बैचलर ऑफ आर्ट्स-बीए इन पब्लिक रिलेशन अंडरग्रेजुएट कोर्स है। ये 3 साल की आवधि का कोर्स है। जिसे सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा जाता है। इस कोर्स की फीस 9 हजार से शुरू होकर 3 लाख तक हो सकता है। ज्यादातर कोर्सेस की फीस संस्थान आधारित होती है। इसी लरह इस कोर्स की फीस संस्थान आधारित है। सरकारी संस्थान से ज्याद फीस प्राइवेट संस्थान की होती है। भारत में कोर्स की फीस कोर्स ऑफर करने वाले कॉलेज और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के आधार पर भी निर्भर करती है। बीए इन पब्लिक रिलेशन में छात्रों के पास कोर्स पूरा करने के बाद कई स्कोप होते हैं। वह चाहें तो आगे पढ़ाई के लिए जा सकते हैं नहीं तो कोर्स पूरा होने पर नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र 3 लाख से 8 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। बीए पब्लिक रिलेशन में छात्र एमए, एमबीए और पीएचडी भी कर सकते हैं। कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारी यहां जाने।
बीए पब्लिक रिलेशन के लिए स्किल्स
गुड कम्युनिकेशन स्किल्स
इंटरपर्सनल स्किल्स
क्रिएटिविटी
मैनेजमेंट स्किल्स
बजट मैनेजमेंट स्किल्स
आईटी स्किल
डिटेल- ओरिएंटेड
गुड प्रेजेंटेशन स्किल्स
बीए पब्लिक रिलेशन कोर्स के लिए छात्रों में ऊपर दी हुई स्किल्स होनी चाहिए। ये उनके लिए फायदेमंद साबित होंगी।
बीए पब्लिक रिलेशन कोर्स योग्यता
बीए पब्लिक रिलेशन कोर्स की योग्यता की बात करें तो छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना आवश्यक है।
12वीं में किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इन योग्यताओं के आधार पर ही कोई भी छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
बीए पब्लिक रिलेशन स्कोप
बीए पब्लिक रिलेशन में छात्रों के पास काफी स्कोप हैं। यदि आप जॉब करने चाहते हैं तो कोर्स को पूरा कर आप नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र नीटे दिए गए जॉब रोल देख सकते हैं।
पीआई स्पेशलिस्ट
पीआई ऑफिसर
सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट
कम्युनिटी रिलेशन कोऑर्डिनेटर
पब्लिसिट
सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिक
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
कंटेंट राइटर
पब्लिक अफेयर्स स्पेशलिस्ट
यदि छात्र आगे की पढ़ाने की इच्छा रखते हैं तो वह छात्र नीचे दिए गए कोर्सेस में से किसी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एमएम पब्लिक रिलेशन
एमबीए पब्लिक रिलेशन
पीएचडी इन पब्लिक रिलेशन
डॉक्टरेट इन एडवरटाइजिंग प्रोग्राम
बीए पब्लिक रिलेशन प्रवेश प्रक्रिया
बीए पब्लिक रिलेशन में छात्र मेरिट और प्रवेश परिक्षा के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं। मेरिट बेस पर दाखिला लेने के लिए कॉलेज द्वारा जारी की गई कट ऑफ छात्रों के 12वीं के अंकों पर आधारित होती है।
कई संस्थान है जो बीए पब्लिक रिलेशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाते है और उस परीक्षा में पास हुए छात्रों को आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाता है। प्रवेश परीक्षा के बाद कई संस्थान इंटरव्यू राउंड भी करवाते हैं। ये प्रक्रिया संस्थान आधारित होती है।
बीए पब्लिक रिलेशन सिलेबस
बीए पब्लिक रिलेशन 3 साल का प्रोग्राम है जिसें 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
प्रिंसिपल ऑफ कम्युनिकेशन
बेसिक इकोनॉमिक्स
बिजनेस कम्युनिकेशन
फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर
सेमेस्टर 2
प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ मैनेजमेंट
बिजनेस स्टैटिसटिक्स
फाइनेंशियल मैनेजमेंट
बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन
सेमेस्टर 3
मार्केटिंग मैनेजमेंट
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
बिजनेस लॉ एंड एथिक्स
सेमेस्टर 4
साइंस ऑफ ह्यूमन कम्युनिकेशन
इंट्रोडक्शन टू एडवरटाइजिंग
प्रिंसिपल ऑफ पब्लिक रिलेशन
राइटिंग स्किल्स
सेमेस्टर 5
पब्लिक रिलेशन प्रैक्टिस
एडवांस एडवरटाइजिंग
रिसर्च मेथाडोलॉजी
कंज्यूमर बिहेवियर
डीटीपी मल्टीमीडिया एप्लीकेशन
सेमेस्टर 6
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन
कॉपीराइटिंग एंड मीडिया प्लैनिंग
इवेंट मैनेजमेंट
एंटरप्रेन्योरशिप
टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट एंड वाइवा
बीए पब्लिक रिलेशन कॉलेज और विश्वविद्यावयों की लिस्ट और उनकी फीस
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली : 1,23,000 रुपए
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली : 55,570 रुपए
सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई : 16,000 रुपए
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर : 2,39,000 रुपए
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली : 14,300 रुपए
हंस राज कॉलेज, नई दिल्ली : 54,600 रुपए
प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई : 68,000 रुपए
मुद्रा संचार संस्थान, अहमदाबाद : 21,00,000 रुपए
जय हिंद कॉलेज, मुंबई : 25,700 रुपए
सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता : 25,700 रुपए
गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली : 8,055 रुपए
प्रसारण और संचार स्कूल, मुंबई : 1,20,000 रुपए
मिरांडा कॉलेज, नई दिल्ली : 37,200 रुपए
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई : 18,000 रुपए
दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, नई दिल्ली : 9,100 रुपए
बीए पब्लिक रिलेशन ओपन कॉलेज और फीस
गोवा विश्वविद्यालय : 9,655 रुपए
डायरेक्टर ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, मदुरै कामराज विश्वविद्यालय : 7,000 रुपए
डायरेक्टर ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, पंजाब विश्वविद्यालय : 5,800 रुपए
डायरेक्टर ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हरियाणा : 13,000 रुपए
नेशनल एकेडमी ऑफ इवेंट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट, नोएडा : 15,000 रुपए
पंडित सुंदरलाल शर्मा (ओपन) विश्वविद्यालय : 83,900 रुपए
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय : 83,400 रुपए
बीए पब्लिक रिलेशन के लिए विदेश के कॉलेज और फीस
सेंट्रल मिशिगन यूनिवर्सिटी, यूएस : 936,284 रुपए
टेक्सास स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएस : 863,687 रुपए
साउथ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएस : 942,197 रुपए
विलियम पैटर्सन विश्वविद्यालय, यूएस : 16,29,180 रुपए
दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय, यूएस : 25,39,269 रुपए
रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन : 12,34,705 रुपए
स्वानसी विश्वविद्यालय, यूके : 30,86,763 रुपए
कला विश्वविद्यालय, लंदन : 951,752 रुपए
लंदन साउथ बैंक यूनिवर्सिटी : 15,33,092 रुपए
कोवेंट्री यूनिवर्सिटी लंदन, यूके : 683,377 रुपए
साउथ वेल्स विश्वविद्यालय, यूके : 13,89,043 रुपए
हंबर कॉलेज, कनाडा : 176,677 रुपए
विन्निपेग विश्वविद्यालय, कनाडा : 689,275 रुपए
सेंटेनियल कॉलेज, कनाडा : 157,695 रुपए
Conestoga कॉलेज, कनाडा : 185,008 रुपए
कैनबरा विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया : 15,55,519 रुपए
न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया : 805,536 रुपए
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया : 19,00,400 रुपए
डीकिन विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया : 789,648 रुपए
क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया : 17,27,737 रुपए
आरएमआईटी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया : 18,13,291 रुपए
ईयू बिजनेस स्कूल, जिनेवा : 22,05,585 रुपए
जीबीएसबी, ग्लोबल बिजनेस स्कूल, बार्सिलोना स्पेन : 775,511 रुपए
एरिज़ोना विश्वविद्यालय, इक्वाडोर : 26,73,447 रुपए
बीए पब्लिक रिलेशन जॉब प्रोफाइल और सैलरी
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर आप 5 लाख तक कमा सकते हैं।
एडवरटाइजिंग सेल्स एजेंट के तौर पर आप 4.50 लाख तक कमा सकते हैं।
मीडिया रिलेशन ऑफिसर के तौर पर आप 5.21 लाख तक कमा सकते हैं।
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के तौर पर आप 6 लाख तक कमा सकते हैं।
एडवरटाइजिंग प्रमोशन एंड मार्केट मैनेजर के तौर पर आप 9.15 लाख तक कमा सकते हैं।
पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट के तौर पर आप 4.13 लाख तक कमा सकते हैं।