12वीं के बाद बीएएसएलपी में करियर (Career in Bachelor of Audiology and Speech Language Pathology After 12th)

बैचलर ऑफ साइंस इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी यानि की बीएएसएलपी एक 4 साल का अंडरग्रैजुएट लेवल का कोर्स है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट बनाना है जो कि स्पीच, हियरिंग एंड बैलेंस डिसऑर्डर से संबंधित समस्याओं का निदान और इलाज करना है।

बीएएसएलपी कोर्स क्या है?

बीएएसएलपी कोर्स में छात्रों को थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों ही रूप में ऑडियोलॉजी एंड स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। जबकि इस कोर्स के अंतिम वर्ष में, छात्रों को इंटर्नशिप और ट्रेनिंग करने का मौका दिया जाता है।

12वीं के बाद बीएएसएलपी में करियर

बता दें कि बीएएसएलपी कोर्स करने के लिए छात्रों को साइंस स्ट्रीम में पीसीबी विषयों के साथ किसी मान्या प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में 50% अंक हासिल करना आवश्यक है। जबकि एससी/एसटी/ओबीसी से संबंधित छात्रों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% की आवश्यकता होती है। बीएएसएलपी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को NEET UG, IPU CET या AYJNISHD (D) की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा जैसे एंट्रेंस एग्जाम क्लिर करना जरूरी होता है।

भारत में बीएएसएलपी कॉलेजों में एम्स, पीजीआईएमईआर, एससीबीएमसीएच आदि जैसे कॉलेज शामिल हैं। एम्स और जेआईपीएमईआर जैसे सरकारी कॉलेजों में न्यूनतम बीएएसएलपी कोर्स की फीस 20,000 रुपये और कस्तूरबा गांधी मेडिकल कॉलेज जैसे प्राइवेट कॉलेजों में 50,000 रुपये कोर्स फीस है।

हालांकि बीएएसएलपी कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को क्लिनिकल ऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट, ऑडियो थेरेपिस्ट, स्पीच पैथोलॉजिस्ट आदि जैसे जॉब प्रोफाइल के लिए हायर किया जाता है। जिनकी सैलरी प्रति वर्ष 4-4.5 लाख रुपये के बीच होती है।

बीएएसएलपी कोर्स: फुल डिटेल्स

बीएएसएलपी कोर्स लेवलअंडरग्रैजुएट
बीएएसएलपी फुल फॉर्मबैचलर इन ऑडियोलॉजी और स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी
बीएसएसपी कोर्सअवधि4 साल
बीएएसएलपी परीक्षा प्रकारसेमेस्टर
बीएएसएलपी एलिजिबिलिटी12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ पास
बीएएसएलपी एडमिशन प्रोसेसमेरिट आधारित या एंट्रेंस एग्जाम
बीएएसएलपी कोर्स फीससरकारी कॉलेजों में न्यूनतम 20,000 रुपये और अधिकतम एक लाख रुपये। निजी कॉलेजों में न्यूनतम 50,000 रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये।
औसत सैलरी4 से 4.5 लाख प्रति वर्ष
रिक्रयूटर फिल्डक्लीनिक, अस्पताल, विश्वविद्यालय, रिसर्च फिल्ड
बीएएसएलपी जॉब प्रॉफाइलक्लिनिकल ऑडियोलॉजिस्ट, स्पेशल स्कूलों में इंस्ट्रक्टर, क्लिनिकल सुपरवाइजर, बीएएसएलपी प्रोफेसर, हियरिंग एड स्पेशलिस्ट, रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट
बीएएसएलपी हायर स्टडीजमास्टर्स इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी (एमएएसएलपी), एमएससी ऑडियो स्पीच थेरेपी, एमए इन कम्युनिकेशन साइंस एंड डिसऑर्डर, एमबीए इन हैल्थ केयर एंड मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ ऑडियोलॉजी, एमएससी इन मॉलीक्युलर पैथोलॉजी, आदि।

बीएएसएलपी एडमिशन प्रोसेस

बीएएसएलपी कोर्स में एडमिशन मुख्य रूप से एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से किया जाता है। हालांकि कुछ कॉलेज मेरिट बेस्ड (12वीं कक्षा) में प्राप्त अंकों से बनाई गई कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर बीएएसएलपी कोर्स में एडमिशन देते हैं।

बीएएसएलपी एलिजिबिलिटी

• छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अनिवार्य विषय के रूप में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए।
• 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।
• आरक्षित श्रेणियों को 5% की छूट दी जाती है।
• उम्मीदवार 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।

बीएएसएलपी कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस

• उम्मीदवारों को उस संस्थान की वेबसाइट पर जाना होगा जहां वे प्रवेश लेना चाहते हैं और पात्रता मानदंड की जांच करें।
• जिसके बाद उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण फॉर्म एक रनिंग मेल आईडी और फोन नंबर के साथ भरना चाहिए और लॉगिन आईडी जेनरेट करना चाहिए।
• लॉगिन आईडी बनाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
• उसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन फीस का भुगतान करना होगा और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की रसीद लेनी होगी।
• मेरिट आधारित प्रवेश के मामले में कॉलेज योग्य उम्मीदवारों की एक सूची जारी करेगा।
• और प्रवेश परीक्षा के मामले में एजेंसी द्वारा योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती है। उम्मीदवारों को काउंसलिंग के अंतिम दौर के दौरान अपनी पसंद बनानी होती है।

बीएएसएलपी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के नाम

• नीट यूजी
• आईपीयू सीईटी
• ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम ऑफ AYJNISHD (डी)

भारत में टॉप बीएएसएलपी कॉलेज की सूची निम्नलिखित है

संस्थान का नामऔसत वार्षिक फीस
औसत प्लेसमेंट पैकेज
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली1,0288,00,000
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
7009,00,000
श्री राम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एससीबीएमसीएच), कटक60,0004,00,000
सीएमसी वेल्लोर, वेल्लोर23,235320,000
जेएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग, मैसूर7,9283,00,000
श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई150,000300,000
कस्तूरबा गांधी मेडिकल कॉलेज, मणिपाल1,00,0006,00,000
अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द हियरिंग हैंडीकैप्ड (AYJNIHH), मुंबई18,6675,00,000
यूनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, मंगलौर80,0003,00,000
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट एंड स्पेशल हियरिंग (AIISH), मैसूर10,2254,00,000
जेएम इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग (जेएमआईएसएच), पटना15,0003,00,000
मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल, कोचीन3,0009,00,000

बीएएसएलपी कोर्स करने के बाद नौकरियां

भारत में ऑडियोलॉजी और स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी विशेषज्ञों के लाभदायक रोजगार के लिए लोकप्रिय क्षेत्र सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, गैर सरकारी संगठन, हियरिंग एड निर्माता, स्वास्थ्य देखभाल प्रतिष्ठान और शैक्षणिक क्षेत्रों में - विशेष स्कूलों में शिक्षण हैं।
जॉब प्रोफाइल और शुरुआती प्रति माह सैलरी
ऑडियोलॉजिस्ट- 41,000
क्लिनिकल सुपरवाइजर- 34,000
स्पीच थेरेपिस्ट- 30,000
ऑडियो थेरेपिस्ट- 30,000
स्पीच पैथोलॉजिस्ट रीडर- 25,000

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology i.e. BASLP is a 4-year undergraduate level course. The aim of this course is to make students audiologists and speech-language pathologists to diagnose and treat problems related to speech, hearing and balance disorders.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+