बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BBA LLB) पांच साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है। जिसमें आपको बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ दोनों अलग-अलग करने की जरूरत नहीं है। इसेमें छात्रों को बिजनेस और लॉ दोनों विषय पढ़ाए जाते हैं। बीबीए एलएलबी कोर्स की सबसे खास बात ये है की ये कोर्स 12वीं कक्षा का किसी भी स्ट्रीम का छात्र कर सकता है। जिन छात्रों को लॉ में दिलचस्पी है साथ ही साथ वह मैनेजमेंट कोर्स में भी रूचि रखते हैं और दोनों कोर्स करना चाहते हैं। उन्हें इसे अलग अलग करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकी यह कोर्स वह एक साथ ही कर सकते हैं। बीबीए एलएलबी करने वाले छात्र को पहले कॉमर्स के विषयों की जानकारी दी जाती है फिर लॉ के विषयों में। बीबीए एलएलबी करने वाले छात्रों के लिए आगे बहुत स्कोप होते हैं। छात्र इस फील्ड में अपना करियर बहुत आराम से बना सकते हैं। आइए बीबीए एलएलबी के बारे में आपको और जानकारी दें।
बीबीए एलएलबी कोर्स में छात्रो को क्लासरूम ट्रेनिंग, क्लिनिकल इंटर्नशिप, मूट कोर्ट, कोर्ट विजिट और केस स्टडी का एक्सपोजर भी मिलता है जिससे छात्र थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल तौर पर सब सीखता है।
बीबीए एलएलबी के लिए स्किल्स
बीबीए एलएलबी करने वाले छात्रों में विषय से जुड़ी कुछ स्किल्स पहले से होने अनिवार्य हैं। ये स्किल्स छात्रों को आगे बढ़ने और नई तरह से चीजें समझने और करने में सहायक होती हैं। आइए जाने की बीबीए एलएलबी छात्रों में किसा तरह की स्किल्स होनी चाहिएं।
क्लेरिटी ऑफ स्पीच
ऑब्जेक्टिविटी
जजमेंट स्किल्स
लॉजिकल थिंकिंग
तथ्यों को आत्मसात और विश्लेषण करने की क्षमता
विद्या
रिसर्च ओरिएंटेड
हार्ड वर्किंग
इंटेलेक्चुअल
आइ टू डिटेल्स
फ्लुएंसी इन लैंग्वेज
कॉन्फिडेंस
इंटीग्रिटी
गुड प्रेजेंटेशन स्किल्स
बिजनेस नॉलेज
इन स्किल्स से छात्र में केस को समझने और उसे लोगों के सामने पेश करने में सहाता मिलती है।
बीबीए एलएलबी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं का पास होना।
कक्षा 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास हुआ छात्र बीबीए एलएलबी के लिए आवेदन कर सकता है।
कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कमे 45 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं। यदि छात्र एससी या एसटी श्रेणी से है तो उसे पांच प्रतिशत की छुच मिलेगी यानी उस छात्र के कक्षा 12वीं में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।
जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं के बाद लॉ में डिप्लोमा किया है वह छात्र भी बीबीए एलएलबी के लिए योग्य माने जाएंगे।
बीबीए एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
बीबीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ में प्रवेश लेने के लिए छात्रों का प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है। इस कोर्स में मैरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला नहीं होता हैं। बीबीए एलएलबी में प्रवेश के लिए नेशनल लेवल के साथ यूनिवर्सिटी लेवल पे भी कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।
क्लैट (CLAT)
क्लैट की परीक्षा नेशनल लेवल पर आयोजित कि जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को उनकी रैंकिंग के आधार पर कॉलेज मिलते है।
एलसैट (LSTA)
लॉ स्कून ऑफ इंडिया- एलसैट भी नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा होती है। इसमें भी पास हुए छात्र अपनी रैंकिंग के अनुसार मिले कॉलेज में से किसी एक कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। एलसैट की परिक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन लॉ स्कून एडमिशन काउंसिल करवाती है।
स्लैट (SLAT)
सिंबोसिस लॉ एजमिशल टेस्ट- स्लैट यूनिवर्सिटी स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है। इस परीक्षा का आयोजन सिंबोसिस लॉ यूनिवर्सिटी करवाती है।
एआईएलईटी (AILET)
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट भी यूनिवर्सिटी स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली आयोजित करवाती है।
बीबीए एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए छात्र को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन कर आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
प्रवेश परीक्षा के तिथि आने से पहने छात्रों के एडमिट कार्ड आ जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में पास हुए छात्रों को संस्थान में प्रवेश के लिए आगे कि प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुलाया जाएगा। इस तरह से बीबीए एलएलबी की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाती है।
बीबीए एलएलबी कोर्स फीस
आईसीएफएआई लॉ स्कूल, हैदराबाद : 1.74.000 प्रति वर्ष
एसएलएस पुणे - सिम्बायोसिस लॉ स्कूल : 3,80,000 प्रति वर्ष
एनएलयू जोधपुर : 1,44.000 प्रति वर्ष
एनएलयू पटना : 1.93,000 प्रति वर्ष
बीबीए एलएलबी सिलेबस
पहले साल का सिलेबस
अंग्रजी
फंडामेंटल ऑफ बिजनेस आर्गेनाईजेशन
केस स्टडी 1
कंज्यूमर प्रोटक्शन लॉ 1
इकोनॉमिक्स
लॉ ऑफ टोर्टस
एकाउंटिंग
प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
कंज्यूमर प्रोटक्शन लॉ 2
दूसरा साल का सिलेबस
लॉ ऑफ क्राइम पेपर 1
प्रॉपर्टी लॉ 1
फैमिली लॉ 1
कांस्टीट्यूशनल लॉ 1
लॉ ऑफ क्राइम पेपर 2
प्रॉपर्टी लॉ 2
फैमिली लॉ 2
कांस्टीट्यूशनल लॉ 2
ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
तीसरा साल सिलेबस
लॉ ऑफ एविडेंस
इंटरनेशनल बैंकिंग
लिमिटेशन एक्ट 1
सिविल प्रोसीजर कोड
इंटरनेशनल फाइनेंस
लिमिटेड एक्ट 2
इंश्योरेंस लॉ
जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रैफिक एंड कोड
पब्लिक इंटरनेशनल लॉ
चौथा और पांचवें साल का सिलेबस एक साथ
प्रोफेशनल एथिक्स
लेबर लॉ
प्रोफेशनल अकाउंटिंग सिस्टम
साइबर लॉ
फाइनेंशियल और सिस्टम फ्रॉड
मूट कोर्स एक्सरसाइज और इंटर्नशिप
प्रोजेक्ट और प्रेजेंटेशन
सर्विस और ट्रेड इन इमीग्रेशन
मैक्रो और माइक्रो इकोनॉमिक्स
बीबीए एलएलबी इलेक्टिव विषय सूचि
बीबीए एलएलबी सेमेस्टर V के लिए कोई एक विषय का चयन इलेक्टिव विषय के तौर पर करें।
संस्कृत I
जर्मन I
फ्रेंच I
स्पेनिश I
हिंदी I
मराठी l
बीबीए एलएलबी सेमेस्टर VI के लिए कोई एक विषय का चयन इलेक्टिव विषय के तौर पर करें।
संस्कृत II
जर्मन II
फ्रेंच II
स्पेनिश II
हिंदी II
मराठी II
बीबीए एलएलबी सेमेस्टर VII भाग: 1 के लिए कोई एक विषय का चयन इलेक्टिव विषय के तौर पर करें।
मर्ज एंड एक्यूजेशन
जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रैफिक एंड ट्रेड
बीबीए एलएलबी सेमेस्टर VII भाग: 2 के लिए कोई एक विषय का चयन इलेक्टिव विषय के तौर पर करें।
बैंकिंग लॉ
इंश्योरेंस लॉ
बीबीए एलएलबी सेमेस्टर VIII भाग: 1 के लिए कोई एक विषय का चयन इलेक्टिव विषय के तौर पर करें।
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लॉ
इंटरनेशनल बैंकिंग एंड फाइनेंस
बीबीए एलएलबी सेमेस्टर VIII भाग: 2 के लिए कोई एक विषय का चयन इलेक्टिव विषय के तौर पर करें।
ट्रेड इन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
इंटरनेशनल ट्रेड एंड इकोनॉमिक्स
बीबीए एलएलबी सेमेस्टर IX के लिए कोई एक विषय का चयन इलेक्टिव विषय के तौर पर करें।
इन्वेस्टमेंट लॉ
ट्रेड एंड सर्विस इमीग्रेशन
भारत में बीबीए एलएलबी कॉलेज की सूची
1. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
2. आईसीएफएआई फाउंडेशन (उच्च शिक्षा के लिए)
3. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, कटक
4. सिम्बायोसिस लॉ स्कूल
5. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
6. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
7. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
8. यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून
9. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
10. बनस्थली विद्यापीठ
11. एम.एस. रमैया कॉलेज ऑफ लॉ
बीबीए एलएलबी जॉब
बीबीए एलएलबी करने वाले छात्र कोर्स पूरा करने के बाद अपने क्षेत्र में इतने निपूण हो जाते है कि उनके पास नौकरी करने के लिए कई जॉब ऑफर होते हैं। बीबीए एलएलबी करने के बाद आप इन जॉब प्रोफाइल के लिए जा सकते हैं।
एडवोकेट
सॉलिसिटर
कॉर्पोरेट वकील
स्वतंत्र वकील
प्रोफेसर
लॉ रिपोर्टर
टॉप भर्तीकर्ता (Recruiters)
1. खेतान एंड कंपनी
2. त्रिलीगल
3. अमरचंद एंड मंगलदास एंड सुरेश ए श्रॉफ एंड कंपनी
4. एजेडबी एंड पार्टनर्स
5. शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी
6. हम्मुराबी एंड सोलोमन
7. एस एंड आर एसोसिएट्स
8. आर्थिक कानून अभ्यास
9. देसाई और दीवानजी
10. तलवार ठाकोर एंड एसोसिएट्स