बैचलर ऑफ डिविनटी- बी डिव (B Div) 4 साल का अंजग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स में थियोलॉजिकल एजुकेशन, ग्रुप डायनेमिक, स्प्रिचुअल डायरेक्शन और पेन्यूमैथलॉजी जैसे टॉपिक कवर किये जाते हैं। बी डिव कोर्स आपको डिविनटी के क्षेत्र में गहन अध्ययन करने में मदद करता है। छात्र इस कोर्स को कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस फील्ड में अच्छे करियर ऑप्शन है। बी डिव कोर्स छात्रों को क्रिश्चियन लिडरशिप और रिलिजियस ऑर्गेनाइजेशन के बारे में जानकारी देती है। रिलीजियस एलिमेंट्स या धार्मिक तत्वों को समझने में और उसका प्रयोग रोजमरा की जिंदगी में सहायक होता है। रिलीजियस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ये एक बेहतरीन कोर्स है इस कोर्स की फीस 20 हजार रुपए से 2 लाख तक हो सकती है। छात्र बी डिव कोर्स पूरा करने के बाद 2 लाख से 6 लाख तक सालाना कमा सकते हैं। इस कोर्स से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।
बैचलर ऑफ डिविनटी कोर्स प्रकार
बी डिविनटी कोर्स में आप मेरिट और एंट्रेंस टेस्ट दोनों ही तरीको से प्रवेश ले सकते हैं।
मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाने होंगे, क्योंकी कट ऑफ के माध्यम से कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर ही छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया जाता है। कोर्स के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए छात्रों को आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
एंट्रेंस टेस्ट बेस पर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे, तभी वह कोर्स के लिए आवेदन भी कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रवेश परिक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। परीक्षा में पास हुए छात्रों का आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा कि तैयारी के लिए छात्र पिछले पांच साल का प्रश्न पत्र देख सकते हैं ताकी वह परीक्षा के पैर्टन को समझ सकें। एंट्रेंस टेस्ट सिलेबस को जरूर जांच लें।
बी डिव कोर्स योग्यता
बैचलर ऑफ डिविनटी के लिए छात्र को किसा भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी। लेकिन आपको एक बार देखन होगा की आपके पसंद के कॉलेज में कोर्स योग्यता क्या है। कई बार हर कॉलेज की कोर्स योग्यता अलग अलग होती है।
12वीं कक्षा के आखिरी टर्म परीक्षा देने वाले छात्र भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैचलर ऑफ डिविनटी सिलेबस
बीडिव 4 साल का कोर्स है इसके सिलेबस को 4 हिस्सों में बांटा गया है। ताकि छात्र कोर्स और उसके विषयों की गहन अध्ययन कर सकें। बीए डिविनटी का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
प्रथम वर्ष
टाइम मैनेजमेंट
ग्रुप डायनेमिक
स्प्रिचुअल डायरेक्शन
कंप्यूटर साइंस
मेडिटेशन
द्वितीय वर्ष
इंट्रोडक्शन टू स्पिरिचुअलिटी
साइंटिफिक मेथडिलॉजी
इंट्रोडक्शन टू द बाइबल
पसलमा
तृतीय वर्ष
द स्पिरिचुअलिटी ऑफ सिनॉप्टिक गॉस्पेल
एक्ट ऑफ द अपोस्टले
जॉनी स्पिरिचुअलिटी
मारियोलॉजी
कॉर्पस पॉलीन
चौथा वर्ष
पेन्यूमैथलॉजी
यूकरिस्ट
सैक्रमन्ट इन जनरल
लिटर्जी
प्रेयर मिस्टसिजम
बेनडिक्टीन स्पिरिचुअलिटी
इको स्पिरिचुअलिटी
बी डिविनटी कॉलेज और उनकी फीस
एसएचयूएूटीएस, इलाहाबाद : 12,000 रुपए
आइजोल थियोलॉजिकल कॉलेज, आइजोल : 41,600 रुपए
यूनियन बाइबिल सेमिनरी, पुणे : 1,06,134 रुपए
भारत बाइबिल कॉलेज, दाबिलपुर : 40,000 रुपए
बिशप कॉलेज, कोलकाता : 1,96,400 रुपए
गुरुकुल लूथरन थियोलॉजिकल कॉलेज, चेन्नई : 2,00,000 रुपए
आंध्र क्रिश्चियन थियोलॉजिकल कॉलेज, तेलंगाना : 17,595 रुपए
एफएफआरआीरसी, कोट्टायम : 29,000 रुपए
बैचलर ऑफ डिविनटी के बाद करियर ऑप्शन
बीडिव करने के बाद छात्रों के पास रिलीजियस क्षेत्र में काम करने के कई अच्छे ऑप्शन होते हैं। जिसमें वह 2 से 7 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
मिशनरी के तौर पर आप साल का 3,60,000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
एजुकेटर के तौर पर आप साल का 5,00,000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
स्कॉलर के तौर पर आप साल का 2,94,000 रुपए तक से कमा सकते हैं।
आर्किटेक्ट के तौर पर आप साल का 4,80,000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
पैस्टोर के तौर पर आप साल का 6,20,000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
स्कूल टिचर के तौर पर आप साल का 2 से 3 लाख रुपए कमा सकते हैं।
जॉब प्रोफाइल
बीडिव करने के बाद छात्र जिन प्रोफाइल के लिए आवेदन कर सकते हैं वह कुछ इस प्रकार है।
एथिसिस्ट
एजुकेटर
मिशनरी
स्कॉलर
स्कूल टिचर
काउंसलर्स
हिस्टोरियंस
सोशल वर्कर
बीडिव कोर्स के बाद स्कोप
जैसा कि आपकों बताया गया कि इस कोर्स में छात्रों के पास कई ऑप्शन और स्कोप हैं आप चांहे तो नौकरी के लिए जा सकते हैं नहीं तो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र इस कोर्स में आदग पढ़ना चाहते हैं वह नीचे दिए कोर्स कर सकते हैं।
एमए ऑफ डिविनटी
एमए ऑप थियोलॉजिकल
ये दोनों ही रिलीजियस स्टडीज के कोर्स है। जिसमें आप इपनी आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं।