कक्षा 12वीं में कई ऐसे स्कूल हैं जो मैथ भी पढ़ाते है। जो छात्र मैथ विषय में दिलचस्पी रखते हैं उन छात्रों को के लिए बैचलर ऑफ आर्ट्स स्टैटिसटिक्स- बीए स्टैटिसटिक्स एक अच्छा कोर्स हैं। बीए स्टैटिसटिक्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है जिसका सिलेबस आप इस लेख में नीचे आराम से देख सकते हैं। इस कोर्स के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं वह आग पढ़ाई कर सकते हैं और नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस 15 गजार से शुरू होकर 1.50 लाख तक जा सकती है। कोर्स फीस संस्थान आधारित होती है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र 3 लाख से 12 लाख रुपए तक सालाना कमा सकते हैं।
बीए स्टैटिसटिक्स योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना।
12वीं में मैथमेटिक्स या स्टैटिसटिक्स मुख्य विषय के तौर पर पढ़ा हुआ होना चाहिए।
कक्षा 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।
ऊपर दी गई हुई योग्यता के आधार पर ही छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले से छात्रों को कोर्स की योग्यता के बारे में जानना जरूरी है।
बीए स्टैटिसटिक्स कोर्स प्रवेश प्रक्रिया
बीए स्टैटिसटिक्स कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के पास दो तरीके है पहला मेरिट बेस पर और दूसरा एंट्रेंस टेस्ट यानी प्रवेश परीक्षा के बेस पर।
मेरिट बेस- मेरिट बेस पर दाखिला लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं अच्छे अंकों से पास करनी अनिवार्य है। ताकि वह कॉलेज ग्वार जारी की जानी वाली कट ऑफ के आधार पर अपने पसंदीदा संस्थान में दाखिला ले सकें।
प्रवेश परीक्षा- छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर भी अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। तभी वह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा छात्रों को अच्छे अंकों से पास करनी होगा ताकी वह शॉर्टलिस्ट में शामिल हो सकें।
टॉप प्रवेश परीक्षा के नाम
सीयूईटी
एनपीएटी
बीएचयू बीएटी
टीईएसएस सीईटी
जेएनयूईई
आईपीयू सीईटी
बीए स्टैटिसटिक्स सिलेबस
बीए स्टैटिसटिक्स 3 साल का कोर्स है। इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जो कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
स्टैटिसटिकल मैथर्ड
प्रोबेबिलिटी थ्योरी
कैलकुलस
सेमेस्टर 2
इंट्रोडक्शन टू लाइन अलजेब्रा
डिफरेंशियल इक्वेशन
कंप्यूटर प्रैक्टिकल डाटा
सेमेस्टर 3
डाटा एनालिसिस
लिनेर मॉडल
सैंपल सर्वेस
सेमेस्टर 4
एलिमेंट्री इंटरफेयर
स्टैटिसटिकल मेथड 2
कंप्यूटर प्रैक्टिकल
सेमेस्टर 5
डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंट
पैरामेट्रिक पैरामेट्रिक एंड नॉन्पैरामेट्रिक टेस्ट
कंप्यूटर प्रैक्टिकल
सेमेस्टर 6
ऑपरेशंस रिसर्च
स्टैटिसटिकल कंट्रोल
अप्लाइड स्टैटिसटिक्स
बीए स्टैटिसटिक्स टॉप कॉलेज और फीस
हिंदू कॉलेज : 17,560 रुपए
सेंट स्टीफंस कॉलेज : 42,835 रुपए
मिरांडा हाउस : 14,160 रुपए
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन : 21,290 रुपए
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज : 22,000 रुपए
हंसराज कॉलेज : 54,600 रुपए
लोयोला कॉलेज : 13,842 रुपए
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी : 2,39,650 रुपए
गार्गी कॉलेज : 28,238 रुपए
रामजस कॉलेज : 13,500 रुपए
बीए स्टैटिसटिक्स के प्रकार
इस कोर्स को छात्र डिस्टेंस से भी कर सकते हैं और रेगुलर बेस पर भी। रेगुलर बेस पर इस कोर्स को करने का फायदा ये है कि आपकी रेगुलर क्लासेस होती है। तो यदि छात्र को कोई टॉपिक समझ नहीं आत तो ऐसी स्थिति में छात्र में अध्यापकों से सहायता ले सकता है। इसकी के साथ कई कॉलेज ऐसे होते हैं जो छात्रों के लिए प्लेसमेंट ऑर्गेनाइज करवाते हैं। जहां कई छात्रों को कॉलेज पास होने से पहले ही नौकरी मिल जाती है।
डिस्टेंस मोड में भी छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। डिस्टेंस में छात्र चाहें तो हफ्ते में एक बार क्लास ले सकता है नहीं तो वो भी जरूरी नहीं होता। उसके केवल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होता है।
बीए स्टैटिसटिक्स में स्कोप
छात्र बीए स्टैटिसटिक्स कोर्स पूरा करने के बाद चाहें तो आगे हायर एजुकेशन के लिए भी जा सकते हैं। वह नीचे दिए कुछ ऑप्शन में से चुन सकते हैं।
एमए स्टैटिसटिक्स
एमफील स्टैटिसटिक्स
पीएचडी स्टैटिसटिक्स
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा
एमबीए
बीए स्टैटिसटिक्स के बाद जॉब प्रोफाइल
स्टैटिसटिशियन
लेक्चरर
रिसर्च स्कॉलर
असिस्टेंट प्रोफेसर
बायोमैट्रीसियन
डाटा एनालिस्ट
रिसर्च एनालिस्ट
डाटा इंटरप्रेटर
बॉयोस्टैटिसटिशियन
इकनोमिकट्रीसियन
कंसलटेंट
डाटा साइंटिस्ट
रिस्क एनालिस्ट
कंटेट एनालिसिस
बिजनेस एनालिस्ट
ऊपर दिए गए रोल में छात्र 3 लाख से 6 लाख तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।
जॉब प्रोफाइल और उनकी सालाना सैलरी
स्टैटिसटिशियन के तौर पर आप 5.40 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
डाटा एनालिस्ट के तौर पर आप 4.10 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
बॉयोस्टैटिसटिशियन के तौर पर आप 5.13 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर आप 3.89 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
कंसलटेंट के तौर पर आप 11.45 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर आप 9.87 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
रिस्क एनालिस्ट के तौर पर आप 5.17 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
लेक्चरर के तौर पर आप 3.58 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर आप 4.56 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।
रिसर्च साइंटिस्ट के तौर पर आप 7.2 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं।