बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज

बैचलर ऑफ इंजीनियिंग इन कंप्यूटर साइंस जिसे आम तौर पर बीई इन कंप्यूटर साइंस कहा जाता है 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। इंजीनियरिंग में बैचलर कोर्स की बात करें तो कंप्यूटर साइंस सबसे जाना माना कोर्स है और बता दें की ये कोर्स इंजीनियरिंग के परंपरागत कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र नौकरी कर साल का 2 से 9 लाख रुपये आरम से कमा सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डाटा स्ट्रक्चर, कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर ग्राफिक, डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एल्गोरिथम्स, डाटा माइनिंग एंड वेयरहाउसिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। जिसमें प्राप्त ज्ञान का उपयोग छात्र अपने करियर में पूरी तरह से कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 2 लाख से 5 लाख तक हो सकती है। बता दें की कोर्स की पीस पूरी तरह से संस्थान आधारित होती है। आइए आपको इस कोर्स से संबंधित अन्य चीजों के बारे में बताएं।

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज

बैचलर ऑफ इंजीनियिंग इन कंप्यूटर साइंस : योग्यता

- बीई इन कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।

- इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र का साइंस स्ट्रीम से होना आवश्यक है, जिसमें प्रमुख विषय केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथमेटिक्स पढ़ा होना अनिवार्य है।

- कक्षा 12वीं में छात्र के पास भाषा में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है।

- कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए छात्र को कम से कम 17 वर्ष का होना चाहिए।

- इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होग। उसमें प्राप्त रैंक के अनुसार ही छात्र कोर्स और पसंद के संस्थान में प्रवेश ले सकता है।

बैचलर ऑफ इंजीनियिंग इन कंप्यूटर साइंस : प्रवेश परीक्षा

जेईई मेन
बिटसैट
सीयूसीईटी
टीएनईए
डब्ल्यूबीजेईई
सीयूसीईटी

बैचलर ऑफ इंजीनियिंग इन कंप्यूटर साइंस : कॉलेज और फीस

कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई एंट्रेंस बेस्ड - 55,000 रुपये
जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता प्रवेश आधारित - 2,4000 रुपये
थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पटियाला एंट्रेंस बेस्ड - 3,24,800 रुपये
बिट्स पिलानी पिलानी और दक्षिण गोवा प्रवेश आधारित - 3,99,475 रुपये
बीआईटी मेसरा रांची प्रवेश आधारित - 3,29,500 रुपये
एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग चेन्नई एंट्रेंस बेस्ड - 50,000 रुपये
पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी कोयम्बटूर एंट्रेंस बेस्ड - 87,000 रुपये
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चंडीगढ़ प्रवेश आधारित - 1,65,000 रुपये

इन संस्थानो से पढ़ने पर छात्रों को 5 लाख से 19 लाख तक प्लेसमेंट पैकेज प्राप्त हो सकता है।

बैचलर ऑफ इंजीनियिंग इन कंप्यूटर साइंस : सिलेबस

बीई इन कंप्यूटर साइंस फूल टाइम प्रोग्राम है जिसकी अवधि 4 साल की है। इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। हर सेमेस्टर के पूरा होने के बाद सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले छात्र का सिलेबस जरूर चेक करें। छात्रों की सहायता के लिए सिलेबस सेमेस्टर के अनुसार नीचे दिया गया है।

सेमेस्टर 1
इंग्लिश इंजीनियरिंग
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 1
इंजीनियरिंग फिजिक्स
इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
कंप्यूटर सिस्टम इन प्रोग्रामिंग इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

सेमेस्टर 2
कम्युनिकेशन टेक्निक्स
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 2
इंजीनियरिंग केमेस्ट्री/फिजिक्स
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
एनवायरमेंटल स्टडी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट

सेमेस्टर 3
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 3
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
इलेक्ट्रॉनिक सर्किट
डिस्क्रीट स्ट्रक्चर्स
ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
डाटा स्ट्रक्चर

सेमेस्टर 4
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
प्रिंसिपल ऑफ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस
कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर
डेटाबेस एंड फाइल सिस्टम
इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड इकोनामिक
सिस्टम सॉफ्टवेयर

सेमेस्टर 5
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग माइक्रोप्रोसेसर एंड इंटरफेसेज
ई-कॉमर्स
कंप्यूटर ग्राफिक
टेलीकम्युनिकेशन फंडामेंटल्स
लॉजिक एंड फंडामेंटल प्रोग्रामिंग
इनफॉरमेशन थ्योरी एंड कोडिंग

सेमेस्टर 6
ऑपरेटिंग सिस्टम
कंप्यूटर नेटवर्क्स
डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एल्गोरिथम्स
इमेब्डिड सिस्टम
थ्योरी आफ कंप्यूटेशन
डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
एडवांस सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
माइक्रोवेव एंड सैटलाइट कम्युनिकेशन

सेमेस्टर 7
कंपाइलर कंस्ट्रक्शन
डाटा माइनिंग एंड वेयरहाउसिंग
लॉजिक सिंथेसिस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
मल्टीमीडिया सिस्टम
सर्विस-ओरिएंटेड आर्किटेक्चर
ऑप्टिकल कम्युनिकेशन
रियल-टाइम सिस्टम

सेमेस्टर 8
इनफार्मेशन सिस्टम एंड सिक्योरिटी
सीएडी फॉर वीएलएसआई डिजाइन
एडवांस कंप्यूटर आर्किटेक्चर
डिसटीब्युटेड सिस्टम
इमेज प्रोसेसिंग
नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग

बैचलर ऑफ इंजीनियिंग इन कंप्यूटर साइंस : स्कोप

बीई इन कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के बाद छात्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें उन्हें कई बेहतर करियर ऑप्शन प्राप्त होंगे और साथ ही इन पदों पर वह अच्छी सैलरी भी कमा सकते हैं। आईटी का सेक्टर इतना बड़ा है की बीई इन कंप्यूटर साइंस कोर्स करने वाले छात्रों को इस सेक्टर में सबसे अधिक नौकरी प्राप्त होती है। जहां वह डिजाइन, असेंबली, निर्माण और विकास के डिपार्टमेंट में कार्य कर सकते हैं। इसी के साथ बता दें कि बीई इन कंप्यूटर साइंस कोर्स ऑफर करने वाले शैक्षिक संस्थान प्लेसमेंट भी देतें है जिससे छात्रों को कोर्स पूरा करने से पहले ही नौकरी प्राप्त हो जाती है।

इस कोर्स में छात्र नौकरी के साथ उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकते हैं जिससे उनके करियर ऑप्शन और बढ़ जाते हैं। जो भी छात्र बीई इन कंप्यूटर साइंस के बाद उच्च शिक्षा की इच्छा रखते हैं वह नीचे दी कोर्स लिस्ट में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

1. एमएससी कंप्यूटर साइंस
2. एमएससी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
3. एमएससी डाटा साइंस
4. एमएससी डाटा एनालिस्ट
5. एमएससी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
6. एमएससी साइबर सिक्योरिटी

बैचलर ऑफ इंजीनियिंग इन कंप्यूटर साइंस : करियर ऑप्शन

बीई इन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं। क्योंकि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक डिमांडिंग कोर्स है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास कई ऑप्शन होते हैं। जिसी सूची नीचे दी गई है।

1. एप्लिकेशन एनालिसिस
2. डाटा एनालिस्ट
3. बिजनेस एनालिस्ट
4. गेम्स डेपवलर
5. डाटाबेस एडमिनेस्ट्रेशन
6. आईटी कंसलटेंट
7. इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर
8. मल्टिमीडिया प्रोग्रामर
9. सिस्टम एनालिस्ट
10. एसईओ स्पेशलिस्ट
11. वेब डिजाइनर
12. सिस्टम डेवलपर

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

एप्लीकेशन कंसलटेंट - 5 से 6 लाख सालाना वेतन
कंप्यूटर इंजीनियर - 8 से 9 लाख सालाना वेतन
नेटवर्किंग एडमिनिस्ट्रेटर - 3 से 4 लाख सालाना वेतन
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन - 4 से 5 लाख सालाना वेतन
मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर - 2 से 3 लाख सालाना वेतन

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Bachelor of Engineering in Computer Science, commonly referred to as BE in Computer Science, is a 4-year undergraduate course that students can pursue after class 12th. This course is divided into 8 semesters. Talking about Bachelor's course in engineering, computer science is the most well-known course and let us tell you that this course is one of the traditional engineering courses. After doing this course, students can easily earn 2 to 9 lakh rupees a year by doing a job.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+