बैचलर ऑफ आर्ट्स में करियर (Career In Bachelor of Arts BA After 12th Courses)

अभी हाल ही में कई राज्यों की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हुए हैं। अब छात्र इस चिंता में है कि वह कॉलेज में क्या कोर्स लें। आर्ट्स के छात्रों की बात करें तो अभी 11वीं और 12वीं तक में उन्होंने 5 विषय पढ़े है अब कॉलेज में उन्हें इन में से कोई एक विषय चुन कर आगे बढ़ना है। तो उन छात्रों को बता दें कि वह किन कोर्स को चुन सकते हैं। बैचलर औफ आर्ट्स- बीए एक डिग्री कोर्स है। बीए 3 साल का प्रोग्राम होता है। इसमें कई विषय शामिल होते हैं। जैसे हिंदी, इंग्लिश, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, साइकोलॉजी, सोशल वर्क और जर्नलिज्म आदि जैसे कई अन्य कोर्स। देखा जाए तो आर्ट्स पढ़ने वाले छात्रों के पास कॉलेज के लिए विषयों की कोई कमी नहीं होती, लेकिन इसके साथ यह भी सच है कि इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी भी नहीं होती। आइए जाने बीए में आने वाले सभी कोर्सों के बारे में और उनके प्रकार के बारे में।

बैचलर ऑफ आर्ट्स में करियर (Career In Bachelor of  Arts BA After 12th Courses)


बीए ऑनर्स कोर्स

बीए ऑनर्स किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन होता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने बीए राजनीति शास्त्र ऑनर्स लिया है तो ऐसे में आपको भाषा विषय के साथ राजनीति शास्त्र के विभिन्न पहलू पढ़ाए जाएंगे। जिसमें देश विदेश की राजनीति भी शामिल है।

बीए ऑनर्स कोर्स लिस्ट

राजनीति शास्त्र
हिंदी
अंग्रेजी
ज्योग्राफी
सोशलॉजी
साइकलॉजी
इतिहास
अर्थशास्त्र
सोशल वर्क
मास मीडिया
जर्नलिज्म
रिलिज्यस स्टडीज
आर्कोलोजी आदि


बीए पास/ प्रोग्राम कोर्स

बीए पास/ प्रोग्राम की बात करें तो इसमें किसी बी विषय में आपका स्पेशलाइजेशन नहीं होता है। इसमें कॉलेज आधारित विषय होते हैं। हमारा कॉलेज आधारित से मतलब ये है कि जिस भी कॉलेज में आप बीए पास/ प्रोग्राम पढ़ने जा रहे हैं उस कॉलेज में आर्ट्स से जुड़े जो भी विषय है उनमें से पांच विषय पढ़ाए जाते है जैसे स्कूल में होता था बस थोड़ा ज्यादा विवरण के साथ।

बीए के बाद करियर

बीए पढ़ने वाले छात्रों को के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं। इन सभी के लिए बीए की डीग्री अनिवार्य है।

पीएचडी
अध्यापक
सोशल वर्कर
जर्नलिज्म
यूपीएसी परीक्षा
लॉ


बीए और बीए ऑनर्स में अंतर

छात्रों के लिए बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है ये जानना बहुत जरूरी है। आइए जाने-

बीए कोर्स

जब हम बीए की बारे में बात करते हैं तो बीए सभी महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ आर्ट्स के सभी अन्य विषयों को भी अपने में शामिल करता है।

इस कोर्स को करने के लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है बीना इसके बीए कोर्स में दाखिला नहीं लिया जा सकता। ये तीन साल की अवधि का कोर्स होता है। इस कोर्स में किसी भी विषय की स्पेशलाइजेशन नहीं होती है।

बीए कोर्स में दाखिला लेने के लिए दो तरीके है। एक तो मेरिट के माध्यम से और एक प्रवेश परीक्षा यानी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से।


बीए ऑनर्स कोर्स

सबसे पहले आपका ये जानना जरूरी है कि बीए ऑनर्स एक विषय में ही होता है। उस विषय में स्पेशलाइजेशन का मतलब ही ऑनर्स है। आप यदि किसी विषय में ऑनर्स करेंगे तो उसमें आपको उस विषय से जुड़े कई पहलु पढ़ाए जाते है। विषय की बात करें तो आप इसे इंग्लिश, हिंदी, राजनीति शास्त्र, सोशल वर्क, अर्थशास्त्र और मास मीडिया जैसे कई विषयों शामिल है।

इस बीए ऑनर्स करने के लिए आप जो भी विषय आप चुनने वाले है उसमें आपके अच्छे अंक होने चाहिए। इसी के साथ किसी भा मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है। ऑनर्स डिग्री चुने हुए विषय में स्पेशलाइजेशन होती है।

बीए की तरह ही ऑनर्स की डिग्री भी 3 साल की ही होती है। इसकी दाखिला प्रक्रिया भी मेरिट और प्रवेश परीक्षा पर आधारित होती है।

बीए पढ़ने के लिए योग्यता

बीए पढने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होने जरूरी है इसके साथ-साथ उसके 12वीं के रिजल्ट में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने भी आवश्यक है। इसकी के साथ आपको बता दें कि जो छात्र एससी, एसटी और पीडब्लूडी श्रेणी में आते है उन्हें कुछ प्रतिशत की छुट दी जाती है।

बीए सिलेबस

बीए अंग्रेजी

अंग्रेजी साहित्य ट्वेंटिएथ-सेंचुरी इंडियन राइटिंग

19वीं सदी के यूरोपीय रियलिज्म/क्लासिकल/लिटरेचर/फॉर्म ऑफ पॉपूलर फिक्शन/

कंटेंपरेरी साहित्य

1930 से एंग्लो-अमेरिकन राइटिंग / लिटरेरी थ्योरी / वुमन राइटिंग ऑफ द उन्नीसवीं एंड ट्वेंटीथ सेंचुरीज / मॉडर्न यूरोपियन ड्रामा।

बीए राजनीति शास्त्र

अंडरस्टैंडिंग पोलिटिकल थ्योरी
कांस्टीट्यूशनल गवर्नमेंट एंड डेमोक्रेसी इन इंडिया
पोलिटिकल थ्योरी कांसेप्ट एंड डिबेट
पॉलीटिकल प्रोसेस इन इंडिया
परिस्पेक्टिव ऑन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
एबिलिटी इनहैसीमेंट कोर्स
पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन इन इंडिया
जेनेरिक इलेक्टिव
क्लासिकल पॉलीटिकल फिलासफी
मॉडर्न पॉलीटिकल फिलासफी
इंडियन पॉलीटिकल थॉट
मॉडर्न इंडियन पॉलीटिकल थॉट
ग्लोबल पॉलिटिक्स
एबिलिटी इनहैंसमेंट कोर्स

बीए हिस्ट्री

हिस्ट्री ऑफ इंडिया
सोशल फॉरमेशन एंड कल्चरल पैटर्न ऑफ द एंसिएंट वर्ल्ड
राइज ऑफ़ मॉडर्न वेस्ट
सोशल फॉरमेशन एंड कल्चरल पाटन द मेडीईवल वर्ल्ड
हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न यूरोप
हिस्ट्री ऑफ साउथ एशिया ईस्ट।

बीए साइकोलॉजी

इंट्रोडक्शन ऑफ साइकोलॉजी
स्टैटिसटिकल मेथड ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च 1
एनवायरमेंटल साइंस
जनरल साइकोलॉजी
बायो साइकोलॉजी
साइकोलॉजी ऑफ इंडिविजुअल डिफरेंस
इंग्लिश कम्युनिकेशन
यूथ जेंडर एंड आईडेंटिटी
डेवलपमेंट ऑफ साइकोलॉजिकल
साइकोलॉजिकल रिसर्च
सोशल साइकोलॉजी
अंडरस्टैंडिंग साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर
इमोशनल इंटेलिजेंस
साइकोलॉजी फॉर हेल्थ एंड वेलबींइग
स्टैटिसटिकल मेथड ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च 2
अप्लाइड सोशल साइकोलॉजी
साइकोलॉजी मैनेजमेंट
ह्यूमन रिसोर्स साइकोलॉजी
हेल्थ साइकोलॉजी
साइकोलॉजी काउंसलिंग

बीए इकोनॉमिक्स

इंट्रोडक्टरी माइक्रोइकोनॉमिक्स
मैथमेटिकल मैथर्ड फॉर इकोनॉमिक्स
एबिलिटी इनहैंसमेंट कंपलसरी कोर्स
जेनेरिक इलेक्टिव
इंट्रोडक्टरी मैक्रोइकोनॉमिक्स
एबिलिटी इनहैंसमेंट कंपलसरी कोर्स
इंटरमीडिएट माइक्रोइकोनॉमिक्स
मैथमेटिकल मैथर्ड ऑफ इकोनॉमिक्स
स्टैटिसटिकल मेथड ऑफ इकोनॉमिक्स
इंटरमीडिएट माइक्रोइकोनॉमिक्स एंड मैक्रोइकोनॉमिक्स
इंडियन इकनोमिक
डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स।

बीए सोशल वर्क

बिगिनिंग ऑफ सोशल वर्क
फंडामेंटल ऑफ सोशल वर्क
सोसाइटी ऑफ सोशल वर्क
बेसिक कॉन्सेप्ट इन साइकोलॉजी
सोशल साइकोलॉजी
वर्किंग विद इंडिविजुअल
वर्किंग विद ग्रुप
कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशन सोशल
कम्युनिकेशन एंड डेवलपमेंट
सोशल पॉलिसी एंड सोशल डेवलपमेंट
सोशल एक्शन एंड मूवमेंट
रिसर्च इन सोशल वर्क
एनजीओ मूवमेंट
एरिया ऑफ सोशल वर्क प्रैक्टिस
सोशल वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेशन
सोशल लेजिसलेशन एंड ह्यूमन राइट्स

बीए फिलॉसफी

इंडियन फिलॉसफी
ग्रीक फिलॉसफी
वेस्टर्न फिलॉसफी
एथिक्स
लॉजिक
एप्लाइड एथिक्स
एनर्लिटिक्स फिलॉसफी
फिलॉसफी ऑफ रिलीजन
सोशल एंड पॉलीटिकल फिलॉसफी
टेक्स्ट इंडियन फिलॉसफी
टेक्स्ट ऑफ वेस्टर्न फिलॉसफी
ट्रुथ फंक्शनल लॉजिक
कॉन्टिनेंटल फिलॉसफी
फिलॉसफी ऑफ लैंग्वेज।

बीए की पढ़ाइ के लिए टॉप कॉलेज

बीए कॉलेज, बैंगलोर

बीए कॉलेज, महाराष्ट्र

बीए कॉलेज, यूपी

बीए कॉलेज, आंध्र प्रदेश

बीए कॉलेज, पश्चिम बंगाल

बीए कॉलेज, तमिलनाडु

बीए कॉलेज, दिल्ली/एनसीआर

बीए कॉलेज, मध्य प्रदेश

इसके अलावा भारत में अधिकतर कॉलेज है जो बीए करवाते हैं। हर कॉलेज की अपना अलग प्रवेश प्रक्रिया होती है। विषय के आधार पर भी फीस कॉलेज द्वारा तय की जाती है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Bachelor of Arts covers many subject. Student can only take admission in BA courses after 12th. Student can apply for Admission in BA course through marit list as well as entrance examination.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+