कक्षा 12वीं के बाद या उसके दौरान अक्सर ही छात्र इस बात की चिंता में रहते हैं कि अब आगे क्या? ये प्रश्न सभी के दिमाग में रहता है। उसकी के साथ छात्र ये भी जानना चाहते हैं कि किस कोर्स को करने से वे अच्छा करियर बना सकते हैं। जो भी छात्र पॉलिसी मेकिंग और एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े कार्यों में रूचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं वह छात्र बैचसर ऑफ आर्ट्स- बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों के लिए काफी स्कोप है। अच्छे करियर ऑप्शन के साथ अच्छी सैलरी भी है। बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। जिसे छात्रों के लिए आसान बनाने के लिए सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम का छात्र आवेदन कर सकता है बस कक्षा 12वीं में उसने कम से कम 50 से 55 प्रतिशक अंक हासिल किए हो। इस कोर्स की फीस संस्थान आधारित होती है। भारत में कोर्स फीस 10 हजार से 1 लाख तक की हो सकती है। कोर्स की फीस पर कॉलेज की रैंकिंग का भी प्रभाव होता है जो फीस को बढ़ा और घटा भी सकता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र आराम से 2 लाख से 8 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के प्रकार
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स छात्र फूल टाइम यानी रेगुलर और डिस्टोंस मोड यानी ओपन से कर सकते हैं। जो छात्र किसी कारण वर्ष रेगुलर कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाते हैं वह छात्र ओपन से अपनी पढाई पूरी करते हैं।
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक।
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करने वाला छात्र इस कोर्स के योग्य माना जाएगा।
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य। आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 5 प्रतिशत की छुट दी जाती है।
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन प्रवेश प्रक्रिया
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन में छात्र मेरिट और प्रेवश परीक्षा दोनों ही तरह से दाखिला ले सकते हैं।
मेरिट बेस दाखिला लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे। क्योंकि कॉलेज मेरिट कट ऑफ कक्षा 12वां के अंकों के आधार पर जारी करता है। जितने अच्छे 12वीं में आपके अंक उतना ही अच्छा कॉलेज आप चुन सकते हैं।
कई ऐसे कॉलेज हैं जो प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करवाते हैं। प्रवेश परीक्षा में छात्रों को अच्छी रैंक लानी होती है ताकि वह उस रैंक के आधार पर शॉर्ट लिस्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट में अपनी जगह बना सकें। उसके आधार पर वह अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
टॉप एंट्रेंस टेस्ट के नाम
बीएचयू यूईटी
आईटीएम एनईएसटी
टीएएनसीईटी
डीयूईटी
रेगुलर और डिस्टेंस कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है।
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन कॉलेज और उनकी फीस
मिरांडा कॉलेज : 12,160 रुपए
हिंदू कॉलेज : 14,333 रुपए
प्रेसीडेंसी कॉलेज : 1,245 रुपए
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (एलएसआर) : 16,390 रुपए
लोयोला कॉलेज : 4,614 रुपए
सेंट जेवियर्स कॉलेज : 25,700 रुपए
हंस राज कॉलेज (एचआरसी) : 14,333 रुपए
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज : 9,590 रुपए
गार्गी कॉलेज : 8,055 रुपए
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज : 18,719 रुपए
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी : 56,667 रुपए
जीसस एंड मैरी कॉलेज : 12,997 रुपए
फर्ग्यूसन कॉलेज : 2,687 रुपए
पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (यूपीईएस) : 6,000 रुपए
दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स : 9,120 रुपए
रामजस कॉलेज : 9,712 रुपए
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन डिस्टेंस कॉलेज
अल-करीम विश्वविद्यालय
एमिटी विश्वविद्यालय
मीडिया और कला के एएएफटी विश्वविद्यालय
बस्तर विश्वविद्यालय
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन सिलेबस
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन 3 साल की अवधि का कोर्स है। बीए के सारे कोर्सेस को सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। 1 साल में दो सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं जिसकी सेमेस्टर पूरा होने पर परीक्षा ली जाती है। 6 सेमेस्टर में बांटे गए इस कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
द नेचर ऑफ पब्लिक पॉलिसी
इवेलुएशन ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
द स्टडी ऑफ पब्लिक पॉलिसी
द स्ट्रक्चर ऑफ पॉलिसी मेकिंग
मीनिंग एंड स्कोप ऑफ डेवलपमेंट
सेमेस्टर 2
मीनिंग एंड प्रिंसिपल ऑफ आर्गेनाईजेशन
एक्सप्लेनिंग पॉलिसी चॉइसेज
एजेंडा सेटिंग एंड पॉलिसी फॉर्मूलेशन
कम्युनिकेशन स्किल
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट एंड कॉसेज
सेमेस्टर 3
लेजिटीमेटिंग पॉलिसी चॉइसेज
ऑर्गेनाइजेशंस एंड इंप्लीमेंटेशन
बजटिंग एंड इवेलुएशन
फॉर्म्स एंड ऑर्गेनाइजेशन
इवेलुएशन एंड फीचर ऑफ लोकल गवर्नमेंट
सेमेस्टर 4
बेसिक ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
थ्योरी ऑफ आर्गेनाईजेशन
पॉलिसी एनालिसिस
इनकम मेंटेनेंस
कंपोजीशन ऑफ पंचायती राज इंस्टीट्यूशंस
सेमेस्टर 5
इकोनामिक एंड टैक्स पॉलिसी
एनर्जी एंड एनवायरमेंट
सिविल सर्विसेज इन इंडिया
फ्रेमवर्क ऑफ कॉन्स्टिट्यूशन
ऑर्गेनाइजेशन एंड स्ट्रक्चर ऑफ स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन
सेमेस्टर 6
डिफरेंस इन लॉ एनफोर्समेंट
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन
प्रिंसिपल एंड प्रिपरेशन ऑफ बजट
रूलर - अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन
प्रोजेक्ट इन पॉलिसी रिपोर्ट एंड प्रेजेंटेशन
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन जॉब प्रोफाइल
इंडियन सिविल सर्विसेज
इकोनामिक डेवलपमेंट सेंटर
फायर एंड एमरजैंसी सर्विसेज
पब्लिक वर्क लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट
पॉलिसी डिपार्टमेंट
मुंसिपल बॉडीज
एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के तौर पर आप 2 से 8 लाख तक सालाना कमा सकते हैं।
कॉरपोरेट मैनेजर के पद पर आप 2 से 6 लाख तक सालाना कमा सकते हैं।
टीचर के पद पर आप 2 से 3.50 लाख तक सालाना कमा सकते हैं।
कंसलटेंट के तौर पर आप 2 से 4 लाख तक सालाना कमा सकते हैं।
कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर आप 2 से 7 लाख तक सालाना कमा सकते हैं।
बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन स्कोप
जैसा कि हमने आपको बताया कि बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन करने के बाद छात्र चाहें तो उनके पास नौकरी के काफी ऑप्शन होते हैं और अगर उनका आदे पढ़ने की इच्छा है तो वह आगे कोर्सेस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बीए पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने के बाद छात्र और जो अन्य कोर्स कर सकते हैं उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
एमफिल
पीएचडी इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
जर्नल पब्लिक पॉलिसी एनालिसिस
हेल्थ पॉलिसी एनालिसिस
इंटरनेशनल पॉलिसी एनालिसिस
एजुकेशन पॉलिसी एनालिसिस