12वीं के बाद बीए पब्लिक हेल्थ में करियर (Career in BA Public Health After 12th)

कक्षा 12वीं के बाद अक्सर ही छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंता में रहते हैं। वह क्या करें क्या न करें ये दुविधा उन्हें हमेशा परेशान करती है। साइंस स्ट्रीम से 12वीं करने वाले छात्रों के पास कई विकल्प होते हैं। उन्हीं में से एक विकल्प है बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए इन पब्लिक हेल्थ। हेल्थ के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए ये कोर्स काफी अच्छा विकल्प है। बीए पब्लिक हेल्थ 3 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है ताकि इस कोर्स को छात्रों के लिए और असान बनाया जा सके। इस कोर्स में प्रवेश मेरिट और एंट्रेंस बेस दोनों के द्वारा लिया जा सकता है। इस कोर्स की फीस 5 हजार से शुरू होकर 2 लाख तक जा सकती है। सरकारी के मुकाबले प्राइवेट संस्थानो की फीस बहुत अधिक होती है। इसी के साथ कोर्स फीस पर कॉलेज रैंकिंग का भी असर होता है। इस कोर्स में छात्रों के लिए काफी अच्छे स्कोप है। हेल्थ के क्षेत्र में कोर्स पूरा करने के बाद छात्र 2 से 8 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएंगी।

12वीं के बाद बीए पब्लिक हेल्थ में करियर (Career in BA Public Health After 12th)

बीए पब्लिक हेल्थ योग्यता

कोई भी कोर्स करने से पहले उसकी पूरी जानकारी आपको आगे के प्रोसेस में फायदा करती है। कोर्स की जानकारी में सबसे महत्वपूर्ण है कि आपको कोर्स की योग्यता के बारे में जानकारी हो। इसलिए यहां हम आपको बीए पब्लिक हेल्थ कोर्स की योग्यता बताने जा रहे हैं।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।

साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य।

12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को 5 प्रतिशत अंको की छुट मिलती है यानी वह 45 प्रतिशत पर भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

बीए पब्लिक हेल्थ प्रवेश प्रक्रिया

बीए पब्लिक हेल्थ कोर्स में दाखिला छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं।

मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंकों से पास होना आवश्यक है, ताकि कॉलेज द्वारा जारी की जाने वाली लिस्ट के अनुसार वह कोर्स में प्रवेश ले सकें। कॉलेज द्वारा कोर्स कट ऑफ कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर जारी की जाती है।

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कोर्स की योग्यता के बारे में जानकारी होनी चाहिए इसी के मुताबिक वह कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेज या विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाते हैं। परीक्षा में पास हुए छात्रों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है। इंटरव्यू में पास हुए छात्रों को कोर्स में प्रवेश मिलता है।

बीए पब्लिक हेल्थ कोर्स सिलेबस

बीए पब्लिक हेल्थ कोर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गाय है। जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है।

सेमेस्टर 1

हुमन बायोलॉजी
पब्लिक हेल्थ रिसर्च मैथर्ड
इंट्रोडक्शन टू पब्लिक हेल्थ
पब्लिक हेल्थ केमिस्ट्री

सेमेस्टर 2

कम्युनिकेशन एंड काउंसलिंग
बेसिक ऑफ एपिडेमियोलॉजी
हेल्थ साइकोलॉजी
फील्ड विजिट

सेमेस्टर 3

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड प्लैनिंग
डेमोग्राफी
इनफिक्शियस एंड कम्युनिकेबल डिसीसिस
पापुलेशन साइंस

सेमेस्टर 4

द हेल्थ ऑफ वल्नरेबल पापुलेशन
नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस,
सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड एनवायरमेंटल साइंस
फील्ड विजिट

सेमेस्टर 5

पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन
इंडस्ट्रियल, ऑक्यूपेशनल एंड अर्बन हेल्थ
पब्लिक हेल्थ इंटर्नशिप
हेल्थ प्लानिंग, पॉलिसी एंड इकोनॉमिक्स

सेमेस्टर 6

इंटरनेशनल हेल्थ
हेल्थ मैनेजमेंट एंड सिस्टम डेवलपमेंट
फील्ड विजिट
रिसर्च प्रोजेक्ट

बीए पब्लिक हेल्थ कोर्स किताबें

बीए पब्लिक हेल्थ कोर्स के लिए सबसे बेहतरीन किताबें जो कोर्स में आपके लिए काफि सहायक हो सकती हैं।

इंट्रोडक्शन टू पब्लिक हेल्थ : मैरी-जेन श्नाइडर (राइटर)
इंट्रोडक्शन टू पब्लिक हेल्थ : रेमंड एल गोल्डस्टीन करेन गोल्डस्टीन टेरी ड्वेले (राइटर)
पब्लिक हेल्थ : बर्नार्ड जे. टर्नॉक (राइटर)
पब्लिक हेल्थ एंड हाइजीन : अंशु चतुर्वेदी (राइटर)

बीए पब्लिक हेल्थ टॉप कॉलेज और उनकी फीस

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन : 17,000
सेंट जेवियर्स कॉलेज : 7,000 रुपए
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी : 60,000 रुपए
टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान : 32,000 रुपए
प्रेसीडेंसी कॉलेज : 12,000 रुपए
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज : 20,000 रुपए
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज : 5,000 रुपए

बीए पब्लिक हेल्थ के बाद के स्कोप

बीए पब्लिक हेल्थ कोर्स करने के बाद छात्र अपनी पसंद से नौकरी कर सकते हैं और चांहे तो वह आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। जो छात्र आगे पढ़ाई करना चाहते हैं। वह नीचे दिए कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते है।

एमए इन पब्लिक हेल्थ
एम फिल इन पब्लिक हेल्थ
पीएचडी इन पब्लिक हेल्थ
एसएससी
आईबीपीएस

जॉब प्रोफाइल

प्रोग्राम ऑफिसर
हेल्थ विजिटर
असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर
हेल्थ इंस्पेक्टर
हेल्थ ऑफिसर
फील्ड ऑफिसर
डेप्युटी डायरेक्टर

टॉप भर्तिकर्ता

नेशनल हेल्थ मिशन
न्यूट्रिशन स्कीम
आरएनटीसीपी
यूएनडीपी
यूएनआईसीईएफ केयर
एफएचआई


जॉब प्रोफाइल और सैलरी

असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर के पद पर आप 2 लाख से 4.50 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
असिस्टेंट हेल्थ विजिटर के पद पर आप 2 लाख से 5 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के पद पर आप 2 लाख से 6 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
फील्ड ऑफिसरके पद पर आप 2 लाख से 4 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Student who interest in health sector BA Public Health is a course for you. BA Public Health can be opt after class 12th. This course has stored many opportunities for students. Pursuing BA Public Health gives you more and better career opportunities in health sector.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+