बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स- बीपीईएस (BPES) के बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस के नाम से भी जाना जाता है। इसक कोर्स का मुख्य उद्देश्य भारत में फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है। कई छात्र स्पोर्ट्स फील्ड में अपन करियर बनाना चाहते है उन छात्रों के लिए ये कोर्स बेहद ही फायदेमंद है। बीपीईएस 3 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। कक्षा 12वीं के बाद छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीपीईएस कोर्स के बाद छात्रों को अपना करियर बनाने के कई मौके होते हैं। बच्चों का स्पोर्ट्स में दिलचस्पी लेते देख या माता-पिता अक्सर ही उन्हें कहते हैं की इसमें कोई स्कोप नहीं है। लेकिन यहां आपको बता दें कि दिन पर दिन नए नए खेल आते जा रहे है। हर क्षेत्र मैं स्पोर्ट्स की मांग और बढ़ रही है, और तो और इसके साथ-साथ स्पोर्ट्स शिक्षकों की भी मांग अधिक होती जा रही है। हर कोई आज के समय में फिटनेस की ओर अपना रुख कर रहा है। बीपीईएस करने वाले छात्र चाहें तो आगे चल कर अपना खूद का एक फिटनेस सेंटर भी खोल सकते हैं।
बीपीईएस के लिए योग्यता
बीपीईएस कोर्स करने के लिए छात्रों को इसक कोर्स की योग्यता पता होना आवश्यक है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र बीपीईएस के लिए आवेदन कर सकता है।
बीपीईएस में प्रवेश
बीपीईएस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा। परीक्षा में आए अंकों के आधार पर एक मैरिट लिस्ट जारी की जाती है और दाखिले की प्रक्रिया शुरू होती है।
फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स के पहलू
काइनेसियोलॉजी
स्पोर्ट्स साइंस
ह्यूमन बिहेवियर
स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन
कॉमन इंजरी
हेल्थ
बीपीईएस सिलेबस
काइनेसियोलॉजी
ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी
सोशल साइंस
फिटनेस एंड वैलनेस
ट्रेक एंड फील्ड इवेंट्स
टीम गेम
फिजिकल एजुकेशन
स्पोर्ट्स साइंस
इंग्लिश
हेल्थ एजुकेशन
योगा
स्पोर्ट्स
इंजरी एंड रिहैबिलिटेशन
स्पोर्ट्स ट्रेनिंग
ऑफिशिएटिंग गेम्स
बीपीईएस के लिए पॉपुलर कॉलेज
एसजीएसयू, गुजरात
एचवीपी मंडल के डीसीपीई
एससीईपीई, मेरठ
एलपीयू
आईआईएसएम, मुंबई
बीपीईएस फीस
बीपीईएस कोर्स फीस की बात करें तो यह संस्थान आधारित होती है। हर संस्थान का अपना अलग फीस पैर्टन होता है, जिसके अनुसार कोर्स फीस तैय की जती है। कई बार ये इस बात पर भी आधारित होता है कि कॉलेज सरकारी है या प्राइवेट, कोर्स को लेकर उसकी रैंकिंग कितनी है। बीपीईएस कोर्स फीस 25 हजार से 50 हजार तक जा सकती है। ये आपको संस्थान द्वारा जारी किए ब्रोशर में मिल जाएगा।
करियर ऑप्शन
बीपीईएस करने के बाद छात्रों के पास कई ऑप्शन होते है। उन्हें कई क्षेत्रों में नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
बीपीईएस छात्रों के लिए भर्ती क्षेत्र
सरकारी स्कूल
प्राइवेट स्कूल
सरकारी और प्राइवेट कॉलेज
जिम और फिटनेस सेंटर
स्पोर्ट्स क्लब
कोचिंग सेंटर
जॉब रोल
शिक्षक
इंस्ट्रक्टर
स्पोर्ट्स कोच
फिटनेस कोच
जिम इंस्ट्रक्टर
योगा इंस्ट्रक्टर
स्पोर्ट्स ट्रेनी
फिटनेस इंचार्ज
इन प्रोफाइल पर छात्र 25 से 40 हजार तक रुपए आराम से कमा सकते हैं।