीडिया एथिक्स
ऑटो-कैड
क्रिएटिव स्कल्पचर 1
इंटर्नशिप 1
सेमेस्टर 5
इंटीरियर सर्विस 2
3- डाइमेंशनल डिजाइन 1
इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो 2
डिजाइनिंग फॉर वेब
क्रिएटिव स्कल्पचर 2
इंटर्नशिप 2
सेमेस्टर 6
3- डाइमेंशनल डिजाइन 2
इंटीरियर डिजाइन प्रोजेक्ट
पेंटिंग/ डिजाइन प्रोजेक्ट
क्रिएटिव स्कल्पचर प्रोजेक्ट
सेमिनार लेवल थिसस प्रोजेक्ट
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स कॉलेज और फीस
दिल्ली विश्वविद्यालय : 52,000
मिरांडा हाउस, दिल्ली :14,600
जामिया मिलिया इस्लामिया : 7,100
मीठीबाई कॉलेज ऑफ आर्ट्स : 14,235
स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई : 9,600
अलगप्पा विश्वविद्यालय : 9,500
एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स : 1,08,000
केएल विश्वविद्यालय : 60,000 रुपए
स्टैनी मेमोरियल पीजी कॉलेज फॉर ह्यूमैनिटीज एंड आर्ट्स : 49,000 रुपए
एमएसयू बड़ौदा : 29,600 रुपए
पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस: 20,000 रुपए
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय : 1,09,000 रुपए
श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज : 17,000 रुपए
गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज : 10,000 रुपए
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी : 58,000 रुपए
डॉ एनजीपी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज : 30,000 रुपए
बीवीए इन अप्लाइड आर्ट्स डिस्टेंस मोड कॉलेज और फीस
जम्मू विश्वविद्यालय : 19,215 रुपए
महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा : 29,000 रुपए
आईफा मल्टीमीडिया : 60,000 रुपए
निम्स विश्वविद्यालय : 25,000 रुपए
श्री श्री विश्वविद्यालय : 40,000 रुपए
राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय : 1,250 रुपए