ललित कला में स्नातक (Bechelor of Fine Arts- BFA) एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जो विजुअल और परफॉर्मिंग आर्ट्स होता है। अब सवाल यह है कि विजुअल आर्ट्स क्या है? और परफर्मिंग आर्ट्स क्या है? तो आपको बता दें कि हर वो चीज जो रचनात्मक हो और उसके उत्पादों की सरहाना दृष्टि से की जाती हो, जैसे कि पेंटिंग, मूर्तिकला, फिल्मकला, फोटोग्राफी और एनिमेशन आदि विजुअल आर्टेस में आते हैं। अब बात आती है परफॉर्मिंग आर्ट्स की तो हर वो रचनात्मक गतिविधि जिसे दर्शकों के सामने किया जाता हो जैसे कि नाटक, संगीत नृत्य आदि बीएफए को कहीं-कहीं बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स- बीवीए भी कहा जाता है। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री करने के लिए उम्मीदवार को अपनी रूचि के अनुसार एक विशेषज्ञता क्षेत्र का चयन करना होता है।
उम्मीदवार द्वारा चुनी विशेषज्ञता के अनुसार बीएफए 3 या 4 साल का कोर्स होता है। यह कोर्स फुल टाइम पार्ट टाइम ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग के तौर पर किया जा सकता है। बीएफए केवल शिक्षा को ही बढ़ावा नहीं देता बल्कि यह उम्मीदवारों के कौशल में सुधार कर उन्हें कलाकार बनने में सहायक होता है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को पास करने के बाद अब समय है आगे की पढाई का। इस समय छात्र अपने पसंदीदा विषयों को लेकर बड़ी उलझन में होते हैं। जो भी छात्रों बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स करना चाहते हैं ये जानकारी उनके लिए महत्वपूर्ण है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स विषय की सारी जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे
बीएफए की पढाई क्यों की जाए
बीएफ उम्मीदवार को उसकी पसंद के कला क्षेत्र में बढ़वा देने में सहायक है। जो भी उम्मीदवार कलाकाल बनाना चाहते हैं, उन लोगों के लिए बीएफए सबसे अच्छा कोर्स है। दूसरे कोर्स से अलग बीएफए नए कोर्सों के से लोगों को परिचत करवाता है। जैसे कि मिट्टी के बर्तन बनाना, पेंटिंग, मूर्ति निर्माण आदि जैसी कला। इस तरह की कला में रुचि रखने वालें छात्रों के लिए बीएफ कोर्स है जिसमें वह स्पेशलाइज्ड हो सकते है। आज कल के समय में ललित कला या फाइन आर्ट काफि डिमांड में है। इस क्षेत्र में करियर के बहुत अवसर है।
बीएफए में दाखिले के प्रक्रिया
बीएफए कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया मैरिट लिस्ट के साथ-साथ एंट्रेंस टेस्ट बेस्ड भी होती है। इन दोनों माध्यमों से छात्र बीएफए में प्रवेश ले सकते हैं। एंट्रेंस टेस्ट का पैटर्न कॉलेज और विश्वविद्यालयों पर निर्भर करता है कि वह कैसे और किस आधार पर एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया तय करते हैं।
बीएफए दाखिला 2022 फीस स्ट्रक्चर
बीएफए आवेदन फीस 200 से लेकर 1500 तक हो सकती है। आवेदन की फीस कॉलेज और विश्वविद्यालय आधारित होती है। हर कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने अनुसार आवेदन फीस तय करता है।
बीएफए कोर्स शुल्क कि बात करें तो यह 30,000 से 3,00,000 तक जा सकता है। यह भी कॉलेज और विश्वविद्यालों के द्वारा तय किया गया होता है।
बीएफए के लिए योग्यता
जो भी छात्र बीएफए कोर्स में दाखिला लेना चाहते है वह छात्र ध्यान दें कि प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले बीएफए में दाखिले की योग्यता जानना जरूरी है।
कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम आवश्यकता छात्र का 12वीं पास होना है।
हर कॉलेज में प्रवेश के लिए कम से कम कुल अंक 50% होने चाहिए।
आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को अंक प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
हाई स्कूल में अंग्रेजी या हिंदी मुख्य विषयों होना आवश्यक है।
बीएफए सिलेबस
हर कॉलेज का बीएफए सिलेबस दूसरे कॉलेज और विश्विद्यालयों से अलग होता है। ये इस बात पर आधारित होता है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय क्या विषय ऑफर कर रहे है और उसी के मुताबिक वह सिलेबस का पैटर्न तैयार करता है। ये कॉलेज और विश्वविद्यालय के सिखाने पर आधाकित होता है।
बीएफए सिलेबस प्रथम वर्ष
एसथेटिक्स | पोट्रेट पेंटिंग | इलस्ट्रेशन |
मेथड एंड मैटेरियल | कंपोजिशन पेंटिंग | प्रेस एडवरटाइजमेंट |
हिस्ट्री एंड एप्रिसिएशन ऑफ आर्ट | पेंटिंग फॉर्म फुल फिगर | पोस्टर डिजाइनिंग |
बीएफए सिलेबस द्वितीय वर्ष
स्पेशलाइजेशन कोर्स | ग्राफिक प्रिंटमेकिंग | मैगजीन एडवरटाइजमेंट |
एनवायरमेंटल एजुकेशन | कंपोजीशन | कंपोजिशन बी डाइमेंशनल, स्टोन एंड वुड कार्विंग |
मेथड एंड मैटेरियल | सेरेमिक्स एंड मोल्ड्स | एसथेटिक्स 1 |
बीएफए सिलेबस तृतीय वर्ष
स्पेशलाइजेशन कोर्स | हिस्ट्री एंड एप्रिसिएशन | कंपोजिशन पेंटिंग |
मेथड एंड मैटेरियल 2 | लाइव स्टडी | ड्राइंग 3 |
एसथेटिक 2 | प्रिंट मेकिंग | इंडियन एसथेटिक्स और पोट्रेट पेंटिंग |
बीएफए कोर्सेस के प्राकर
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री तीन प्रकार से की जा सकती है। जनसके बारें में हमने आपको पहले भी बताया है। बीएफए कोर्स फुल टाइम, पार्ट टाइम और डिस्टेंस लर्निंग के तौर पर किया जा सकता है। जिस प्रकार कोर्स होगा उसी के अनुसार उसकी फीस भी तय कि जाती है। इससे भी जरूरी बात यह है कि आप ये कोर्स कर कहां स रहे है। कॉलेज और विश्वविद्यालय के आधार पर भी कोर्स की फीस होती है। जितना ज्यादा बड़ा और अच्छा कॉलेज उसके मुताबुक उसकी फीस।
फुल टाइम बीएफए कोर्स और फीस
टॉप बीएफए फुल टाइम कॉलेज
कॉलेज का नाम औसत शुल्क
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी 2,407 रुपए
इकोले इंटुइट लैब - फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, डिजिटल एंड स्ट्रैटेजी, मुंबई 4,50,000 रुपए
सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई- 75,000 रुपए
बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर- 21,760 रुपए
सीटी यूनिवर्सिटी, लुधियाना- 41,000 रुपए
सेज विश्वविद्यालय, भोपाल- 60,000 रुपए
गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ- 32,000रुपए
अलगप्पा विश्वविद्यालय, कराईकुडी- 9,500 रुपए
पार्ट टाइम बीएफए कॉलेज
कॉलेज का नाम औसत शुल्क
अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई 3,950 रुपए
वेंकटेश्वर मुक्त विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश 20,000 रुपए
डिस्टेंस लर्निंग बीएफए
डिस्टेंस मोड पर बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स छात्रों के लिए एक अच्छा डिग्री कोर्स है। डिस्टेंस मोड में होने के कारण इसकी लागत कम होती है, और किताबें खरीदने का खर्च भी कम होता है क्योंकि ये किताबें कॉलेज भेजता है उसके कोर्स पैटर्न के अनुसार। बीएफए एक ऐसी डिग्री है जो डिस्टेंस मोड से आसानी से किया जा सकता है।
डिस्टेंस मोड के लिए योग्यता
डिस्टेंस मोड में दाखिला लेने के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक को की जरूरत है। किसी भी विषय में 12वीं पास करने वाला छात्र बीएफए की पढ़ाई करने के योग्य है। यह कक्षा शनिवार और रविवार को होती है। इसकी फीस 12,000 से 25,000 तक होती है। डिस्टेंस मोड में बीएफए की कक्षा हफ्ते में एक से दो दिन होती है। यदि कोई छात्र चाहे तो वह कॉलेज जा कर कक्षा ले सकता है।
शास्त्र विश्वविद्यालय - 19,000 रुपए
निम्स विश्वविद्यालय - 30,000 रुपए
एमकेयू विश्वविद्यालय - 15,000 रुपए
हिमालयन विश्वविद्यालय - 12,000 रुपए
सुभारती विश्वविद्यालय - 12,000 रुपए
जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय - 15,000 रुपए
इग्नू - 6000
बीएफ के लिए कॉलेज
दिल्ली में बीएफए कॉलेज
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय 10,550 रुपए
दिल्ली विश्वविद्यालय, कला कॉलेज 20,800 रुपए
दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट (डीसीए) 1,24,400 रुपए
विद्या नॉलेज पार्क (वीकेपी) 55,700 रुपए
जीडी गोयनका विश्वविद्यालय (जीडीजीसी) 1,29,000 रुपए
एमिटी विश्वविद्यालय 1,30,000 रुपए
हैदराबाद में बीएफए कॉलेज
जवाहरलाल नेहरू वास्तुकला और ललित कला विश्वविद्यालय 20,000 रुपए
पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगु विश्वविद्यालय (PSTU) 5,800 रुपए
ललित कला के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज 25,000 रुपए
तपस्या कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट 25,000 रुपए
मुंबई में बीएफए कॉलेज
कला के सर जे जे स्कूल 75,000 रुपए
एमिटी विश्वविद्यालय 80,000 रुपए
कैरियर शिक्षा और विकास के गरवारे संस्थान 5,51,670 रुपए
रचना संसद स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन 41,100 रुपए
बीएफ केरला
अमृता कला और विज्ञान स्कूल (एएसएएस), कोच्चि 86,500 रुपए
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, एर्नाकुलम 2,325 रुपए
ललित कला कॉलेज (सीएफए), तिरुवनंतपुरम 2,925 रुपए
बैंगलोर में बीएफए कॉलेज
सृष्टि मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी 5,51,400 रुपए
बैंगलोर विश्वविद्यालय (बीयू)1,857 रुपए
विदेश में बीएफए कोर्स की पढाई
विदेश में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स को कला और डिजाइन के रूप में जाना जाता है और वहां कई टॉप बीएफए कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं जो इस विषय के लिए छात्रों का दाखिला करते हैं। भारत के साथ-साथ कई छात्र विदेशों में भी पढ़ने जाते हैं। ये जनकारी खास तौर पर उन्हीं छात्रों के लिए है।
योग्यता
छात्रों को अपनी कक्षा 12 वीं और हाई स्कूल की परीक्षा अच्छे प्रतिशत और लगातार अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ पास करनी होती।
आईईएलटीएस और टीओईएफएल जैसी भाषा परीक्षाओं कम से कम अंकों के साथ प्रवेश पाने के लिए पास होने वाली प्रमुख भाषा परीक्षाएं कुछ इस प्रकार हैं- आईईएलटीएस में कम से कम 6.5 अंक, टीओईएफएल में कम से कम 90 अंक, पीटीई में कम से कम 61 अंक। विदेश में दाखिला लेने के लिए छात्रों को हर विषय में अच्छे अंक लाने होते हैं।
कॉलेज का नाम फीस
रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट, यूके 1,89,300 रुपए
कला विश्वविद्यालय, यूके 15,10,000 रुपए
पर्सन स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, यूएस 31,01,100 रुपए
रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन, यूएस 37,70,000रुपए
एमआईटी, यूएस 38,91,500 रुपए
द ग्लासगो स्कूल ऑफ आर्ट, यूके 17,96,000 रुपए
प्रैट इंस्टीट्यूट, यूएस 40,64,330 रुपए
बीएफए स्पेशलाइजेशन
छात्र अपनी पसंद के अनुसार अपना स्पेशलाइजेशन चुन सकते हैं। जिस भी विषय में उन्हें रुचि है।
बीएफए पेंटिंग
बीएफए पेंटिंग कला इतिहास, जीवन और अन्य विषयों को कैसे ड्रॉ करें। पेंटिंग के मूल सिद्धांतों के अलावा, छात्रों को मूर्तिकला, एनीमेशन, फोटोग्राफी और प्रिंटिंग आदि कई प्रकार की तकनीकें सिखाई जाती हैं। को उन्हें एक कलाकार बनाती हैं।
बीएफए पेंटिंग की शुल्क 2,00,000 रुपए है।
एक बीएफए पेंटिंग व्यक्ति का औसत वेतन 3,50,000 लाख रुपए प्रतिवर्ष है।
कॉलेज और फीस
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर 25,613 रुपए
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय (ABVHV), भोपाल 9,100 रुपए
मंगलायतन विश्वविद्यालय (एमयू), अलीगढ़ 25,00 रुपए
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय 85,000 रुपए
आरआईएमटी विश्वविद्यालय, गोबिंदगढ़ 85,000 रुपए
बीएफए एप्लाइड आर्ट्स
बीएफए एप्लाइड आर्ट्स एक रचनात्मक विशेषता है जो आम वस्तुओं की सुंदरता निखारना सिखाती है। यह बीएफए डिग्री मूर्तिकला, संगीत और इंटीरियर डिजाइन जैसे आइटम बनाना सिखाती है।
बीएफए एप्लाइड आर्ट्स के लिए औसत शुल्क - 2,00,000 है
BFA एप्लाइड आर्ट्स का औसत वेतन - 4,00,000 लाख रुपए प्रतिवर्ष है
कॉलेज और फीस
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (सीयू), चंडीगढ़ - 84,000 रुपए
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली - 10,550 रुपए
MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MITWPU), पुणे - 1,20,000 रुपए
मणिपाल विश्वविद्यालय (एमयू), जयपुर - 1,16,500 रुपए
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, कोलकाता- 997 रुपए
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू), ग्रेटर नोएडा- 62,000 रुपए
बीएफए एनिमेशन
बीएफए एनिमेशन में 3डी एनिमेशन, कंप्यूटर ग्राफिक्स और कैरेक्टर डिजाइन सहित अन्य विषयों को शामिल किया गया है।
बीएफए एनिमेशन के लिए औसत शुल्क - 2 ,50,000 रुपए है
एक BFA एनिमेशन का औसत वेतन - 4,00,000 लाख रुपए प्रतिवर्ष है
कॉलेज और फीस
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा -1,44,000 रुपए
श्री श्री विश्वविद्यालय, कटक- 1,41,890 रुपए
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय (एसवीएसयू), मेरठ- 71,000रुपए
श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्व विद्यालय (एसवीवीवी), इंदौर- 35,000 रुपए
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (सीयू), चंडीगढ़- 1,37,000 रुपए
बीएफए मिट्टी के बर्तनों और चीनी मिट्टी की चीजे
मिट्टी के बर्तनों और चीनी मिट्टी की चीज़ें में बीएफए करने वाला एक छात्र मिट्टी के बर्तनों में बुनियादी बातों के साथ-साथ एडवांस कौशल का अध्ययन करता है। स्लिप कास्टिंग, मोल्ड निर्माण अन्य तकनीकें को कवर किया जाता हैा।
बीएफए मिट्टी के बर्तनों और चीनी मिट्टी की चीज़ें के लिए औसत शुल्क 1,50,000 रुपए है
एक BFA पॉटरी और सिरेमिक व्यक्ति का औसत वेतन 4,00,000 लाख रुपए प्रतिवर्ष है
कॉलेज और फीस
एमआईटी कला, डिजाइन और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पुणे- 60,000 रुपए
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), विश्वविद्यालय- 3,080 रुपए
सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स (एसजेजेएसए), मुंबई- 20,000 रुपए
बीएफए वस्त्र डिजाइन
कपड़ा डिजाइन कार्यक्रम में बीएफए में कपड़ा डिजाइन में विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जिसमें बुनाई, छपाई, बुनाई और बुनाई शामिल है। यह बीएफए डिग्री रंग, सुईवर्क और बनावट जैसे बीएफए पाठ्यक्रम विवरण भी सिखाती है।
BFA टेक्सटाइल डिज़ाइन के लिए औसत शुल्क 1,00,000 रुपए है
एक BFA टेक्सटाइल डिज़ाइन व्यक्ति का औसत वेतन 4,00,000 लाख रुपए प्रतिवर्ष है
कॉलेज और फीस
सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स (एसजेजेएसए), मुंबई- 20,000 रुपए
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स (आईआईएफए), मोदीनगर - उपलब्ध नहीं है
तात्याम स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन (टीडीएस), दिल्ली- 1,37,000रुपए
बैचलर ऑफ फाइनल ऑर्ट्स में स्पेशलाइजेशन
ऊपर दिए गए स्पेशलाइजेश कोर्स के अलावा भी फाइन आर्ट्स में कई तरह के स्पेशलाइजेशन कोर्स होते हैं। छात्रों की सहायता के लिए अन्य स्पेशलाइजेशन कोर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
पेंटिंग
एप्लाइड आर्ट्स
प्लास्टिक कला
मिट्टी के बर्तनों और मिट्टी के पात्र
कपड़ा डिजाइन
संगीत
नाटक और रंगमंच
डिजिटल कला
सुलेख
कार्टून बनाना
नृत्य
ग्राफिक डिजाइनिंग
चित्रण
फोटोग्राफी
प्रिंट तैयार
प्रतिमा बनाना
नौकरियां और प्लेसमेंट
मनोरंजन, चिकित्सा और शिक्षण सहित और कई अन्य बीएफए वालो कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को कई विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां दी जाती है। बीएफए वाले छात्रों की औसत 3 से 6 लाख प्रतिवर्ष के बीच सैलरी होती है। छात्रओं के द्वारा चयन किए गए विशेषज्ञता के आधार पर उनके पास विभिन्न प्रकार के अवसर होते हैं, जैसे कलाकार, ग्राफिक डिजाइनर, कला निर्देशक, संगीतकार, अभिनेता, दृश्य कलाकार, पटकथा लेखक, एनिमेटर, कार्टूनिस्ट इस क्षेत्र में काम कर सकते हैं। कला से जुडें छात्रों को के लिए बीएफए एक अच्छा कोर्स है ये उन में कला कौशल को और बढ़वा देता है।
बीएफए में स्कोप
बीएफए कोर्स करने के बाद छात्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और साथ ही साथ वह उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। नौकरी की इच्छा रखने वाला छात्र ऊपर दिए गए प्रोफाइल पर नौकरी कर सकता है। लेकिन यदि छात्र कोर्स पूरा कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो वह संबंधित कोर्स में एमएफए या एमबीए कर सकते हैं और चाहें को मास्टर कर पीएचडी में भी जा सकते हैं। फाइन आर्ट्स में पीएचडी करन के बाद आप किसी भी संस्थान में पढ़ाने योग्य माने जाते हैं।