Career in Bachelor of Arts (BA) After 12th: कक्षा 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स में करियर संभावनाएं

Career in Bachelor of Arts (BA): आर्ट्स फील्ड को हमेशा से ही कम आंका जाता है लेकिन इसमें आपको कई ऑप्शंस मिलते हैं, जहां आप अपना करियर बना सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपने करियर को सुनहरे अक्षरों में भी लिख सकते हैं। यह एक ऐसा फील्ड है, जहां आपको IAS, PCS जैसे ऑप्शंस भी मिलते हैं।

Career in Bachelor of Arts (BA) After 12th: कक्षा 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स में करियर संभावनाएं

आर्ट्स फील्ड एक वास्ट सेक्टर है, यहां इतने कोर्स है, जिसमें प्रवेश प्राप्त कर छात्र अपना करियर बना सकते हैं। आर्ट्स सेक्टर में कई अच्छे करियर ऑप्शन है। कक्षा 12वीं में आर्ट्स पढ़ने वाले छात्र हो या फिर साइंस और कॉमर्स पढ़ने वाले छात्र सभी उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद ग्रेजुएशन में बीए, जिसकी फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स कहा जाता है, के कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं।

कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं सफालतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं, कहीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है तो कई राज्यों द्वारा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। अब 12वीं परीक्षा पास करने वाले छात्र, जो बीए (BA) कोर्स में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं, वह कोर्स की सूची खंगाल रहे हैं। ताकि जान सकें की कौनसा कोर्स उनके लिए बेहतर है या किस कोर्स में वह प्रवेश लेना चाहते हैं और किस कॉलेज में।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएं कि बैचलर ऑफ आर्ट्स में कौनसा विषय और स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं। आइए जाने...

क्या है बैचलर ऑफ आर्ट्स की योग्यता

- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- बीए कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को 50 से 60 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अंक योग्यता में 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्राप्त है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र मेरिट और एंट्रेंस के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
- मेरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को 70 से 95 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- एंट्रेस के आधार प्रवेश प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को आयोजित होने वाली सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार राज्य और संस्थान आधारित प्रवेश परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं।

बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स की सूची

बीए अंग्रेजी
बीए समाजशास्त्र
बीए पत्रकारिता और जनसंचार
बीए दर्शनशास्त्र
बीए मनोविज्ञान
बीए इतिहास
बीए राजनीति विज्ञान
बीए शिक्षा / शारीरिक शिक्षा
बीए पत्रकारिता
बीए पर्यावरण विज्ञान
बीए ललित कला
बीए पुरातत्व
बीए नृविज्ञान
बीए भाषा पाठ्यक्रम
बीए मीडिया स्टडीज
बीए धार्मिक अध्ययन
बीए लोक प्रशासन
बीए सांख्यिकी
बीए अंग्रेजी
बीए अंग्रेजी साहित्य
बीए ललित कला
बीए पुरातत्व
बीए परफॉर्मिंग आर्ट्स
बीए हिन्दी
बीए अर्थशास्त्र
बीए सामाजिक कार्य
बीए ग्रामीण अध्ययन
बीए संगीत
बीए संचार अध्ययन
बीए दर्शनशास्त्र
बीए राजनीति विज्ञान
बीए भूगोल
बीए धर्मशास्त्र
बीए नृविज्ञान
बीए बायोमेडिकल साइंसेज
बीए लोक प्रशासन
बीए एलएलबी
बीए गृह विज्ञान
बीए शारीरिक शिक्षा
बीए कार्यात्मक अंग्रेजी

बता दें की हर कोर्स की योग्यता और फीस अलग होती है। जहां एक तरफ फीस विषय पर निर्भर करती है, वहीं दूसरी तरफ कोर्स की फीस कोर्स ऑफर करने वाले संस्थान पर भी निर्भर करती है। भारत की हर विश्वविद्याल और कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया अलग होती है। छात्रों को सरकारी और प्राइवेट हर संस्थान जिसके लिए वह आवेदन करने वाले हैं, ब्रोचर चेक करने की आवश्यकता है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Career in Bachelor of Arts (BA): Arts field is always underestimated but in this you get many options where you can make your career. Not only this, you can also write your career in golden letters. This is a field where you also get options like IAS, PCS. Let's share with you BA Course List.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X