मेडिकल के क्षेत्र एक वास्ट क्षेत्र है इसमें न जाने कितने प्रकार के कार्य शामिल है। डॉक्टर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वालों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन स्वास्थ्य से संबंधित कार्य करने वाले सभी व्यक्ति इस क्षेत्र में अपनी अलग और एक अहम भूमिका निभाते हैं। मेडिकल के बाद आता है पैरामेडिक कोर्स जो की उतना ही आवश्यक है जितना मेडिकल। हेल्थ केयर सेक्टर में डॉक्टर के बाद जिसे सबसे महत्वपूर्ण समझा जाता है वे हैं नर्सें। इन्हें हेल्छ केयर सेक्टर की रीढ़ की हड्डी मना जाता है। नर्सें जरूर पड़ने पर एक बेसिक ट्रीटमेंट देने में समर्थ होती है। जो छात्र इस अपना करियर एक नर्स के तौर पर बनाना चाहते हैं वह छात्र कक्षा 12वीं के बीएससी इन नर्सिंग कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। मेडिकल के क्षेत्र में जाने वाले छात्रों के लिए जो अन्य हेल्थ केयर पदों पर कार्य करना चाहते हैं ये उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। आइए आपको बीएससी इन नर्सिंग कोर्स के बारे में विस्तार में जानकारी दें।
बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग और बीएसई इन नर्सिंग कोर्स पैरामेडिकल कोर्स के सबसे महत्वपूर्ण कोर्स में से एक है। इस कोर्स की अवधि 4 साल की है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र चाहें तो नौकरी कर साल का 2 से 5 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं और यदि छात्रों की इच्छा उच्च शिक्षा प्राप्त करने की है तो इसी कोर्स में एमएससी भी कर सकते हैं। उच्च शिक्षा के माध्यम से छात्रों करियर ऑप्शन और अधिक बढ़ जाते हैं। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 2 हजार से शुरू होकर 2 लाख तक भी जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान के फीस स्ट्रक्चर के साथ इस बात पर भी निर्भर करती है की संस्थान का प्रकार क्या है। सरकारी संस्थान के मुकाबले प्राइवेट संस्थान की फीस हमेशा ही ज्यादा होती है। आइए आपको कोर्स से संबंधित अन्य बातों के बारे में बताएं।
बीएससी इन नर्सिंग : योग्यता
- बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेने कि इच्छा रखने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों साइंस स्ट्रीम से होने चाहिए।
- साइंस में मुख्य विषयों के तौर पर फीजिक्स, केमेस्ट्रि और बायोलॉजी विषय पढ़ा होना चाहिए।
- इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए पीसीबी के साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है।
- बीएससी नर्सिंग कोर्स में डायरेक्ट प्रवेश की प्रक्रिया नहीं है इसमें प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देने होगी जिसमें उनके प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त रैंक के अनुसार कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है।
बीएससी इन नर्सिंग : प्रवेश परीक्षा के नाम
- एम्स बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- पीजीआईएमईआर बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- एजेईई
- नीट
- एमएनएस प्रवेश परीक्षा
- केजीएमयू बीएससी नर्सिंग परीक्षा
- पीपीएमईटी
बीएससी इन नर्सिंग : कॉलेज और फीस
- इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता - 12,500 रुपये
- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली - 7,380 रुपये
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़ - 9,500 रुपये
- एएफएमसी पुणे - 80,000 रुपये
- श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान - 27,700 रुपये
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय - 56,580
- जिपमर - 3,760
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय - 2,381
- पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ - 6,035
- एम्स दिल्ली - 1,685
राज्य आधारित नर्सिंग कॉलेज
बीएससी नर्सिंग फीस दिल्ली
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान - 3,685 रुपये
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी - 1,45,000 रुपये
- जीडी गोयनका विश्वविद्यालय - 1,40,000 रुपये
- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज - 7,360 रुपये
- पं. भागवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज - 12,395 रुपये
पटना में बीएससी नर्सिंग कॉलेज
- डी वाई पाटिल पुणे - 1,00,000 रुपये
- बीजेएमसी पुणे - 88,000 रुपये
- भारती विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय - 70,000 रुपये
- सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी - 3,70,000 रुपये
- डेस कॉलेज ऑफ नर्सिंग - 1,30,000 रुपये
लखनऊ में बीएससी नर्सिंग कॉलेज
- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान - 68,800 रुपये
- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी - 75,000 रुपये
- ईआरए विश्वविद्यालय - 1,29,000 रुपये
- भारतीय शिक्षा परिषद - 9,250 रुपये
- हिंद आयुर्विज्ञान संस्थान - 78,000 रुपये
जयपुर में बीएससी नर्सिंग कॉलेज
- वनस्थली विद्यापीठ - 1,18,500 रुपये
- महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय - 41,000 रुपये
- निम्स विश्वविद्यालय - 80,000 रुपये
- जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय - 1,19,700 रुपये
- जेईसीआरसी विश्वविद्यालय - 70,000 रुपये
मुंबई में बीएससी नर्सिंग कॉलेज
- टेरना नर्सिंग कॉलेज - 75,000 रुपये
- भारती विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय - 55,000 रुपये
- एमजीएम विश्वविद्यालय - 62,000 रुपये
- डी वाई पाटिल विश्वविद्यालय, नवी मुंबई - 1,12,000 रुपये
- पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च - 93,000 रुपये
बैंगलोर में बीएससी नर्सिंग कॉलेज
- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान - 17,970 रुपये
- आरआर नर्सिंग संस्थान - 1,95,000 रुपये
- सेंट जॉर्ज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड नर्सिंग - 2,80,000 रुपये
- इंडियन एकेडमी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस - 1,08,750 रुपये
- टी जॉन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस - 75,000 रुपये
केरल में बीएससी नर्सिंग कॉलेज
- कालीकट विश्वविद्यालय - 66,000 रुपये
- अर्चना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 90,000 रुपये
- अल शिफा कॉलेज ऑफ नर्सिंग - 80,500 रुपये
- पैरामेडिकल साइंसेज के अल शिफा कॉलेज - 3,76,900 रुपये
- अनंतपुरी अस्पताल और अनुसंधान संस्थान - 80,500 रुपये
बीएससी इन नर्सिंग : सिलेबस
बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग कोर्स 4 साल की अवधि का फूल टाइम पैरामेडिक कोर्स है। इस कोर्स के 4 साल का सिलेबस छात्रों की सहायता के लिए नीचे दिया गया है।
प्रथम वर्ष का सिलेबस
इंग्लिश
एनाटॉमी
फिजियोलॉजी
न्यूट्रिशन
बायोकेमिस्ट्री
नर्सिंग फाउंडेशन
साइकोलॉजी
इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर
द्वितीय वर्ष का सिलेबस
सोशलॉजी
फार्मोकोलॉजी
पैथोलॉजी
जेनेटिक्स
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग - 1
माइक्रोबायोलॉजी
एनवायरमेंटल साइंस
तीसरे साल का सिलेबस
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
मेंटल हेल्थ नर्सिंग
कम्युनिकेशन एंड एजुकेशनल टेक्नोलॉजी
चौथे साल का सिलेबस
मिडवाइफरी एंड ऑब्सटेट्रिकल नर्सिंग
कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग - 2
नर्सिंग रिसर्च
मैनेजमेंट ऑफ नर्सिंग सर्विस एंड एजुकेशन
बीएससी इन नर्सिंग : स्कोप
बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद छात्र किसी भी अस्पताल या क्लिनिक और स्कूल में एक नर्स के तौर पर कार्य कर सकते हैं। हेल्थ केयर संस्थानों में अक्सर ही नर्स की आवश्यकता रहती है, चाहें वह प्राइवेट हो या सरकारी। इतना ही नहीं आप प्राइवेट नर्स के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र लेख में नीचे दिए गए पदों पर कार्य कर सकते हैं।
जो छात्र बीएससी इन नर्सिंग कोर्स को पूरा करने के बाद उच्च शिक्षा की इच्छा रखते हैं वह एमएससी इन नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।
बीएससी इन नर्सिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- नर्स - 2.4 लाख से 4 लाख रुपये
- नर्स सुपरवाइजर - 4 लाख से 5 लाख रुपये
- नर्स एजुकेटर - 4.5 लाख से 7 लाख रुपये
- स्टाफ नर्स - 2.5 लाख से 4.5 लाख रुपये
- रजिस्टर्ड नर्स - 2 लाख से 3.5 लाख रुपये
- सर्टिफाइड नर्स असिस्टेंट - 3.5 लाख से 4.5 लाख रुपये
- नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट रजिस्टर्ड नर्स - 3.5 लाख से 5 लाख रुपये
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।