बैचलर आफ आर्ट्स साइकोलॉजी - बीए साइकोलॉजी कोर्स 3 साल का अंदरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की है। 3 साल कि अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। कक्षा 12वीं के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में छात्रों के पास होने के साथ कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंक लाने है। छात्र बीए साइकोलॉजी करने के बाद एमए साइकोलॉजी, एमबीए और एमबीए इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट कर सकते हैं। बीए साइकोलॉजी कोर्स के बहुत स्कोप आप सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी जा सकते है। बीए साइकोलॉजी करने के बाद छात्र साला 2 से 10 लाख तक कमा सकता है। स्कोप के साथ इस कोर्स में काफी हाई सैलरी भी है। आइए जाने कोर्स से जुड़ी और अन्य बाते।
बीए साइकोलॉजी योग्यता
बीए साइकोलॉजी करने के लिए छात्रों को कोर्स योग्यता जानना जरूरी है। ताकि वह आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकें।
बीए साइकोलॉजी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
12वीं में कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट मिल जाती है।
कक्षा 12वीं में इंग्लिश विषय होना आवश्यक।
ऊपर दी गई इन योग्यता के अनुसार छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
बीए साइकोलॉजी प्रवेश प्रक्रिया
बीए साइकोलॉजी 3 साल की अवधि का कोर्स है। जिसमें छात्र कक्षा 12वां के बाद दाखिला ले सकते है। छात्रों को कोर्स में दो तरह से दाखिला ले सकते हैं।
मेरिट बेस
मेरिट बेस पर दाखिला लेने के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए। तभी वह मेरिट बेस पर कोर्स में प्रवेश पा पाएंगे। जो कॉलेज मेरिट बेस पर प्रवेश देते हैं। वह एक कट ऑफ लिस्ट जारी करते हैं जिसमें छात्र अपने अंकों के आधार पर कोर्स और पसंद के कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।
प्रवेश परिक्षा (एंट्रेंस टेस्ट)
कई ऐसे संस्थान और कॉलेज है जो बीए साइकोलॉजी में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन करते है। इसके लिए छात्र के कक्षा 12वीं में कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। ताकि वह परीक्षा के लिए आवेदन कर सके।
प्रवेश परिक्षा पास हुए छात्रों को आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुलाया जाता है।
टॉप प्रवेश परीक्षा के नाम
डीयूईटी
बीएचयू
जेएमआई
जेएनयूईई
जेईटी
आईएमटी एनईएसटी
जेयू ईटी
सीयूईटी
आरयू ईटी
आईपीयू एसईटी
प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस
प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए छात्र पिछले कम से कम 5 साल के प्रश्न पत्र देख सकते हैं। इसके पैर्टन को समझ के तैयारी करना आसान हो जाता है। इसकी के साथ वह कुछ कॉमन विषयों पर ध्यान दें, जैसे-
मेंटल एबिलिटी
कंप्रिहेंसिव एबिलिटी
न्यूमेरिकल एबिलिटी
जनरल नॉलेज
इसी के साथ छात्र करंट अफेयर्स पर भी ध्यान जरूर दें। प्रवेश परीक्षा कुल 90 मिनट की होती है। कंहि कंहि ये 2 घंटे की भी होती है। ये परिक्षा के पैर्टन पर आधारित है।
बीए साइकोलॉजी कोर्स सिलेबस
3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्ट में बांटा गया है। छात्रों को इन तीन साल में प्रति वर्ष 2 सेमेस्टर की परीक्षा देनी है जिनका सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
सेंसरी प्रोसेस एंड परसेप्शन
गेस्टाल्ट थ्योरी ऑफ परसेप्शन
साइक्लोजिकल इफेक्ट ऑफ करलेशंस
इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी
डेटरटेनमेंट आफ अटेंशन
सेमेस्टर 2
इंट्रोडक्शन टो डेवलपमेंट साइकोलॉजी
चाइल्ड डेवलपमेंट
इंटेलिजेंस
मेमोरी एंड फॉरगेटिंग
हेरेडिटी एंड एनवायरमेंट
रिलेशन ऑफ साइकोलॉजी विद एजुकेशन
सेमेस्टर 3
सोशल साइकोलॉजी
सोशल इंटरेक्शन
पब्लिक ऑपिनियन एंड प्रोपेगेंडा
मेजरस ऑफ सेंट्रल टेंडेंसी
इंट्रोडक्शन टू इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी
प्रैक्टिकल
सेमेस्टर 4
इलेक्लिव
असेसमेंट ऑफ़ इंटेलिजेंस
फ्रिकवेंसी डिसटीब्यूशन
अटेंशन ऑप स्पैन
डिटरमिनेशन ऑप अबनॉर्मल बिहेवियर
सेमेस्टर 5
सेल्फ एंड साइकोएनालिसिस
अपट्यूड एंड पर्सनैलिटी टेस्ट
गाइडेंस एंड काउंसलिंग
स्पेशल एरिया ऑफ काउंसलिंग
मेथड ऑफ काउंसलिंग
सेमेस्टर 6
साइकोलॉजिकल टेस्ट
डेवलपमेंट साइकोलॉजी
नॉन-टेस्ट अप्रेजल टेक्निक
डाइवर्सिटी ऑफ मल्टीकल्चरलिज्म
इलेक्ट्रिक
बीए साइकोलॉजी टॉप कॉलेज और फीस : राज्य आधारित
बीए साइकोलॉजी टॉप कॉलेज आपके लिए राज्य के अनुसार बांटे है।
दिल्ली एनसीआर (NCR)
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (एलएसआर), नई दिल्ली : 17,890
जीसस एंड मैरी कॉलेज (जेएमसी), नई दिल्ली : 16,010 रुपए
गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली : 13,195 रुपए
इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन (आईपी), नई दिल्ली : 64,200 रुपए
कमला नेहरू कॉलेज (केएनसी), नई दिल्ली : 9,700 रुपए
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय- (जेएमआई), नई दिल्ली : 8,000 रुपए
शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर विमेन, नई दिल्ली : 17,440 रुपए
दौलत राम कॉलेज (डीआरसी), नई दिल्ली : 25,810 रुपए
केशव महाविद्यालय, नई दिल्ली : 9,336
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय - (इग्नू), नई दिल्ली : 4,600 रुपए
दौलत राम कॉलेज (डीआरसी), नई दिल्ली : 25,810 रुपए
उत्तर प्रदेश
नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, लखनऊ : 10,000 रुपए
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर : 57,143 रुपए
लखनऊ विश्वविद्यालय : 19,160 रुपए
अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ : 7,586 रुपए
नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ : 6,160 रुपए
पंडित पृथ्वी नाथ कॉलेज (पीपीएन), कानपुर : 5,970 रुपए
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (एमजीकेवीपी), वाराणसी : 2,060 रुपए
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमू), अलीगढ़ : 61,770 रुपए
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू), ग्रेटर नोएडा : 60,000 रुपए
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा : 128,000 रुपए
महाराष्ट्र
सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई : 6,537 रुपए
फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे : 9,355 रुपए
मिट कला, डिजाइन और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - (मिटादट), पुणे : 50,700 रुपए
के जे सोमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (केजेएसएसी, मुंबई : 8,795 रुपए
जय हिंद कॉलेज (जेएचसी), मुंबई : 5,730 रुपए
रामनारायण रुइया ऑटोनॉमस कॉलेज, मुंबई : 4,825 रुपए
किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज (केसी कॉलेज), मुंबई : 10,815 रुपए
सेंट एंड्रयूज कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई : 4,350 रुपए
सेंट मीरा कॉलेज फॉर गर्ल्स, पुणे : 19,350 रुपए
केलकर एजुकेशन ट्रस्ट के वी.जी. वेज़ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई : 6,166 रुपए
कर्नाटक
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर : 50,000 रुपए
क्रिस्टू जयंती कॉलेज (केजेसी), बैंगलोर : 70,000 रुपए
चाणक्य विश्वविद्यालय (सीयू), बैंगलोर : 60,000 रुपए
ज्योति निवास कॉलेज (जेएनसी), बैंगलोर : 20,492 रुपए
मेस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, बैंगलोर : 19,018 रुपए
एनएमकेआरवी कॉलेज फॉर विमेन, बैंगलोर : 240,000 रुपए
सेंट जोसेफ कॉलेज (एसजेसी), बैंगलोर : 28,800 रुपए
सेंट एलॉयसियस कॉलेज, मैंगलोर : 31,250 रुपए
जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर : 130,000 रुपए
एम्स संस्थान, बैंगलोर : 190,000 रुपए
बिहार
इंडियन एकेडमी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बैंगलोर : 6,257
पटना महिला कॉलेज, पटना : 31,150 रुपए
पटना विश्वविद्यालय, पटना : 1,940 रुपए
पटना कॉलेज, पटना : 1,858 रुपए
नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय, पटना : 2,400 रुपए
गया कॉलेज, गया : 1,390 रुपए
टी.एन.बी. कॉलेज, भागलपुर : 1,130 रुपए
मालतीधारी कॉलेज, पटना : 7,000 रुपए
मगध विश्वविद्यालय, गया : 6,193 रुपए
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, गया : 2,524 रुपए
गुजरात
सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद : 8,010 रुपए
श्री एच.के. आर्ट्स कॉलेज, अहमदाबाद : 2,200 रुपए
कर्णावती विश्वविद्यालय, गांधी नगर : 190,000 रुपए
एलडी आर्ट्स कॉलेज, अहमदाबाद : 1,085 रुपए
महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा, वडोदरा : 7,740
क्राइस्ट कॉलेज, राजकोट : 25,780
अहमदाबाद विश्वविद्यालय, अहमदाबाद : 270,000
राय विश्वविद्यालय, अहमदाबाद : 60,600
पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय, गांधी नगर : 249,000
ऑरो यूनिवर्सिटी, सूरत : 1,65,000
बीए साइकोलॉजी के बाद कोर्स
छात्र बीए साइकोलॉजी के बाद और भी कोर्स कर सकते है। ताकि वह किसी एक क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कर सकें। बीए साइकोलॉजी के बाद कोर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
1. पीजी डिप्लोमा इन काउंसलिंग साइकोलॉजी
2. पीजी डिप्लोमा इन क्लिनिकल साइकोलॉजी
3. पीजी डिप्लोमा इन मेंटल हेल्थ काउंसलिंग
4. पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी
5. एमए साइकोलॉजी
6. अप्लाइड साइकोलॉजी
7. डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन साइकोलॉजी
8. डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन स्ट्रेस एनालिसिस
9. सर्टिफिकेट कोर्स इन चाइल्ड साइकोलॉजी
10. सर्टिफिकेट कोर्स इन अप्लाइड साइकोलॉजी
11. सर्टिफिकेट कोर्स इन स्कूल काउंसिल
बीए साइकोलॉजी के बाद जॉब और इनकम
करियर काउंसलर के तौर पर आप 2.5 लाख से 3 लाख तक सालाना कमा सकते है।
सोशल वर्कर के तौर पर आप 1.2 लाख से 6.3 लाख तक सालाना कमा सकते है।
टीचर के तौर पर आप 3 लाख से 6 लाख तक सालाना कमा सकते है।
रिक्रूटर के तौर पर आप 2 लाख से 10 लाख तक सालाना कमा सकते है।
एडवरटाइजिंग एजेंट के तौर पर आप 5 लाख से 6 लाख तक सालाना कमा सकते है।
सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर आप 2 लाख से 6 लाख तक सालाना कमा सकते है।
टॉप भर्तिकर्ता
मेदांता
अपोलो हॉस्पिटल
फोर्टिस
कोलंबिया एशिया
केयर हॉस्पिटल
मैक्स इंश्योरेंस।