कक्षा 12वीं के बाद छात्र अक्सर ही आगे के अपने भविष्य को लेकर काफि चिंतित रहते हैं। वह हमेशा इस दुविधा में रहते हैं कि वह क्या करें और क्या न करें। ऐसे में छात्रों के लिए बैचलर ऑफ आर्ट्स फिलॉसफी- बीए फिलॉसफी एक अच्छा कोर्स है। बीए फिलॉसफी एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। ये 3 साल की अवधि वाला कोर्स है। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं पास करके कर सकते हैं। बीए फिलॉसफी एक बेहतरीन कोर्स है। छात्रों के पास कोर्स करने के बाद कई करियर ऑप्शन है और आगे की पढ़ाई के लिए भी उनके पास कई ऑप्शन है। इस कोर्स की फीस 5 हजार से शुरू होकर 1.50 लाख तक जा सकती है। बीए फिलॉसफी कोर्स पूरा करने के बाद छात्र आराम से 1.6 लाख से 10 लाख रुपए तक से कमा सकते हैं। बीए फिलॉसफी करने के बाद छात्रों को कई क्षेत्रों मे नौकरी के अवसर होते हैं। कोई भी कोर्स करने से पहले छात्रों को ये जानना जरूरी है कि उस कोर्स की योग्यता क्या है और कोर्स के क्या करियर ऑप्शन। बीए फिलॉसफी कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी हम आपके साथ साझा करने वाले है।
बीए फिलॉसफी योग्यता
बीए फिलॉसफी कोर्स की योग्यता के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास करनी जरूरी है।
12वीं में छात्रों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट मिलती है।
मेरिट बेस पर दाखिले के लिए छात्रओं को 12वीं में अच्छे अंक लाने होंगे।
बीए फिलॉसफी प्रवेश प्रक्रिया
छात्र बीए फिलॉसफी में दो तरह से दाखिला ले सकते हैं। एक मेरिट बेस पर दूसरा एंट्रेंस बेस पर यानी प्रवेश परिक्षा।
मेरिट बेस पर दाखिला लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाने होंगे ताकि कॉलेज द्वारा जारी की गई कट ऑफ के माध्यम से आप अपने पसंद के कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे।
प्रवेश परिक्षा के माध्यम से पसंद के कॉलेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह योग्य माने जाएंगे। अपने पसंद के कॉलेज में दाखिले के लिए छात्र को प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होगी। उकी के आधार पर वह कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे।
प्रवेश परीक्षा के बाद से आगे की प्रक्रिया के लिए संस्थान छात्रों को शॉर्टलिस्ट करके आगे की प्रक्रिया पूरी करेने के बुलाता है।
टॉप प्रवेश परीक्षा के नाम
जीएटीए
एमयूईई
पीयीईई
सीयूईटी
एनपीएटी
बीएचयू यूईटी
टीईएसएस बीएटी
जेएनयूईई
बीए फिलॉसफी सिलेबस
बीए फिलॉसफी 3 साल का कोर्स है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जो इस प्राकार है।
सेमेस्टर 1
लॉजिक
बेसिक लॉजिकल कांसेप्ट
ट्रेडीशनल लॉजिक
सिंबॉलिक लॉजिक
इनफॉर्मल फेलिसिस
सेमेस्टर 2
एथिक्स
फंडामेंटल क्वेश्चन ऑफ एथिक्स
वर्चु एथिक्स- एरिस्टोटल
निष्कामा कर्मा- भगवत गीता
नॉनवॉयलेंस- एमके गांधी
सेमेस्टर 3
इंडियन फिलॉसफी
इंडक्टिव लॉजिक
लॉजिक
थ्योरी ऑफ कॉजेशन
थ्योरी ऑफ रियलिटी
सेमेस्टर 4
वेस्टर्न फिलॉसफी
प्लेटो नॉलेज एंड ओपिनियन
स्पिनोजा- सब्सटेंस
लैबिनेट्ज- थ्योरी ऑफ मोंडाज
हुमे- थ्योरी ऑफ कॉजेशन
सेमेस्टर 5
इंडियन लॉजिक एंड एपिस्तेमोलॉजी
फिलॉसफी ऑफ लैंग्वेज एपिस्तेमोलॉजी एंड मेटाफिजिक्स वेस्टर्न
एथिक्स एंड फिलॉसफी ऑफ रिलीजन
ऑप्शनल पेपर
कर्मा एंड रीबर्थ
सेमेस्टर 6
वेदिक सिस्टम ऑफ वैल्यू
कांसेप्ट ऑफ मैन एंड ह्यूमैनिटी
पुरुषार्थ
नेचर ऑफ स्वधर्म
वर्णाश्रम धर्म
बीए फिलॉसफी कॉलेज और फीस
हंस राज कॉलेज नई दिल्ली : 18,895 रुपए
फर्ग्यूसन कॉलेज पुणे : 2,000 रुपए
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बंगलौर : 22,500 रुपए
जय हिंद कॉलेज मुंबई : 6,000 रुपए
निज़ाम कॉलेज हैदराबाद : 5,000 रुपए
क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर : 3,380 रुपए
लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ : 10,500 रुपए
महाराजा कॉलेज एर्नाकुलम : 2,500 रुपए
कमला नेहरू कॉलेज नई दिल्ली : 10,000 रुपए
दिल्ली विश्वविद्यालय के ज्यादातर कॉलेज बीए फिलॉसफी कोर्स ऑफर करते हैं। जिनकी फीस 10 से 40 हजार तक हो सकती है।
सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट संस्थान की फीस अधिक होती है। कॉलेज और विश्वविद्यालय की फीस उनकी रैंक पर भी आधारित होती है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपने पसंद के कॉलेज की फीस आदि ठीक से जांच लें।
बीए फिलॉसफी स्कोप
बीए फिलॉसफी कोर्स में छात्रों के पास कई स्कोप होते है। छात्र चांहे तो वह नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर अपनी आगे की पढ़ाई से लिए भी जा सकते हैं। बीए फिलॉसफी पूरा करने के बाद छात्र नीचे दिए गए कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एमए फिलॉसफी
बीएड (टीजीटी और पीजीटी टीचर के लिए)
एमए इंग्लिश
एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्सेज
एमबीए इन मार्केटिंग
पीएचडी
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
एचआर एग्जीक्यूटिव के तौर पर छात्र 2 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर छात्र 3 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
पीआर एग्जीक्यूटिव के तौर पर छात्र 2.9 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
स्कूल टीचर के तौर पर छात्र 2 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
स्टूडेंट काउंसलर के तौर पर छात्र 2.5 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
जर्नलिस्ट के तौर पर छात्र 2.5 से 3 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
सोशल वर्कर के तौर पर छात्र 2.5 से 3 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।