बैचलर ऑफ थियोलॉजी- बीटीएच (BTh) 3 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार बांटा गया है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स में 6 सेमेस्टर है। बैचलर ऑफ थियोलॉजी कोर्स की फीस 10 हजार से 1 लाख के बीच हो सकती है। ये कॉलेज आधारित होती है। इस कोर्स को करने के बाद आप 3 से 7 लाख रुपए तक कमा सकते है। कक्षा 12वीं के बाद से बैचलर ऑफ थियोलॉजी कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। छात्र चाहे तो कोर्स करने के बाद आप वह जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और चाहे तो आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से छात्र की धर्म को लेकर नॉलीज और बढ़ती है और वह ईसाई धर्म के बौद्धिक रूप को समझ पाता है।
बैचलर ऑफ थियोलॉजी
ये कोर्स आपको आध्यात्मिक लालसाओं को पूरा करने का मौका देता है। इस कोर्स में छात्रों बड़े तौर पर धर्म और उसकी सभी कांसेप्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। इन कांसेप्टस को दिन प्रतिदिन के जीवन में कैस इस्तेमाल किया जाता है उसके बारे में सीखाया जाता है।
बैचलर ऑफ थियोलॉजी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक।
कक्षा 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य तभी आप इस कोर्स के लिए आवंदन कर सकते हैं।
थियोलॉजी में डिप्लोमा करने वाले छात्र बैचलरऑफ थियोलॉजी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैचलर ऑफ थियोलॉजी प्रवेश प्रक्रिया
बैचलर ऑफ थियोलॉजी में ज्यादातर दखिलें मेरिट के आधार पर किए जाते हैं। लेकिन कुछ संस्थान है ऐसै हें जो प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करते हैं।
मेरिट बेस पर प्रवेश- मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए क्योंकि मेरिट बेस पर दाखिला 12वीं के अंकों के आधार पर दी जाता है। संस्थान के कट ऑफ जारी कर प्रक्रिया शुरू करते हैं।
प्रवेश परीक्षा- बैचलर ऑफ थियोलॉजी में दाखिले के लिए कई संस्थान प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। और उस परीक्षा में पास हुए छात्रओं की रैंकिंग के आधार पर उन्हें दाखिला दिया जाता है।
बैचलर ऑफ थियोलॉजी कोर्स की फीस संस्थान आधारित होती है। इसकी फीस 10 हजार से शुरू होकर 1 लाख तक जा सकती है। ये संस्थान की रैंकिंग पर आधारित होती है।
बैचलर ऑफ थियोलॉजी कोर्स सिलेबस
जैसा की हमने आपकों बताया की 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसके सिलेबस इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
इंग्लिश 1
ओटी सर्वे 1
लाइफ ऑफ क्राइस्ट
बाइबल जिओ एंड क्राइस्ट
पर्सनल एंड चाइल्ड इवान एंड मिशन
सेमेस्टर 2
इंग्लिश 2
ओटी सर्वे टू
बुक ऑफ
टेक्निक मेथड
कंपैरेटिव रिलिजन
सेमेस्टर 3
इंग्लिश 3
ओटी सर्वे 3
थियोलॉजी 1
एनटी सर्वे
जर्नल एपिस्टल्स
सेमेस्टर 4
इंग्लिश 4
थियोलॉजी 2
ग्रीक ग्रामर
संडे स्कूल एंड वीबीएस
प्रिजन एपिस्टल्स
सेमेस्टर 5
हेर्मेन्यूटिक्स
थियोलॉजी 3
यशायाह और यिर्मयाह
हेमोनेटिक्स 1
ग्रीक ग्रामर 2
सेमेस्टर 6
थियोलॉजी 4
ग्रीक ग्रामर 3
हिस्ट्री ऑफ फंडामेंटल
हेमोनेटिक्स 2
हिस्ट्री ऑफ इजराइल 2
बैचलर ऑफ थियोलॉजी कॉलेज और फीस
भारत बाइबिल कॉलेज रंगारेड्डी : 38,000 रुपए
न्यू इंडिया बाइबिल सेमिनरी कोट्टायम : 19,900 रुपए
ब्रेद्रिन बाइबिल संस्थान पठानमथिट्टा : 20,000 रुपए
क्लार्क थियोलॉजिकल कॉलेज मोकोकचुंग : 59,700 रुपए
दक्षिण भारत बैपटिस्ट बाइबिल कॉलेज और सेमिनरी कोयंबटूर : 15,000 रुपए
बेथेल बाइबिल संस्थान सेलम : 25,800 रुपए
शिष्यत्व बाइबिल कॉलेज नागालैंड : 29,000 रुपए
ग्रेस बाइबिल कॉलेज मणिपुर : 13,400 रुपए
हिंदुस्तान बाइबिल संस्थान और कॉलेज सीधे प्रवेश : 20,000 रुपए
इंडिया बाइबिल कॉलेज और सेमिनरी डायरेक्ट एडमिशन : 19,910 रुपए
बेथेल बाइबिल संस्थान मेरिट आधारित : 25,800 रुपए
बैचलर ऑफ थियोलॉजी में स्कोप
इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र चाहें तो अपने करियर की दिशा में जा सकते हैं और चाहें तो आगे और पढ़ाई भी कर सकते हैं। सोशल वर्क करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छा कोर्स है।
बैचलर ऑफ थियोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद छात्र चाहें तो बैचलर के बाद मास्टर ऑफ थियोलॉजी करके पीएचडी इन थियोलॉजी भी कर सकते है। इसके बाद वह प्रोफेसर के तौर पर पढ़ा सकते है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एनजीओ, हेल्थ केयर, कॉलेज, सकूल, रिलिजियस इंस्टीट्यूट, सोशल पैस्टर और मिनिस्टर आदि के तौर पर काम कर सकते हैं।
जॉब प्रोफाइल और इनकम
हेल्थ केयर वर्कर की रुपए सालाना इनकम 2 लाख रुपए।
रिलीफ वर्कर इस पद पर आप 3 लाख सालाना कमा सकते है।
रिलिजियस टीचर के पद पर आप 7 लाख तक सालाना अराम से कमा सकते है।
चिल्ड्रन पैस्टर के पद पर आप 6.5 लाख रुपए सालाना अराम से कमा सकते है।
टॉप भर्तिकर्ता
एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
एनजीओस
वर्कप्लेस
रिलिजियस ऑर्गेनाइजेशन
फाइनेंशियल एंड लीगल फॉर्म
चर्च
स्कूल
चैरिटी