कक्षा 12वीं करने के बाद अक्सर ही छात्र आगे के अपने करियर को लेकर बहुत परेशान होते हैं। छात्र समझ नहीं पाते की वह क्या करें और वह क्या कर सकते हैं। जो भी छात्र सोशियोलॉजी पढ़ने में रूचि रखते है वह छात्र कक्षा 12वीं के बाद बीए सोशियोलॉजी कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि इस कोर्स में उनके पास कई स्कोप और अच्छे करियर ऑप्शन हैं। इस कोर्स की फीस 3 हजार रुपए से 3 लाख तक हो सकती है। कोर्स की फीस कॉलेज और संस्थान आधारित होती है। सरकार कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट संस्थान की फीस अधिक होती है। काफि बार संस्थान की रैंकिंग के आधार भी कॉलेज की फीस अधिक होती है।
बीए सोशियोलॉजी योग्यता
सोशियोलॉजी में बीए करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को कोर्स से पहले उसकी योग्यता के बारे में जानना जरूरी है। ताकि वह आगे के प्रोसेस के लिए आवेदम कर सकें।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।
आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट मिल सकती है। यानी वह 45 प्रतिशत अंकों पर भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
12वीं में सभी विषयों के साथ अंग्रेजी मुख्य विषय के तौर पर पढ़ा होना चाहिए।
बीए सोशियोलॉजी प्रवेश प्रक्रिया
बीए सोशियोलॉजी में छात्र मेरिट बेस और प्रवेश परिक्षा दोनों के माध्यम से दाखिला ले सकते हैं।
मेरिट बेस पर दाखिला लेने के लिए छात्रों को 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होना होगा ताकि कॉलेज द्वारा जारी की जाने वाली कट ऑफ लिस्ट में छात्र के प्राप्त अंक प्रतिशत शामिल हो जिसके माध्यम से वह दाखिला ले सके।
एंट्रेंस टेस्ट (प्रवेश परीक्षा)
प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है ताकि वह परीक्षा के लिए योग्य श्रेणी में आ सकें। प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाकर छात्र अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला ले सकता हैं। परिक्षा के बाद कॉलेज पास हुए छात्रों को शॉर्ट लिस्ट कर के एक लिस्ट तैयार करता है जिसके आधार पर वह कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
बीए सोशियोलॉजी सिलेबस
बीए सोशियोलॉजी 3 साल की अवधि का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। इसे सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर बांटा गया है। यहां आम आपके साथ पूरे तीन साल का कोर्स सिलेबस और इलेक्टिव विषयों के बारे में भी बताएंगे।
सोशियोलॉजी कोर्स सिलेबस
मॉड्यूल 1 इंट्रोड्यूजिंग सोशियोलॉजी
मॉड्यूल 2 इंट्रोड्यूस्ड इन इंडिया
मॉड्यूल 3 क्लासिकल सोशियोलॉजिकल थिंकर
मॉड्यूल 4 सोशल इंटरेक्शन एंड सोशल रिलेशनशिप
मॉड्यूल 5 क्लासिकल सोशियोलॉजिकल थिंकर्स 2
मॉड्यूल 6 बॉडी, कल्चर एंड कल्चरल कंटेस्टेशन
मॉड्यूल 7 सोशल इंस्टीट्यूशन 1
मॉड्यूल 8 सोशल थ्योरी 1
मॉड्यूल 9 सोशल इंस्टीट्यूशन 2
मॉड्यूल 10 सोशल थ्योरी 2
मॉड्यूल 11 रिसर्च मेथड 1
मॉड्यूल 12 सोशल सेटिस्फेक्शन
मॉड्यूल 13 रिसर्च मेथड 2
मॉड्यूल 14 सोशल चौलेंजेस एंड मूवमेंट
मॉड्यूल 15 चेंज, डेवलपमेंट, ग्लोबलाइजेशन
मॉड्यूल 16 डिसर्टेशन
बीए सोशियोलॉजी इलेक्टिव विषय
सोशियोलॉजी ऑफ डेवलपमेंट
प्रिंसिपल ऑफ सोशियोलॉजी
इकोनॉमिक्स सोशियोलॉजी
सोशियोलॉजी एजुकेशन
सोशल एंथ्रोपोलॉजी
विमेन स्टडी
सोशियोलॉजी ऑफ इंडियन सोसाइटी
सोशल साइकोलॉजी
पॉलीटिकल सोशियोलॉजी
सोशियोलॉजी ऑफ मास कम्युनिकेशन
सोशियोलॉजी लाइफ स्किल एजुकेशन सोशियोलॉजी ऑफ मास मीडिया
राज्य के टॉप बीए सोशियोलॉजी कॉलेज
उत्तर प्रदेश
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएसजेएमयू), कानपुर : 57,143 रुपए
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ : 61,770 रुपए
जे.वी.जैन कॉलेज, सहारनपुर : 1,983 रुपए
डीएवी कॉलेज (डीएवी), कानपुर : 4,000 रुपए
आर.बी.डी. महिला कॉलेज, बिजनौर : 3,390 रुपए
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर : 2,592 रुपए
जे.एस. यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद : 6,500 रुपए
मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी, रामपुर : 10,200 रुपए
जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग यूनिवर्सिटी, चित्रकूट : 3,305 रुपए
राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बरेली : 5,000 रुपए
कर्नाटक
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर : 50,000 रुपए
क्रिस्टू जयंती कॉलेज, बैंगलोर : 60,000 रुपए
चाणक्य यूनिवर्सिटी, बैंगलोर : 60,000 रुपए
ज्योति निवास कॉलेज, बैंगलोर : 20,492 रुपए
एनएमकेआरवी कॉलेज फॉर विमेन, बैंगलोर : 240,000 रुपए
बी.आर. तंबकड़ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, हावेरी : 4913 रुपए
सेंट जोसेफ कॉलेज, बैंगलोर : 28,000 रुपए
सेंट एलॉयसियस कॉलेज, मैंगलोर : 27,750 रुपए
सीएमआर यूनिवर्सिटी, बैंगलोर : 75,000 रुपए
महाराष्ट्र
मिट कला, डिजाइन और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी, पुणे : 50,700 रुपए
के जे सोमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, मुंबई : 8795 रुपए
सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई : 5537रुपए
फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे : 9355 रुपए
विजयभूमि यूनिवर्सिटी, मुंबई : 400,000 रुपए
किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज, मुंबई : 10,815 रुपए
सेंट एंड्रयूज कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई : 4350 रुपए
सेंट मीरा कॉलेज फॉर गर्ल्स, पुणे : 19,350 रुपए
केलकर एजुकेशन ट्रस्ट के वी.जी. वेज़ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई : 6166 रुपए
पश्चिम बंगाल
श्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता : 35,360 रुपए
आदमस यूनिवर्सिटी, कोलकाता : 100,000 रुपए
रानी बिड़ला गर्ल्स कॉलेज, कोलकाता : 7390 रुपए
सीकॉम स्किल्स यूनिवर्सिटी, बीरभूम : 35,000 रुपए
आनंद चंद्र कॉलेज, जलपाईगुड़ी : 3530 रुपए
आसनसोल गर्ल्स कॉलेज, बुंदवान : 2450 रुपए
बजकुल मिलानी महाविद्यालय, मेदिनीपुर : 4740 रुपए
बालुरघाट कॉलेज, दक्षिण दिनाजपुर : 2150 रुपए
बालुरघाट महिला महाविद्यालय, दक्षिण दिनाजपुर : 1305 रुपए
राजस्थान
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर : 57,143 रुपए
पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जयपुर : 25,000 रुपए
कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर : 15,000 रुपए
मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़ : 33,000 रुपए
अलंकार पी.जी. गर्ल्स कॉलेज, जयपुर : 14,800 रुपए
संगम यूनिवर्सिटी, भीलवाड़ा : 25,000 रुपए
रैफल्स यूनिवर्सिटी, नीमराना : 51,000 रुपए
भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी, उदयपुर : 19,500 रुपए
सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सीकर : 20,000 रुपए
भाभा प्रबंधन विज्ञान संस्थान, अलवर : 63,000 रुपए
मध्य प्रदेश
इस्लामिया करीमिया कॉलेज, इंदौर : 8352 रुपए
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर 20,500
एस्पायर इंस्टीट्यूट, इंदौर : 12,000 रुपए
पंडित एस. एन. शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल, शहडोल : 500 रुपए
श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी, छतरपुर : 10,500 रुपए
स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, सागर : 6600
भाभा यूनिवर्सिटी, भोपाल : 15,000 रुपए
मध्यांचल व्यावसायिक यूनिवर्सिटी (एमपीयू), भोपाल : 12,000 रुपए
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज (एसआरजीओसी), ग्वालियर : 15,000 रुपए रुपए
बीए सोशियोलॉजी डिस्टेंस मोड कॉलेज
कई छात्र ऐसे होते हैं जो किसी न किसी कारण की वजह से रेगुलर कॉलेज नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में वह छात्र ओपन या डिस्टेंस मोड से अपनी पढ़ाई पूरी कर एक अच्छा करियर बना सकते हैं। आइए जाने बीए सोशियोलॉजी डिस्टेंस मोड कॉलेज के बारे में।
इग्नू, नई दिल्ली : 7,200 रुपए
तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी, चेन्नई : 6,600 रुपए
अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई : 7,350 रुपए
मुंबई विश्वविद्यालय, डिस्टेंस और ओपन शिक्षा संस्थान (आईडीओएल), मुंबई :10,835 रुपए
उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद : 10,200 रुपए
बीए सोशियोलॉजी करियर ऑप्शन
सोशियोलॉजी में बीए करने वाले छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते है। वह नीचे दिए गए क्षेत्रों में से किसी भी क्षेत्र में अपनी करियर बना सकते हैं। और साल का 2 लाख से 8 लाख तक कमा सकते हैं।
सोशल वर्कर
काउंसलर
जर्नलिस्ट्स
सोशियोलॉजिस्ट
कंटेंट राइटर
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर।
कॉर्पोरेट रिसर्च
हुमन रिसोर्सेस
मैनेजमेंट
सेल
यूथ सर्विस
कम्युनिकेशन इंडस्ट्री
स्कूल/ कॉलेज