कक्षा 12वीं की परीक्षा के बाद से ही छात्र अपने भविष्य को लेकर काफि चिंता में रहते हैं। खास कर आर्ट्स फील्ड के छात्रों को ये चिंता बहुत सताती है। आर्ट्स फील्ड में करियर बनाने के लिए बहुत स्कोप है। लेकिन फर्क बस इतना होता है कि छात्र कई कोर्सेस के बारे में नहीं जानते है। ऐसे में एनिमेशन में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए हम लाए हैं एनिमेशन से जुड़ी जानकारी। इस लेख के माध्यम से छात्र कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी जैसे योग्यता, प्रवेश प्रक्रिया और करियर ऑप्शन जान सकते हैं।
बैचलर ऑफ आर्ट्स इन एनिमेशन एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है। यह कोर्स 3 साल का होता है। इस कोर्स में छात्र को एनिमेशन की बेसिक ज्ञान के साथ एनिमेशन का उच्च ज्ञान भी प्राप्त करते हैं। कक्षा 12वीं की हर स्ट्रीम के छात्र बीए इन एनिमेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर विषय का छात्र बीए इन एनिमेशन कोर्स में दाखिला ले सकता है। छात्र चाहें तो कोर्स खत्म करने के बाद वह इसी फील्ड में एमए की पढ़ाई कर सकते हैं और नहीं तो वह जॉब भी कर सकते हैं। आज कल के समय में एनिमेशन कोर्स काफि डिमांड में रहने वाला कोर्स है इसका बहुत आधिक स्कोप है।
बीए इन एनिमेशन के लिए योग्यता
बैचलर ऑफ आर्ट्स इन एनिमेशन पढ़ने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं।
किसी भी स्ट्रीम के छात्र बीए इन एनिमेशन में दाखिला ले सकते हैं।
बीए इन एनिमेशन दाखिला प्रक्रिया
बीए इन एनिमेशन में हर कॉलेज की अपनी प्रवेश प्रक्रिया होती है और उसी के अनुसार कॉलेज प्रक्रिया शुरू करते हैं। कुछ संस्थान में सीधा दाखिले हो सकता है, तो कुछ संस्थान मैरिट लिस्ट जारी करते हैं। वहीं कुछ संस्थान एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश देते हैं।
इसी वजह से छात्रों को अपने पसंदीदा संस्थान के लिए योग्यता और उस संस्थान की प्रवेश प्रक्रिय देखना जुरूरी है ताकी आप आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकें।
छात्र हर संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीए इन एनिमेशन सिलेबस
1. कम्युनिकेशन स्किल
2. क्रिटिकल रीजनिंग राइटिंग एंड प्रेजेंटेशन
3. फोटोग्राफी
4. इंट्रोडक्शन टू विजुअल लैंग्वेज
5. इंट्रोडक्शन टू मल्टीमीडिया
6. बेसिक ऑफ सिनेमैटोग्राफी
7. प्रि-प्रोडक्शन वर्क
8. इंट्रोडक्शन टू साउंड डिजाइन
9. प्रोडक्शन
10. पोस्ट प्रोडक्शन वर्क
11. मल्टीमीडिया डिजाइन
12. कंप्यूटर ग्राफिक्स
13. मॉडलिंग एंड एनीमेशन
14. एडवांस ग्राफिक एंड एनिमेशन
15. विजुअल इमेज एडिटिंग
16. ऑनलाइन मीडिया
बीए इन एनिमेशन के बाद करीयर
एनिमेशन इस समय काल में तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है। यह दिन पर दिन दुनिया में अपनी जगह और पहचान बना रही है। फिल्म मेकिंग, टीवी प्रोडक्शन, न्यूज इंडस्ट्री, एडवरटाइजमेंट से लेकर कई अन्य फील्ड में भी एनिमेशन की डिमांड बढ़ रही है। यह चीजों का आसानी से और आंखों को भाने वाला चित्रण करता है। एनिमेशन फील्ड इस समय इतनी बढ़ी बन चुकी है कि इसमें करियर स्कोर भी अधिक हो गए है। देश विदेश में भी इस कोर्स की काफि डिमांड है। कोर्स पूरा करने के बाद जो भी छात्र नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इन करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं।
1. डायरेक्टर
2. प्रोडक्शन डिजाइनर
3. स्क्रिप्ट राइटर
4. स्टोरी बोर्ड आर्टिस्ट
5. इलूस्ट्रेटर
6. लेआउट आर्टिस्ट
7. डिजिटल प्रिंटर
8. एनिमेटर
9. मोडलर
10. कंपोजिटर
11. एडिटर
एनिमेशन में जॉब देने वाली कंपनियां
1. एनीमेशन स्टूडियोज
2. मीडिया एजेंसीज
3. फिल्म प्रोडक्शन हाउसेस
4. पोस्ट प्रोडक्शन हाउसेस
5. एडवरटाइजिंग एजेंसीज
6. वेब एंटिटीज
7. कंप्यूटर एंड मोबाइल गेम डेवलपर्स
एनिमेशन की डिग्री करने वाले छात्रों को एक फायदा होता है। वह चाहें तो जॉब कर सकते है, चाहे तो फ्रीलांसर की तरह काम कर सकते हैं और वह चाहें तो अपना खुद का स्टार्टअप भी कर सकते हैं।
बीए इन एनिमेशन के बाद क्या कर सकते हैं?
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया छात्र बीए इन एनिमेशन करने के बाद चाहें तो जॉब कर सकते हैं नहीं तो आगे की पढ़ाई कर के एक क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। वह एमए इन एनिमेशन या इसमें किसी विषय में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।
स्पेशलाइजेशन करने के लिए विषय
1. विजुअल इफैक्ट्स
2. मॉडलिंग
3. 3D एनीमेशन
4. इलस्ट्रेशन
5. टेक्सट्ररिंग
6. गेम डिजाइनिंग
7. ग्राफिक डिजाइनिंग
8. स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर