बैचलर ऑफ आर्ट्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन या बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। इसे कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। ये 3 साल की अवधि का कोर्स है जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। 3 साल के इस कोर्स में हर साल 2 सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं और उसकी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। छात्र बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के बाद चाहें तो आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं और नहीं तो वह कोर्स पूरा करने के बाद नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं जिसमें वह अच्छा पैसा कमा सकते हैं। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में छात्रों के पास काफि स्कोप होते हैं। वह सरकारी नौकरी कर सकते हैं और सोशल वर्क में भी जा सकते हैं। बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में छात्रों को एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक सर्विस, पब्लिक ऑर्गेनाइजेशन एंड कांस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क पढ़ाया जाता है।
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना।
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक।
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए इन योग्यताओं के अलावा हर संस्थान/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार योग्यता अलग- अलग होती है।
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रवेश प्रक्रिया
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश दो तरह से लिया जा सकता है। एक मेरिट बेसिस पर और दूसरा एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट के आधार पर।
मेरिट बेसिस- मेरिट बेस पर दाखिला कक्षा 12वीं की परीक्षा में हासिल अंकों के अनुसार किया जाता है। हर वर्ष कॉलेज में बीए कोर्सेस में प्रवेश के समय कट ऑफ लिस्ट जारी की जाती है। जिसमें अंक प्रतिशत के आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाती है। कक्षा 12वीं में आए अंकों पर छात्र अपने पसंदिदा कॉलेज में प्रवेश लेते हैं। इसके लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए। आपको इस बात पर ध्यान देना होता है कि किस कॉलेज की कट ऑफ में अपके 12वीं में हासिल किए अंक पर दाखिला हो रहा है। फिर आप वहां जाकर दाखिले की प्रक्रिया के लिए आवंदन कर सकते हैं।
प्रवेश परिक्षा- प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन केरने के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह योग्य माने जाएंगे। परिक्षा के लिए आवंदन करने के बाद आयोजित हुई परीक्षा में छात्रों को अच्छे अंक/ रैंक लानी जरूरी है। जितनी अच्छी आपकी रैंक उतना ही अच्छा और पसंद का आपका कॉलेज। कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू का भी आयोजन करते हैं। जिसके आधार पर छात्र के सिलेक्शन प्रोसेस पूरा किया जाता है।
टॉप एंट्रेंस टेस्ट (प्रवेश परीक्षा)
बीएचयू यूईटी
आईटीएम एनईएसटी
एलपीयूएनईएसटी
टीआईएसएस बीएटी
आईपीयू सीईटी
जेएनयूईई
सीयूईटी
एनपीटीए
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंट्रेंस
बीए प्रवेश परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न आते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग ईभ होती है। कई ऐसे संस्थान है जिनकी प्रवेश परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, लेकिन छात्रों को सू्चित किया जाता है कि वह परिक्षा प्रश्न पत्र पर दिए गई सारी सूचना को ध्यान से जरूर पढ़ें ताकी वह जान सके की परीक्षा में नेगेटीव मार्किंग है कि नहीं।
परीक्षा में पूछे जाने वाले सेक्शन
1. जनरल नॉलेज
2. बेसिक मैथ्स
3. एप्टीट्यूड एंड लॉजिक रीजनिंग
4. जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स सिलेबस
3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। साल में दो सेमेस्टर और उसकी परीक्षा के आधार पर।
सेमेस्टर 1
ओपन एडमिनिस्ट्रेशन: मीनिंग, नेचर, इवैल्यूएशन, सिग्निफिकेंट
स्कोप ऑफ न्यू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
न्यू पब्लिक मैनेजमेंट एंड पब्लिक एंड प्राइवेट एडमिनिस्ट्रेशन
एसोसिएशन: मीनिंग एंड बेसिस
स्टैंडर्ड ऑफ़ ऑर्गेनाइजेशन: हाइरार्की, स्पैन आफ कंट्रोल, कोऑर्डिनेटर, सुपरविजन एंड कंट्रोल
कम्युनिकेशन, डिसेंट्रलाइजेशन एंड डेलिगेशन
टाइप ऑफ आर्गेनाईजेशन: फॉर्मल एंड इनफॉरमल
डिपार्टमेंट, बोर्ड, कॉरपोरेशन एंड कमीशन
इंडिपेंडेंट रेगुलेटरी कमिशन
सेमेस्टर 2
बेसिक ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
हाइपोथेसिस आफ ऑर्गेनाइजेशन : क्लासिकल एंड ब्यूरोक्रेट्किस
वर्कफोर्स एडमिनिस्ट्रेशन : मीनिंग, नेचर एंड साइनिफिकेंस
कंपोनेंट ऑफ पर्सनल एडमिनिस्ट्रेशन : रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग/ कैपेसिटी बिल्डिंग
फाइनैंशल प्लान : प्रिंसिपल, प्रिपरेशन एंड इंएक्टमेंट ऑफ़ बजट
ओपन फंड : अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग,
मैनेजरियल लॉ
असाइन लेजिसलेशन
सेमेस्टर 3
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन
इंग्लिश लेगिसेस ओवर इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन
एलिमेंट ऑफ इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन
इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन इन सोशल इकनोमिक डेवलपमेंट
एसेंशियल राइट एंड ड्यूटीज
प्रेसिडेंट : इलेक्शन, इंपिचमेंट, पावर एंड पोजिशन
हेड एडमिनिस्ट्रेटर एंड काउंसिल ऑफ मिनिस्टर : अपॉइंटमेंट, पावर एंड रोल
सर्विस ऑफ होम अफेयर्स : एशियन एंड रोल
मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस : ऑर्गेनाइजेशन एंड फंक्शंस
सेमेस्टर 4
स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन
स्टेट रिप्रेजेंटेटिव, कॉन्स्टिट्यूशन फ्रेमवर्क
चीफ मिनिस्टर : अपॉइंटमेंट, पावर एंड फंक्शन
कमिटी ऑफ मिनिस्टर एंड स्टेट लेजिसलेटिव
पावर, पोजिशन, रोल, ऑर्गेनाइजेशन एंड स्ट्रक्चर ऑफ स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन
स्टेट सेक्रेटेरिएट एंड डायरेक्टरेट : ऑर्गेनाइजेशन एंड फंक्शन
स्टेट प्लानिंग डिपार्टमेंट एंड बोर्ड
डिविजनल कमिश्नर : पावर, फंक्शन एंड पोजिशन
सेमेस्टर 5
रूरल-अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन
नियरबाए गवर्नमेंट : इवेलुएशन, मीनिंग, फीचर एंड सिग्निफिकेंट
73वां एंड 74वां कांस्टीट्यूशनल अमेंडमेंट एक्ट
पंचायती राज इंस्टीट्यूशंस : कंपोजिशन एंड फंक्शन
सोर्सेस ऑफ इनकम ऑफ ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एंड जिला परिषद
रीजनल प्लैनिंग कमिटी : कंपोजिशन, फंक्शन एंड सिग्निफिकेंट
स्टेट फाइनेंस कमिशन
रूरल-अर्बन रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स
सेमेस्टर 6
डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन
इंर्पोटेंस एंड स्कोप आफ डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन
कांसेप्ट ऑफ वेलफेयर स्टेट
डायरेक्टिव प्रिंसिपल ऑफ स्टेट पॉलिसी, वेलफेयर स्टेट, एसोसिएशन ऑफ प्लानिंग एजेंसीज, प्लैनिंग कमिशन
नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल
स्टेट प्लैनिंग बोर्ड एंड डिपार्टमेंट
प्रिपरेशन ऑफ फाइव ईयर प्लान
सोशल वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेशन इन इंडिया : वूमेन एंड चिल्ड्रन
बैचलर ऑफ आर्ट्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कॉलेज और फीस
मिरांडा हाउस दिल्ली : 12,160 रुपए
प्रेसीडेंसी कॉलेज तमिलनाडु : 13,000 रुपए
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज तमिलनाडु : 18,719 रुपए
स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज तमिलनाडु : 10,200 रुपए
फर्ग्यूसन कॉलेज पुणे : 2,687 रुपए
लोरेटो कॉलेज कोलकाता : 11,217 रुपए
सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई : 14,740 रुपए
देशबंधु कॉलेज दिल्ली : 10,500 रुपए
रांची महिला कॉलेज रांची : 5,311 रुपए
ज्योति निवास कॉलेज बैंगलोर : 40,000 रुपए
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन रेगुलर और डिस्टेंस मोड
बीए कोर्स कई संस्थान डिस्टेंस मोड (ओपन स्कूल) कोर्स भई ऑफर करते हैं और रेगुलर भी छात्र अपनी इच्छा अनुसार कोर्स चुन सकते है कि वह रेगुलर पढ़ना चाहेंगे या डिस्टेंस मोड पर। इसके लिए छात्रों को देखना होगा की कौनसा संस्थान क्या कोर्स ऑफर कर रहा है। बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स संस्थान ऑफर कर रहै है तो आप इसे ओपन से भी कर सकते हैं। ओपन से कोर्स करने के लिए कक्षा 12वीं में छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
डिस्टेंस कॉलेज और उनकी फीस
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), दिल्ली : 9,000 रुपए
आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय 3 साल गुंटूर : 6,053 रुपए
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी 3 साल कोटा : 14,200 रुपए
डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग 3 साल दिल्ली : 3,630 रुपए
जॉब प्रोफाइल और इनकम
कॉर्पोरेट ऑपरेशन मैनेजर के पद पर आप 6 लाख सालाना कमा सकते हैं।
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर 5 लाख सालाना कमा सकते है।
बिजनेस कंसलटेंट के पद पर आप 4.5 लाख सालाना कमा सकते है।
पब्लिक रिलेशन एंड फंडरेजिंग मैनेजर के पद पर आप 4 लाख सालाना कमा सकते है।
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्कोप
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में बीए करने वाले छात्र चाहें तो इसके बाद नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और चाहें तो वह आगे की पढ़ाई के लिए भी जा सकते हैं।
एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
पीएडी इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
एमबीए