बैचलर ऑफ आर्ट्स इन संस्कृत- बीए संस्कृत कोर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। 3 साल की अवधि वाले इस प्रोग्राम को सेमेस्टर सिस्टम के तरत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। एक साल में 2 सेमेस्टर होते हैं। जिसकी दो बार परीक्षा आयोजित की जाती है। भारत में कई कॉलेज है जो बीए संस्कृत कोर्स ऑफर करते हैं। छात्र कक्षा 12वीं के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते है। इसके लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है। इसी के साथ छात्र कोर्स योग्यता पर ध्यान जरूर दें। इस कोर्स की फीस 15,000 से शुरू होकर 50,000 तक बी जा सकती है। कोर्स फीस संस्थान आधारित होती है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र नौकरी कर 1.50 लाख से 3 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
बीए संस्कृत प्रकार
बीए संस्कृत दो प्रकार से की जा सकती है। छात्र इसे रेगुलर और ओपन दोनों तरह से कर सकते हैं। रेगुलर कोर्स फूल टाइम कोर्स होता है। इस कोर्स में छात्रों की हर रोज क्लास होती है इसके के साथ छात्रों को कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने को मिलता है।
ओपन यानी डिस्टेंस मोड
छात्र बीए संस्कृत ओपन से भई कर सकता है। यदि किसी कारण वर्ष वह रेगुलर में दाखिला नहीं ले सकता है तो ऐसी स्थिति में छात्र इस कोर्स को ओपन से भी कर सकता है। इसमें छात्रों को कोई क्लास नहीं लेनी होती अगर चाहें तो हफ्ते में एक बार होने वाली क्लास ले सकते हैं ये जरूरी नहीं है। केवल परीक्षा के लिए जाना होता है।
बीए संस्कृत योग्यता
बीए संस्कृत कोर्स करने के लिए छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करनी है।
12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
किसी आरक्षित श्रेणी से होने पर छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट दी जाती है। यानी इन छात्रों को कक्षा 12वीं में 45 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है।
बीए संस्कृत प्रवेश प्रक्रिया
बीए संस्कृत में प्रवेश के दो तरीके है पहला मेरिट बेस पर और दूसरा प्रेवश परीक्षा यानी एंट्रेंस बेस पर।
मेरिट बेस- मेरिट बेस पर कॉलेज में बीए संस्कृत में दाखिला लेने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे। कॉलेज द्वारा मेरिट बेस पर दाखिले के लिए एक कट ऑफ लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में अंक प्रतिशत दी जाती है। यदि आपके 13वीं में अच्छे अंक है तो इस लिस्ट के माध्यम से आप कॉलेज में सीधे दाखिला ले सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा- एंट्रेंस टेस्ट यानी प्रवेश परिक्षा के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे तभी आप कोर्स के लिए आवेदन करने योग्य माने जाएंगे। छात्रों प्रवेश परीक्षा अच्छी रैंकिंग से पास करनी होगी। ताकि वह उस रैंक के आधार पर अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला ले सकें।
प्रवेश परीक्षाओं के नाम
सीयूईटी
एपीएटी
बीएचयू यूईटी
टीआईएसएस बीएटी
आईपीयू सीईटी
जेएनयूईई
बीए संस्कृत सिलेबस
बीए संस्कृत 3 साल की अवधि का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। साथ ही कुछ इलेक्टिव कोर्स भी है जो आपको हर साल चुनने होंगे। बीए संस्कृत का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
क्लासिकल संस्कृत लिटरेचर (पोएट्री)
क्रिटिकल सर्वे ऑफ संस्कृत लिटरेचर
सेमेस्टर 2
क्लासिकल संस्कृत लिटरेचर
सेल्फ मैनेजमेंट इन द गीता
सेमेस्टर 3
क्लासिकल संस्कृत लिटरेचर (ड्रामा)
पोएटिक एंड लिटरेरी क्रिटिसिजम
इंडियन सोशल इंस्टीट्यूशन एंड पॉलिसी
सेमेस्टर 4
इंडियन एपीग्राफी, पौलिआग्रफी, क्रोनोलॉजी
मॉडल संस्कृत लिटरेचर
संस्कृत एंड वर्ल्ड लिटरेचर
सेमेस्टर 5
वेदिक लिटरेचर
संस्कृत ग्रामर
सेमेस्टर 6
इंडियन ओंटोलॉजी एंड एपिस्टमालजी
संस्कृत कंपोजिशन एंड कम्युनिकेशन
इलेक्टिव विषय
बेसिक संस्कृत
इंडियन कल्चर एंड सोशल इश्यूज
संस्कृत एंड अदर मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेस
इंडियन एसथेटिक्स
एन्शन्ट इंडियन पालिटी
कंप्यूटर एप्लीकेशन फॉर संस्कृत
एक्टिंग एंड स्क्रिप्ट राइटिंग
मशीन ट्रांसलेशन : टूल एंड टेक्निक्स
नेशनलिज्म एंड इंडियन लिटरेचर
बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ आयुर्वेदा
फंडामेंटल ऑफ इंडियन फिलासफी
इंडियन एपीग्राफी एंड पौलिआग्रफी
इंडियन सोशल सिस्टम
इंडियन आर्किटेक्चरल सिस्टम
रीडिंग स्किल इन ब्राहमण स्क्रिप्ट
इवेलुएशन ऑफ इंडियन स्क्रिप्ट
बीए संस्कृत टॉप कॉलेज और उनकी फीस
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली : 17,560 रुपए
मिरांडा हाउस, नई दिल्ली : 14,160 रुपए
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली : 15,870 रुपए
हंस राज कॉलेज, नई दिल्ली : 20,945 रुपए
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, नई दिल्ली : 12,405 रुपए
गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली : 12,295 रुपए
फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे : 9,245 रुपए
दिल्ली विश्वविद्यालय के ज्यादातर कॉलेज बीए संस्कृत कोर्स ऑफर करते हैं। कोर्स की फीस हर कॉलेज की अलग है।
बीए संस्कृत के लिए ओपन कॉलेज
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली : 8,100 रुपए
स्कूल ऑफ ओपन एजुकेशन, कालीकट यूनिवर्सिटी, कालीकट : 10,000 रुएय
राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली : 500 रुपए
बीए संस्कृत के बाद स्कोप
बीए संस्कृत करने के बाद छात्रों के पास कई अच्छे स्कोप होते हैं। वैसे तो छात्र चाहें तो नौकरी कर सकते हैं नहीं तो वह आगे की पढ़ाई से लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे की पढ़ाई के लिए छात्र नीचे दिए गए निम्नलिखिल कोर्स कर सकते हैं।
एमए संस्कृत
बीएड (टीजीटी शिक्षक के लिए एमए करने के बाद पीजीटी के लिए)
एमएड
पीएचडी
बीए संस्कृत के बाद करियर और सैलरी
स्कूल टीचर के पद पर आप 2.80 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
लैंग्वेज टीचर के पद पर आप 2.50 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
ट्रांसलेटर के तौर पर आप 3 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटर के तौर पर आप 3.20 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
लिटरेरी क्रिटिक्स के पद पर आप 2.80 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
कॉपी एडिटर के तौर पर आप 2 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।